क्या आप भी Mp3 Song में खुद का फोटो लगाना चाहते हैं तो यहा हम किसी भी Mp3 गाने में Photo set करने का सरल उपाय बता रहे है आप किसी भी MP3 song, gana, music, audio में अपना खुद या किसी हीरो का फोटो सेट कर सकते हैं आप चाहे तो MP3 song पर अपना नाम भी ऐड कर सकते हैं।
अगर आप गाना सुनने के शौकीन है तो अक्सर आपने देखा होगा जब भी आप मीडिया प्लेयर में किसी भी MP3 गाने को ओपन करते हैं तो उसमें किसी का फोटो लगा हुआ होता है उस फोटो को हटाकर आप उसकी जगह अपना फोटो या कोई भी फोटो ऐड कर सकते हो इस पोस्ट में हम आपको music audio MP3 song में फोटो लगाने का सरल तरीका बताएँगे।
Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये?
MP3 सॉन्ग में फोटो लगाने के लिए हम आपको 2 तरीके बताने जा रहे हैं पहले आपको बताएंगे गाने पर फोटो लगाने वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके कंप्यूटर से सॉन्ग में फोटो कैसे लगाएं, फिर आपको बताएंगे फोटो लगाने वाला ऐप डाउनलोड करके मोबाइल से फोटो कैसे लगाते हैं, कंप्यूटर से गाने में फोटो सेट करने के लिए हम mp3tag सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेंगे।
MP3tag software के द्वारा हम किसी भी ऑडियो गाने पर अपना फोटो सेट कर सकते हैं टाइटल ऐड कर सकते हैं आर्टिस्ट का नाम चेंज कर सकते हैं एल्बम का नाम चेंज कर सकते हैं यानी MP3 सॉन्ग में अपना नाम ऐड कर सकते हैं।
गाने में अपनी फोटो लगाने के चरण
- MP3Tag डाउनलोड करें।
- ऐप को ओपन करें।
- फिर जिस भी song पर फोटो लगाना उस पर क्लिक करें।
- choice image पर क्लिक करना है।
- अपना फोटो को सेलेक्ट करे।
- अब ऊपर Save बटन पर क्लिक करें।
आगे जानकारी विस्तार से पढ़े:
मोबाइल से Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये
अब हम आपको किसी भी MP3 सॉन्ग में अपना खुद का फोटो लगाने के लिए 2 तरीके बता रहे हैं यदि आपके पास मोबाइल है आप अपने मोबाइल से फोटो लगाना चाहते हैं निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Star Music Tag Editor को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिए।
- अब ऐप को ओपन करें और जो भी परमिशन मांगे इसको Allow करें।
- अब आपके मोबाइल में जो भी सॉन्ग होंगे सब आपको दिखाई देंगे जिस पर फोटो लगाना उस पर क्लिक करें।
- अब choice image पर क्लिक करे और जो भी फोटो लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
- अब ऊपर की तरफ Save बटन पर क्लिक करें बधाई हो अब आपने सफलतापूर्वक MP3 Song में अपना फोटो लगा लिया है।
कंप्यूटर से Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये
स्टेप 1: सबसे पहले MP3Tag सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें।
स्टेप 2: डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
स्टेज 4: अब गाने पर फोटो लगाने के लिए File पर क्लिक करें, फिर add directory पर क्लिक करें, और जिस भी फोल्डर में MP3 सोंग ऑडियो है उस फोल्डर को सेलेक्ट करके ओपन करें।
स्टेप 5: अब सभी सॉन्ग को सेलेक्ट करें, फिर इसमें पहले से जो फोटो लगा हुआ है उस को रिमूव करने के लिए Remove TAG पर क्लिक करें, फिर Yes पर क्लिक करे, फिर पहले का फोटो डिलीट हो जायेगा।
स्टेप 6: अब Extended Tag पर क्लिक करे, फिर Add Cover पर क्लिक करके, अपनी फोटो सेलेक्ट करे और फिर Ok पर क्लिक करे।
स्टेप 7: अब SAVE करने के लिए ऊपर की तरफ Save Tag परक्लिक करे, congratulation अब आपके द्वारा ऐड की गई फोटो MP3 सोंग में ऐड हो गई है अब आप किसी भी गाने को प्ले करके देख सकते हैं।
Mp3 पर फोटो लगाने वाला ऐप डाउनलोड करें
वैसे तो ऊपर दी गई ऐप से आपका काम चल जाएगा, लेकिन आप जानना चाहते हैं mp3 पर फोटो लगाने वाला ऐप कौन कौन सा है, नीचे इन सभी की लिस्ट दी गई है, जो भी ऐप आपको डाउनलोड करना है उसके नाम पर क्लिक करके आप उसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
1. | FilmoraGo – Video Editor, Video Maker For YouTube |
2. | Scoompa Video – Slideshow Maker and Video Editor |
3. | VideoShow Video Editor, Video Maker, Photo Editor |
4. | VivaVideo – Video Editor&Maker |
5. | Pixgram- video photo slideshow |
Mp3 Song पर अपनी फोटो कैसे लगाये वीडियो देखें
यदि आपके समझ में नहीं आया है सोंग पर फोटो कैसे लगाते हैं, तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें जिसमें बहुत ही सरल तरीके से गाने पर फोटो लगाने का तरीका बताया गया है ।
आपने क्या सीखा
इस प्रकार से आप किसी भी MP3 सॉन्ग में अपने मनपसंद का फोटो लगा सकते हैं इस पोस्ट में हमने आपको MP3 Song पर अपना फोटो लगाने का सरल तरीका बताया है यदि आप कंप्यूटर से फोटो लगाना चाहते हैं तो Mp3Tag Software का उपयोग कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप Star Music Tag Editor का उपयोग कर सकते हैं।
उमीद करते हैं अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
आप ये भी पढ़े