Myspace.com भी Facebook की तरह है पॉपुलर सोशल वेबसाइट है जिसको जो 2003 में लांच किया गया था, इस वेबसाइट पर हम म्यूजिक, वीडियो, फोटो, Blog पोस्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा Myspace से High PR Dofollow Backlink भी बना सकते है क्योंकि इसका Domain Authority और Page Authority बहुत हाई है तो आज का हमारा टोपिक है Myspace से High PR Dofollow Backlink बनाने का तरीका सीखेंगे ।
बहुत कम वेबसाइट होती है जो हमें Dofollow Backlink देती है, परन्तु Myspace High Authority Website होने के साथ साथ हमे High PR Dofollow Backlink परदान करती है जो Search Engine में हमारे ब्लॉग की रैंकिंग को Improve में मदद करती है।
Myspace पर भी आप Facebook की तरह ही फ्रेंड्स बना सकते हो, ब्लॉगर राइटर, मॉडल्स एक्ट्रेस अलग अलग केटेगरी के आप अपने हिसाब से फ्रेंड बना सकते हो, तो आइए जानते हैं ।
Myspace से High-Quality Backlink बनाने के लिए सबसे पहले हमें Myspace.com पर आप अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा।
आप ये भी पढ़े
- Youtube Se Dofollow Backlink Kaise Banaye
- Microsoft site Se High Authority Dofollow Backlink Kaise Banaye
Myspace Par Account Kaise Banaye Sign Up Myspace
स्टेप 1: सबसे पहले आप Myspace.com पर जाये Go To Myspace.com
स्टेप 2: अब Sign Up पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब आप के सामने Sign up करने के लिए आप्शन आ जायेंगे Facebook, Twitter, Email आप किसी से भी Sign up कर सकते हो, लेकिन इस पोस्ट में आपको ईमेल ID के द्वारा अकाउंट बनाने के बारे में बताऊंगा तो आप ईमेल ID को सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: को को सेलेक्ट करने के बाद में आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, अब इस फोन में आप निम्न प्रकार से अपनी डिटेल भरें।
- अपना फुल नाम डालें।
- Genger सेलेक्ट करें Male या Female पुरुष या महिला
- अपना यूजर नाम डालें।
- स्ट्रांग पासवर्ड डालें।
- ईमेल ID डालें।
- डालate Of Birth डाले।
- I’m not a robot पर क्लिक करे।
- Terms of use agreement को तक मार्क करे।
- अब लास्ट में Create Account पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब अगले पेज में आपसे पूछा जाएगा आप किस प्रकार के लोगों से जुड़ना चाहते हो आप Blogger और Writer को टिक मार्क करें, फिर Take me to my profile पर क्लिक करे, Take me to my profile पर क्लिक करने के बाद Myspace.com पे आप Account बन जायेगा और आप की प्रोफाइल ओपने हो जाएगी।
अब बता आती है Myspace Se High Quality Dofollow कैसे बनाये, दोस्तों Myspace Se High PR Dofollow Backlink आप निम्न प्रकार से अपनी डिटेल भरे।
Myspace Se High PR Dofollow Backlink Kaise Bnaye, Make
Take me to my profile पर क्लिक करने के वाद आप की प्रोफाइल ओपने हो जाती है, अब इसमें जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है उस प्रकार से जानकारी भरें।
- About yourself: इसमें अपने बारे में लिखें इसमें आप अपने साइट का लिंक भी ऐड कर सकते हैं।
- Add your current location: इसमें कंट्री का नाम लिखें।
- Add your website: इसे मैं अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक डालें।
- Bio & Contact: इसमें अपने ब्लॉग्गिंग के बारे में डिटेल में बताएं आप क्या blog पर शेयर करते हैं।
- अपनी Profile के आइकॉन पर क्लिक करके Profile Image औए Profile Cover Image लगाये।
बधाई हो अब आपने Myspace Se High PR Dofollow Backlink प्राप्त कर ली है और इसका रिजल्ट कुछ ही दिनों में आपको देखने को मिलेगा,अब आप अपने ईमेल बॉक्स को चेक करें अगर उसमें Myspace की तरफ से ईमेल आया है तो उस पर क्लिक करके वेरीफाई करें
आप ये भी पढ़े
- Google Chrome Browser Ko Lock Kaise Kare
- Google Chrome Browser Me Close Tab Ko Restore Kaise Kare? 2 Method Hindi
- Google Chrome Browser Se Computer Ko Scan Karke Clean Kaise Kare.
Myspace पर अपने ब्लॉग पोस्ट की लिंक शेयर करने के लिए पोस्ट और पेंसिल जैसा आइकन बना हुआ है उस पर क्लिक करें और अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करें
उम्मीद करता हूं आज का मेरा पोस्ट Myspace Se High PR Dofollow Backlink Kaise Bnayeआपको पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों में इस पोस्ट को शेयर जरूर करें
अगर आप इसी प्रकार की अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlink बनाना चाहते हैऔर अभी तक आपने aaiyesikhe.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर ले ताकि हम जो भी न्यू पोस्ट डालें उसकी नोटिफिकेशन ईमेल ID के द्वारा आपको मिलती रहे, Subscribe करने के बाद अपना ईमेल ID ओपन करके उसे वेरीफाई करना ना भूलें वरना आपको न्यू पोस्ट की नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगी।