Online Photo Image Ka Size Kam Change Ya Compress Kaise Kare 2024

online Photo image Ka Size Kam Change Ya Compress Kaise Kare. अगर आपके पास बहुत बड़ी साइज का फोटो है और आप बिना क्वालिटी खराब किए बिना उसका के kb कम करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए हैं। इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन किसी भी फोटो या इमेज की गुणवत्ता खराब किए बिना साइज कम कैसे करें तरीका बताने जा रहा हूं।

जब भी हम मोबाइल के कैमरे से कोई भी फोटो खींचते हैं तो उसका साइज 2 – 3 MBके लगभग रहता है औरफोटो को हम अगर ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड करते हैं तो वह फोटो अपलोड नहीं हो पाता है, क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म में उपयोग करने के लिए फोटो का साइज कम होना चाहिए।

इसी प्रकार अगर आप एक Blogger हैं तो अपने ब्लॉग में एक इमेज तो जरूर यूज करते होंगे और करना भी चाहिए क्योंकि फोटो से हमारेका ब्लॉग का लुक भी बेहतर हो जाता है और यह ब्लॉग के SEO के लिए भी बहुत ही जरूरी है, कभी कभी हमारे ब्लॉग की इमेज भी गूगल में इंडेक्स हो जाती है जिसके कारण उस इमेज से भी हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है।

यह भी पढ़े: 4K Free Video Downloader | All Video MP3 Downloader Site

online Photo image का Size कम क्यों करे?

Online Photo Image Ka Size Kam Change Ya Compress Kaise Kare

हमें इमेज का साइज कम कर के अपने ब्लॉग पर अपलोड करना चाहिए ताकि हमारे ब्लॉग की स्पीड बनी रहे और कोई भी हमारे ब्लॉग को ओपन करें तो बहुत ही जल्दी ओपन हो जाए, क्योंकि विजिटर उसी ब्लॉग को ज्यादा पसंद करते हैं जो ओपन होने में बहुत ही कम समय लेता है।

गूगल ने भी है स्पष्ट कह दिया है, जिस ब्लॉग का लोडिंग स्पीड बहुत कम होगा उसको उसी हिसाब से रैंकिंग दिया जाएगा, इसलिए हम ब्लॉग पर जो भी इमेज यूज़ करें, उसका साइज कम करके यानी Compress करके यूज करना चाहिए।

वैसे इमेज का kb आप साइज कम कर के भी कर सकते हो, मान लीजिए आप की इमेज का साइज 700 * 500 है और उसका kb 500  है तो उस इमेज को आप 500 * 300 का बना कर उसका kb कम कर सकते हो, लेकिन यहां मैं आपको साइज कम किए बिना इमेज का kb कम करने का तरीका बताने जा रहा हूं।

अगर आपको Adobe Photoshop की जानकारी है तो यह काम आप फोटोशॉप के द्वारा बहुत ही आसानी से कर सकते हो, लेकिन अगर आपको फोटोशॉप की बेसिक जानकारी नहीं है तो आप ऑनलाइन बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो या इमेज का साइज कम कर सकते हो बिना क्वालिटी खराब किए बिना।

कंप्यूटर में ऑनलाइन Photo Ya Image Ka Size Kam Kaise Kare इसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं इस पोस्ट को पढ़कर भी आप ऑफलाइन किसी भी फोटो का साइज कम कर सकते हो इसके लिए आपको एक software कंप्यूटर में डाउनलोड करना पड़ेगा लेकिन अगर आप कोई भी सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में डाउनलोड इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन बहुत ही आसानी से image compress करके उसका साइज कम कर सकते है।

आप इसे भी पढ़ें:

online Photo image Ka Size Kam Change Ya Compress Kaise Kare

फोटो को Compress करने के लिए ऑनलाइन भी बहुत सी टूल है लेकिन मैं आपको बहुत ही बढ़िया best image compressor tool के बारे में बताने जा रहा हूं इस tool के द्वारा आप बहुत ही आसानी से सिंपल स्टेप को फॉलो करके किसी भी इमेज का साइज कम कर सकते हो, इसके लिए आपको ज्यादा स्टेप फॉलो नहीं करने पड़ेंगे, सिर्फ आपको इमेज अपलोड करना है जिस इमेज को आप Compress करना चाहते हैं उसके बाद कंप्रेस बटन पर क्लिक करते ही उस इमेज का साइज कम हो जाएगा।

image ka size kam kaise kare, photo ka size kam kaise kare, photo image ka size change kaise kare, image compress kaise karen, photo ka size kam kaise kare YouTube इसके लिए आप निम्न इस टीम को फॉलो करें।

Photo का Size कम कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले https://compressnow.com/ पर विजिट करें।

स्टेप 2: अब upload images बटन पर क्लिक करके इमेज अपलोड करें जिस भी  इमेज का साइज आप कम करना चाहते हैं, इमेज अपलोड करने के बाद, compression level को आप घटा बढ़ा सकते हैं आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं, आप कितना इमेज को कंप्रेस करना चाहते हैं screenshot में आप देख सकते हैं मेरे द्वारा अपलोड की गई इमेज का साइज 190, 31 kb  है जो Compress करने पर 43.88 kb हो गई है।

स्टेप 3: अब compress now बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: Compress की गई इमेज को download करने के लिए कंप्रेस इमेज के नीचे download बटन पर क्लिक करके आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं, अब आप देख सकते हैं इमेज का kb  कितना ज्यादा कम हो गया है वह भी बिना क्वालिटी खराब किए बिना तो दोस्तों इस प्रकार से आप किसी भी इमेज फोटो का साइज कम कर सकते हो वह भी बिना क्वालिटी खराब किए बिना।

फोटो की साइज कम करने वाली वेबसाइट

दोस्तों इसके अलावा भी इंटरनेट पर फोटो की साइज कम करने वाली बहुत सी वेबसाइट है, लेकिन हम आपको कुछ चुनिंदा बेस्ट वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जिस पर विजिट करके भी आप अपनी फोटो की साइज को Reduce कर सक

ते हैं, नीचे दी गई वेबसाइट का नाम आप अपने ब्राउज़र में टाइप करके इन्हें ओपन कर सकते हैं ।

  • compressnow.com
  • tinyjpg.com
  • imagecompressor.com
  • tinypng.com
  • compressimae.toolur.com

फोटो की साइज कम करने वाला ऐप्स

यदि आपको दिन में बहुत सारी फोटो का साइज कम करना होता है, और यह काम आप अपने मोबाइल से करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में फोटो की साइज कम करने वाली ऐप्स डाउनलोड करके यह काम आसानी से कर सकते हैं, नीचे हम आपको बेस्ट फोटो साइज कम करने वाली वेबसाइट ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • QReduce Lite
  • Photo Compress & Resize
  • Image Compressor
  • Compress Image Size in kb & mb
  • Image Size Reducer

मोबाइल से फोटो का साइज कम कैसे करें?

मोबाइल से फोटो का साइज कम करने के लिए या तो आप अपने मोबाइल में फोटो का साइज कम करने वाली एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं, और आप एप्स को डाउनलोड नहीं करना चाहते तो ऊपर दी गई फोटो कंप्रेस वेबसाइट पर विजिट करके यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है. या फिर आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।

अपनी फोटो की साइज को Reduce कैसे करें वीडियो

यदि आप वीडियो के माध्यम से जानना चाहते हैं बिना फोटो की क्वालिटी खराब किए बिना, अपनी फोटो की साइज को Reduce कैसे करें, तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें जिसमें स्टेटवाइज बताया गया है।

उमीद करता हु अब आप सिख गए होंगे, photo ka size kam kaise kare, image ka size kam kaise kare, photo compress kaise kare, image compressor kaise kare, Bina quality kharab kiye Bina photo ka KB kam kaise kare, अगर इस पोस्ट से आपको कुछ हेल्प मिलती है तो online Photo image Ka Size Kam Change Ya Compress Kaise Kare पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि उनको भी पता चल सके फोटो का साइज कैसे कम किया जाता है।

Previous articleऑनलाइन मार्केटिंग ऑटोमेशन के फायदे और नुकसान
Next articleभाई-बहन के बंधन का जश्न मनाने के लिए 15 विचारशील रक्षाबंधन उपहार विचार
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।