Movie Download कहां से करें

आपको मालूम है Movie Download कहां से करें, इंटरनेट पैक सस्ता हो जाने के कारण बहुत से लोग ऑनलाइन मूवी देखना और डाउनलोड करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि online movie देखना सस्ता की पड़ जाता है और इससे समय की भी बचत हो जाती है दूसरी बात online movie हम कभी भी देख सकते हैं इसमें कोई भी पाबंदी नहीं है।

Movie Download कहां से करें

Movie Download कहां से करें
Movie Download कहां से करें

यदि आप ऑनलाइन मूवी देखते हैं और डाउनलोड करते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए आप कैसी वेबसाइट से मूवी डाउनलोड कर रहे हैं, क्या यह वेबसाइट illegal तो नहीं है क्योंकि इंडिया में बहुत सी ऐसी वेबसाइट जोर शोर से फैल रही है जो पाइरेटेड {Pirated} मूवी अपलोड करती है भारतीय कानून के तहत पाइरेटेड {Pirated} मूवी को अपलोड करना और डाउनलोड करना दोनों ही कानूनी जुर्म है यदि आप ऑनलाइन मूवी देखते हुए या डाउनलोड करते हुए पकड़े गए तो आप को जेल भी हो सकती है।

Pirated Version movie से Movie creator को बहुत नुकसान होता है, इसी वजह से भारत सरकार लगातार ऐसी वेबसाइट को Ban करती रहती है यही कारण होता है की ऐसी वेबसाइट आज ओपन हो रही है तो कल आप उसको ओपन करेंगे तो वह ओपन नहीं होगी क्योंकि ऐसी वेबसाइट को भारत सरकार द्वारा Ban कर दिया जाता है।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा फिर Movie Download कहां से करें और online Movie कहां से देखें तो हम आपको 10 Best Movie Site के बारे में बता रहे हैं जिस पर ऑनलाइन मूवी देखना बिल्कुल legal है यहां पर आपको online Movie देखने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होगी आप चाहें तो इन Movie Download भी कर सकते हैं।

10 Best Sites Online Movie देखने और Download करने के लिए

हम आपको 10 बेस्ट मूवी डाउनलोड वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जहां से आप ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं वैसे यह वेबसाइट मूवी डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देती है लेकिन किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट और अप्लीकेशन की मदद से इन मूवी को डाउनलोड भी किया जा सकता है चलिए जान लेते हैं ऑनलाइन मूवी देखने की legal वेबसाइट कौनसी-कौनसी है।

YouTube

YouTube विश्व का सबसे बड़ा वीडियो सर्च इंजन है यहां पर आपको सभी प्रकार के वीडियो ऑनलाइन देखने के लिए मिल जाएंगे आप अपने मनपसंद का किसी भी वीडियो या मूवी को सर्च करके ऑनलाइन देख सकते हैं वैसे यूट्यूब अपने वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं देता है।

लेकिन थर्ड पार्टी एप्लीकेशन और वेबसाइट की मदद से यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते हैं आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में यूट्यूब के किसी भी मूवी वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए सेव कर सकते हैं और जब आपको टाइम मिले आप उसको देख सकते हैं।

Hotstar

ऑनलाइन मूवी देखने के लिए यूट्यूब के बाद हॉटस्टार का नाम आता है यहां पर आपको Bollywood movies free में देखने के लिए मिल जाएंगी लेकिन कुछ मूवी ऐसी भी है जिसको देखने के लिए आपको Premium subscription लेना पड़ेगा।

आप ₹ 999 वर्ष के लिए या फिर ₹199 महीने के लिए subscription ले सकते हैं उसके बाद आप किसी भी मूवी को ऑनलाइन फ्री में देख सकते हैं, हॉटस्टार पर आपको ऑनलाइन मूवी देखने के लिए कोई भी अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है आप बिना अकाउंट बनाएं ऑनलाइन फ्री में मूवी देख सकते हैं।

मूवी देखने के अलावा आप इस वेबसाइट से बहुत से पॉपुलर टीवी चैनल भी देख सकते हैं, हॉटस्टार पर आप 9 भाषाओं में मूवी टीवी चैनल देख सकते हैं जैसे हिंदी, बंगाली, तेलुगु, मलयालम, तमिल, मराठी, हिंदी, कनाडा, गुजराती।

hotstar पर movies का Largest Collection है जहां पर आप online movie free में देख सकते हैं यूट्यूब की तरह hotstar पर भी वीडियो मूवी डाउनलोड करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में कोई भी काम मुश्किल नहीं है आप hotstar के मूवी वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या आपने इसे पढ़ा: Hotstar Video Movie Computer Me Kaise Download Kare?

Netflix

Netflix एक popular movie website है लेकिन यह वेबसाइट फ्री नहीं है इस वेबसाइट पर आपको high quality Indian movie देखने के लिए मिलेगी online free movie देखने के लिए आप एक मंथ के लिए free trial subscription ले सकते हैं।

उसके बाद अगर आपको पसंद आए तो आप इसका subscription पैक ले सकते हैं इनके subscription पैक अलग अलग है जैसे 500 रुपए पर मंथ, 650 रुपए पर मंथ, 800 रुपए पर मंथ लेकिन यहां पर आपको उच्च गुणवत्ता की सामग्री देखने के लिए मिलेंगे।

SonyLiv

SonyLiv पर आपको मूवी का Largest Collection देखने को मिलेगा यह वेबसाइट सोनी कंपनी की है सोनी कंपनी के बहुत से टीवी चैनल भी है, इनके टीवी चैनल के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे।

इस वेबसाइट पर भी आप ऑनलाइन फ्री में मूवी देख सकते हैं ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स बना हुआ है जहां पर आप मूवी का नाम टाइप करके उसको सर्च कर सकते हैं और उसे देख सकते हैं लेकिन बहुत सी ऐसी मूवी भी है जिसको ऑनलाइन देखने के लिए आपको subscription लेना पड़ेगा।

मूवी देखने के लिए इसमें अलग-अलग बहुत सी कैटेगरी बनी हुई है आप अपने मनपसंद की कैटेगरी को सेलेक्ट करके अपने मनपसंद का मूवी ऑनलाइन देख सकते हैं, movie category के अंदर all movies, Hollywood Blockbusters Movies, drama Movies, action Movies, comedy Movies, romance Movies, Tamil Movies, Telugu Movies short film देखने के लिए मिलेगी।

Best Website Movie देखने और Download करने के लिए

Amazon Prime Video

Amazon Prime Video मूवी देखने के लिए बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है यहां पर ऑनलाइन मूवी देखने के लिए आप Amazon Prime 1 मंथ के लिए ₹129 में ले सकते हैं और 1 वर्ष के लिए ₹999 में ले सकते हैं उसके बाद आप ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं और अमाजोन से जो भी प्रोडक्ट मंगवाने उसकी डिलीवरी आपको फ्री मिलेगी यहां पर आपको हाई क्वालिटी कंटेंट देखने के लिए मिलेंगे।

YuppFlix

YuppFlix पर भी मूवी देखने का बहुत बड़ा संग्रह है इस वेबसाइट पर अगर आपको मूवी देखना है तो आपको ₹500 का प्लान लेना होगा लेकिन अगर आप इसको एक बार ट्राई करना चाहते हैं तो 14 दिन के लिए Free Trial ले सकते हैं YuppFlix से Live TV Channel वालों का है।

मूवी देखने के लिए इस वेबसाइट पर आप अपनी भाषा सेलेक्ट कर सकते हो जैसे Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada, Marathi, Bengali, Punjabi, Gujarati, uriya, English, Bhojpuri आप अपने मनपसंद की भाषा में मूवी देख सकते हो।

मूवी देखने के लिए इस वेबसाइट पर आपको पहले अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही आप online movie देख सकते हैं अकाउंट बनाने के बाद इस वेबसाइट पर आपको high quality content देखने के लिए मिलेगा।

Voot

Voot भी online movie देखने की best website है इस वेबसाइट पर भी आपको मूवी का बहुत बड़ा संग्रह देखने के लिए मिलता है इसमें मूवी देखने के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनी हुई है popular Hindi movies के अंदर आपको Bajirao Mastani, Drishyam, Khiladi 786, Queen, Cocktail, मूवी देखने के लिए मिल जाते हैं।

इसके अलावा popular kannada movies, popular Bengali, movies Telugu movie, kids movies देखने के लिए मिल जाते हैं मूवी के अलावा इसमें बहुत से टीवी शो चैनल भी आप ऑनलाइन देख सकते हैं।

टीवी चैनल के अलावा पॉपुलर न्यूज़ चैनल आपको यहां पर देखने के लिए मिलेगा जिसको भी आप ऑनलाइन देख सकते हैं, मूवी देखने के लिए यह बिल्कुल फ्री वेबसाइट है लेकिन इस वेबसाइट पर आपको पहले अपना अकाउंट बनाना होगा।

उसके बाद ही आप ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं तो एक बार आप इसको ट्राई जरूर करें Kannada movies, Bengali movies, Telugu movies, kids movies, TV channel, TV show ऑनलाइन देखने के लिए बेस्ट वेबसाइट है।

9xmovies: Download Bollywood, Hollywood Hindi Dubbed HD Movies Download Online

Zee5

हिंदी मूवी फ्री मैं देखने के लिए यह एक बेस्ट वेबसाइट है सबसे अच्छी बात यह है इस वेबसाइट पर आपको कोई भी अकाउंट बनाने की जरूरी नहीं है आप बिना अकाउंट बनाएं फ्री में ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं इस वेबसाइट पर आपको मूवी का बहुत बड़ा संग्रह देखने के लिए मिलेगा ।

कुछ मूवी जो फ्री नहीं है यदि आप इस वेबसाइट के सभी मूवी को देखना चाहते हैं तो आप को प्रीमियम प्लान लेना होगा, आप 49 रुपए से लेकर 999 रुपए तक का प्लान ले सकते हैं, यदि आप ऑनलाइन मूवी देखने का शौक रखते हैं तो प्रीमियम प्लान ले सकते हैं।

Android और iOS के लिए इसका मोबाइल ऐप भी है आप अपने मोबाइल में इन ऐप को इंस्टॉल करके भी ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं और Movie Download कर सकते हैं।

Bigflix

मूवी देखने के लिए यह भी एक बेस्ट वेबसाइट है यह वेबसाइट Reliance BIG Entertainment की तरफ से शुरू की गई है जहां पर आप फ्री में मूवी देख सकते हो लेकिन फ्री में देखने के लिए कुछ लिमिट है यदि आप मूवी देखने का शौक रखते हैं तो ₹50 मंथ के हिसाब से या फिर 1 साल के लिए ₹500 देकर इसका Premium subscription ले सकते हैं।

ऑनलाइन मूवी देखने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर आपको अपना फ्री अकाउंट बनाना है उसके बाद आप फ्री में ऑनलाइन मूवी देख सकते हैं।

Airtel Xstream

यह सर्विस मोबाइल नेटवर्क कंपनी एयरटेल द्वारा लांच की गई है जिओ के मार्केट में आने के बाद एयरटेल कंपनी अपने यूजर को लुभाने के लिए इस सर्विस को शुरू किया है जिसमें एयरटेल यूजर को फ्री में मूवी देखने के लिए Airtel Xstream के साथ-साथ 3 महीने के लिए Netflix दे रहा है।

यदि आप Airtel user हैं तो इस service के द्वारा फ्री में Premium content देख सकते हैं लेकिन यदि आप एयरटेल यूजर नहीं है तो आपको इसका प्लान बाय करना पड़ेगा।

हिंदी बॉलीवुड मूवी देखने के अलावा यहां पर आप बहुत से टीवी शो भी फ्री में देख सकते हैं यहां पर मूवी देखना बिल्कुल legal है आप बिना किसी चिंता फिकर के online फ्री में मूवी देख सकते है।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने आपको मूवी डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट और legal वेबसाइट के बारे में बताया है जहां पर आप online free movie देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए हैं मूवी डाउनलोड कहां से करना है और मूवी देखने की legal वेबसाइट कौन सी है।

Movie Download कहां से करें {10 Best Sites Online Movie देखने और Download करने के लिए} पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चले मूवी डाउनलोड कहां से करना है।

आप ये भी पढ़े

Previous articleSIM Lock क्या है – सिम कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे करे
Next articleBidvertiser क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।