Payza Kya Hai, Payza Par Account Kaise Banaye, Payza एक Online Payment Processor है. अगर आप का कोई ऑनलाइन Business है या आप किसी वेबसाइट से ऑनलाइन पैसे कामा रहे हो या कमाना चाहते हो तो उस पैसे को अपने बैंक Account में ट्रान्सफर करने के लिये आप के पास Payza Account होना बहुत जरूरी है। क्युकी बहुत सी वेबसाइट कंपनी ऐसी होती है जिनके द्वारा कमाये हुए पैसे को हम सीधे अपने बैंक Account ट्रान्सफर नहीं कर सकते, इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Payza Kya Hai Aur Payza Account Kaise Banaye? की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं।
चलिए शुरू करते हैं What is payza? How to Create a Payza Account इसलिए आप Payza Kya Hai Aur Payza Account Kaise Banaye? full guide in Hindi पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यान से पढ़ें जिस कंपनी से ऑनलाइन कमाए हुए पैसे को हम डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते।
उस Money को पहले हमे Payza Account या Paypal Account में लेना पड़ता है. फिर उके बाद USD Mony को हम Rs यानि इंडिया रूपये में कन्वर्ट कर अपने बैंक Account में ट्रान्सफर कर सकते है Paypal Kya Hai Paypal Account Kaise Banaye इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं।
Payza Kya Hai, Aur Payza Account Kyu Banaye?
Payza एक ऑनलाइन International बैंक हो जो Money Send और Receive करने का काम करती. Payza Paypal की तरह ही काम करता है, परन्तु कई वेबसाइट कंपनी इंडिया के लिये Paypal को स्पॉट नहीं करती है, इसलिए हमारे पास Payza Account होना बहुत जरूरी है अपनी ऑनलाइन की हुई कमाये को अपने बैंक Account में ट्रान्सफर करने के लिये Payza Account बहुत जरूरी है।
Payza के द्वारा हम एक कंट्री से दूसरी कंट्री में मनी ट्रान्सफर कर सकते है. Payza के द्वारा हम USD मनी को Rs यानि इंडिया रूपये में बदल के अपने बैंक Account में ट्रान्सफर कर सकते है.और Payza के द्वारा हम RS को USD में कन्वर्ट करके दुसरे कंट्री में भेज सकते है, अब आप समझ गए होंगे Payza Kya Ha और Payza Account बनाना क्यों जरूरी है आइये अभी जानते है Payza Account कैसे बनाये।
आप यह भी पढ़े:
- Paypal Kya Hai Paypal Account Kaise Banaye
- Microsoft Account Kaise Banaye Create a Microsoft Account
- Email Id Kaise Banaye? How to create email id?
Payza Account Kaise Banaye
Payza account बनाना बहुत ही सरल है इसके लिये आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1. सबसे पहले आप payza.com/ पर जाये।
स्टेप 2. Sign Up पर क्लिक करे।
स्टेप 3. Sign Up पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज ओपन होगा उसमे, अपना Country select करे, Personal या Business सेलेक्ट करे।
स्टेप 4. अब फिर एक न्यू पेज ओपन होगा उसमे, इसमें निम्न जानकारी भरे।
- Salutation में आप पुरुष हो तो Mr सेलेक्ट करे और महिला हो तो Mrs सेलेक्ट करे।
- First Name में अपना पहला नाम लिखे।
- Last Name में अपना लास्ट का नाम लिखे।
- Email Address में अपना ईमेल id डाले.अगर आप के पास Email id नहीं है तो Email Id Kaise Bnanaye आप ये पोस्ट पढ़ के बना सकते हो।
- Password इसमें आप को पासवर्ड डालना है.पासवर्ड स्ट्रोंग डाले जिसमे ABab321#$ सामिल हो।
- Get Started और लास्ट में Get Started पर क्लिक करे।
स्टेप 5. अब आप के Email एक ईमेल आया है अपना Email ओपन करके Payza account को वेरीफाई करे, वेरीफाई करने के बाद आप का Payza account बन जायेगा और आप अपने Payza account में पहुच जाओगे।
स्टेप 6. अब आप को अपना Profile कम्पलीट करना है लेफ्ट साइड में Complete Profile Setup पर क्लिक करे।
स्टेप 7. Your Industry सेलेक्ट करे Your Job सेलेट करे इसमें आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हो और फिर Save And Continue पर क्लिक करे।
स्टेप 8. अब अगला पेज खुलेगा उसमे अपना पर्सनल डिटेल्स डालना है फिर Save And Continue क्लिक करे।
स्टेप 9. अगले स्टेप में आप को अपना मोबाइल नंबर डालना है मोबाइल नंबर डालके Save Continue पर क्लिक करे।
स्टेप 10. अगले स्टेप में आप को एक Question पूछा जायेगा उसको याद रखे क्यों की ये Question जब आप अपने Payza Account में लॉग इन करते हो उस टाइम आप से पूछा जा सकता है, उसके बाद अपना Date Of Birth और Pin डाले ये पिन भी आप को याद रखना है, क्युकी जब आप Payza से Withdraw करोगे उस टाइम आप को पिन डालना पड़ेगा और फिर लास्ट में Save And Finish पर क्लिक करदे.अब आपके पास Successfully का मेसेज आ जायेगा।
Payza Account Ko Verify Kaise Kare
अपना Profile Complete करने के बाद आप को Payza Account को वेरीफाई करना होता है.तभी आप अपने पैसे को अपने बैंक account में ट्रान्सफर कर पाएंगे Payza account को वेरीफाई करने के लिये आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1. Verify Your Account पर क्लिक करे।
स्टेप 2. अब Document Validation पर क्लिक करे ।
स्टेप 3. अब इसमें आप को अपना Document अपलोड करना है Photo Id इसमें अगर आप के पास Pan Card है तो Pan Card को टिक मार्क करे, फिर अपना Pan Card नम्बर डाले और फिर Upload बटन पर क्लिक करके Pan कार्ड का फोटो अपलोड करे।
Proof Of Address में आप Bank Statement.Phone Bill.Electricity Bill.Ration Card इनमे से जो भी आप के पास हो उस में एक को टिक मार्क करे फिर Upload पर क्लिक करके उसका फोटो अपलोड करे।
स्टेप 4. अब Next पर क्लिक करे Next बटन कर क्लिक करने के बाद आपने जो डॉक्यूमेंट अपलोड किया है उसका फोटो आप को दिखाई देगा अगर सही है तो फिर Send Button पर क्लिक करे.अब आप को Thanks For Submitting का मेसेज दिखाई देगा, Congratulation अब आपने सफलता पूर्वक अपना Payza Account Verify कर लिया है।
उम्मीद करते हैं Payza kya hai, Payza account kaise banaye Payza account ko verify kaise kare की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी Payza Kya Hai Aur Payza Account Kaise Banaye? पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।