Paypal क्या है और Paypal अकाउंट कैसे बनाएं

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आप को बताने वाले है Paypal क्या है, और Paypal पर अपना खाता कैसे खोले, यह एक Website है, जिसके द्वारा हम Online Payment Send और Received कर सकते है और ये 1998 में लोंच हुई थी।

अगर आप एक ब्लॉगर है या ऑनलाइन आप का कोई Business है, तो आप को Paypal Account जरुर बनाना चाहिए. क्युकी ज्यादातर Website Paypal के द्वारा ही पेमेंट करती है। Paypal से आप किसी भी कंट्री से पैसे Received और Send कर सकते हो। Paypal से पेमेंट करने पर आप को अपनी की पर्सनल Information शेयर नही करना पड़ेगा, आपको केवल अपना Paypal Email Id ही देना पड़ेगा, पेपल अकाउंट बनाने के लिए आप के पास क्या क्या होना  जरूरी है।

Paypal Account बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

Paypal क्या है और Paypal अकाउंट कैसे बनाएं
  • आप का मोबाइल नंबर.
  • Email id
  • Bank account.
  • Pan Card.
  • Credit Card या Debit Card.
  • आप का Address.

चलिए अभी आप को ये तो पता चल गया Paypal क्या होता है, Paypal Account क्या काम आता है और Paypal Account बनाने के लिए किन किन चीजो की जरूरत पडती है, अब सिख लेते है Paypal  Account कैसे बनाया जाता है

Paypal अकाउंट कैसे बनाएं?

स्टेप 1: सबसे पहले आप paypal पर जाये।

स्टेप 2: अब Sign up पर क्लिक करे।

Paypal क्या है और Paypal अकाउंट कैसे बनाएं 1

स्टेप 3: अब एक पेज खुलेगा उसमें आपको Individual Account को टिक मार्क करके NEXT बटन पर क्लिक कर देना है।

Paypal क्या है और Paypal अकाउंट कैसे बनाएं 2

स्टेप 4: अगले पेज में आपको कंट्री कोड के साथ में अपना मोबाइल नंबर डालकर NEXT बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: उसके बाद आपके द्वारा टाइप किए गए नंबर पर 6 अंकों का one time password भेजा जाएगा, वह टाइप करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Paypal क्या है और Paypal अकाउंट कैसे बनाएं 3

स्टेप 6: अब एक फॉर्म खुलेगा उसमे, अपना Email id डाले, पासवर्ड डाले, फिर NEXT बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 7: फिर एक और फॉर्म आप के सामने ओपन होगा इसको सही से भरे, ध्यान रहे Paypal यूजर नाम अपने Pan Card के नाम पर होना चाहिय, अगर आप के पास Pan Card नही है तो आप अपने पार्टनर के नाम पर बना सकते हो, लेकिन उसके पास भी Pan Card होना चाहिए।

Paypal क्या है और Paypal अकाउंट कैसे बनाएं 4
  1. कंट्री चुने
  2. अपना फर्स्ट नाम डाले
  3. मिडिल नाम डाले
  4. लास्ट नाम डाले
  5. अपना  जन्म तिथि डाले
  6. Nationality में अपना कंट्री सलेक्ट करे
  7. Address Line1 में अपना Address डाले
  8. Address line 2 में Address डाले
  9. Town City डाले
  10. अपना State सलेक्ट करे
  11. अपना पिन कोड डाले
  12. अपना मोबाइल नम्बर डाले
  13. फिर activate one touch वाले बॉक्स को टिक मार्क करके Agree And Create Account पर क्लिक करे, अगर आपके सामने कोड डालने का Option आये तो कोड डाले फिर Continue पर क्लिक करे।

स्टेप 8: अब फिर से आप के सामने एक फॉर्म ओपन हो उसमे आप को अपना  क्रेडिट Card या Debit Card की डिटेल डालनी है, अगर आपके पास नही तो आप अभी इसको छोड़ सकते हो I’ll’ link my credit card leter पर क्लिक करे।

स्टेप 9: Goto The Account पे क्लिक करे, अब आपका Paypal Account बन गया है, फिर Paypal की तरफ से आपके Email पर एक इमेल आयेगा, अपनी ईमेल आईडी ओपन करके वेरीफाई करें।

Paypal अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें?

स्टेप 10: अपना Email ओपन करे, Verify Link पर क्लिक करे, अब आप का Email वेरीफाई हो गया है।

स्टेप 11: अब अपना पासवर्ड डाले और Login पर क्लिक करे।

स्टेप 12: अब Paypal आपको अपने Account की Security के लिए Question पूछेगा, उनका Ansewr दे, ध्यान रखे , आपने कौन से प्रश्न का क्या उत्तर दिया है, क्युकी Paypal अकाउंट में Login करते समय आपसे उस प्रश्न के उत्तर पूछे जा सकते हैं।

स्टेप 13: अब अगले पेज में अपने Bank Account की डिटेल डाले, Bank Account डिटेल डालने के बाद Paypal आप के Bank Account  24 घटे या 2 -3 दिन में में 2 छोटे छोटे डिपोजिट करेगा, जेसे 1,50 या 1 Rs आपको अपने Paypal Account में जाके उन दोनों डिपोजिट को सही से वापस करना है, यानि जितना पैसे आया है उतना ही ठीक तरह से चेक करके डालना है, डालने के बाद आपका Paypal वेरीफाई हो जायेगा।

I Hope अब आप समझ गये है Paypal Kya क्या है और इस पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं, पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में Facebook, Twitter, Google Plus पर शेयर करना ना भूले।

Previous articleBreadfruit: ब्रेडफ्रूट खाने के फायदे और नुकसान
Next articleएक्की खाने के फायदे और नुकसान
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT