आज की इस पोस्ट में आप को बताया जायेगा अपने New Blogger Blog Ki Basic Setting Kaise Kare अगर आपने अभी अभी न्यू ब्लॉग बनाया है तो उसकी Basic Settings ठीक तरीके से करना आप के लिए बहुत ही जरूरी है क्युकी ब्लॉग की Basic Setting से ही Search Engine हमारे ब्लॉग को crawl करके सर्च में दिखाता है. Blog बनाना बहुत आसन है, लेकिन ब्लॉग को Search Engine में रैंकिंग करना बहुत मुस्किल है, ब्लॉग को search engine में रैंक कराने के लिये बहुत मेहनत करनी पडती है, लेकिन सबसे पहला काम है अपने Blogger Blog Ki Basic Setting करना।
Blogger Blog Ki Basic Settings Kaise Kare Hindi
कुछ न्यू Blogger अपने ब्लॉग की Basic Setting सही तरीके से नहीं कर पाते है जिसके कारण उनका ब्लॉग, Search Engine में नहीं आ पाता है, अगर आपने भी अपने ब्लॉग की Basic Setting ठीक तरीके से नहीं की है तो इस पोस्ट को लास्ट तक ध्यान से रीड करे।
क्युकी इस पोस्ट में हम आप को बताने जा Blogger Blog Ki Basic Setting Kaise करे की पूरी जानकारी अगर मेरी इस पोस्ट को आप फॉलो करते हो तो आप का ब्लॉग Search Sngine में भी आयेगा जिससे आपके ब्लॉग की Search रैंकिंग भी इन्क्रेस होगी और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढेगा चलिए अभी आप को बताते है Blog Ki Basic Setting कैसे करते है।
Blog Ki Basic Settings Kaise Kare Hindi
Blogger ब्लॉग की Basic Settings करने के लिए आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉग इन करे।
स्टेप 2: Settings पर क्लिक करे।
स्टेप 3 अब सबसे उपर Basic आप्पशन में Basic Settings दिखाई देगा, उसमे निमं प्रकार से Settings करे।
Title
Edit पर क्लिक करे. फिर बॉक्स में अपने ब्लॉग का नाम टाइप करे और Save Changes पर क्लिक करके सेव करदे।
Description
इसमें में आप को अपने ब्लॉग के बारे में लिखना, किस टोपिक पर आप का ब्लॉग है. लेकिन ध्यान रखे 500 Characters से ज्यादा नहीं होने चाहिए, कम रहेगा तो चलेगा Save Changes पर क्लिक करदे।
Privacy
Visible to search engines इसको On करे, वेसे यह पहले से इनेबल रहता है।
Publishing
इसमें अपने ब्लॉग का address रहता है, यहा से आप Custom Domain Ad कर सकते हो.और subdomain है तो उसको भी आप change कर सकते हो, लेकिन इसको आप change ना करे, क्युकी change करने से आप ने जो पोस्ट शेयर की उस लिंक पर कोई क्लिक करेगा तो 404Not Found दिखायेगा.इसके लिए आप इसको ऐसे ही रहने दे।
Https
ये ब्लॉग की Security के लिए है इसको आप On करे, ताकी आपका ब्लॉग Https के साथ ओपन हो।
Permissions
इसमें एडमिन का नाम और Email id मिलेगा,इसके निचे Add Author पर क्लिक करने पर एक बॉक्स खुलेगा उसमे कोई भी Email डालके आप अपने ब्लॉग की authority दुसरे को दे सकते हो. यानि एडमिन बना सकते हो. अपने ब्लॉग को दूसरी Email id पर ट्रान्सफर कर सकते हो अपने ब्लॉग पर किसी दुसरे को पार्टनर बना सकते हो ताकि वो भी आपके ब्लॉग पर पोस्ट लिख सके।
Reader access
- इसमें आप को 3 Option मिलेंगे,
- Public इसको सलेक्ट करने पर आप के ब्लॉग को कोई भी देख सकता हो कोई भी रीड कर सकता है,
- Private इसको सलेक्ट करने पर आप के ब्लॉग को सिर्फ आप ही देख सकते हो और रीड कर सकते हो।
Private Only This Reader इसमें आप अपने हिसाब से ऐड कर सकते हो, कोन कोन आप के ब्लॉग को देखे और रीड करे, इन तीनो आप्शन में से आप Public सलेक्ट करे, फिर Save Changes पर क्लिक करे।
तो दोस्तों उमीद करता हु आपने अपने ब्लॉग की Basic Settings सही तरीके से कर लिया है, आज का मेरा पोस्ट New Blogger Blog Ki Basic Setting Kaise Kare Hindi आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा अपने विचारो से अवगत जरुर कराये।