Mobile VPN, Mobile VPN Download Kare {Mobile VPN Android}. VPN का Full Form होता है Virtual Private Network है जो Original IP Address को हाइड करता है और Original IP Address की जगह दूसरा IP Address Show करता है, जिससे यूजर की प्राइवेसी बनी रहती है।
VPN के द्वारा किसी भी वेबसाइट को कहीं का भी आईपी ऐड्रेस Show कराकर ओपन किया जा सकता है,बहुत सी वेबसाइट जिस कंट्री में ब्लॉक रहती है जिसको उस कंट्री में ओपन नहीं किया जा सकता लेकिन VPN (Virtual Private Network) की मदद से आप उस वेबसाइट को ओपन कर सकते हो।
5 Best VPN Android Mobile Ke Liye
इस पोस्ट में आपको Best 5 Free VPN (Virtual Private Network) के बारे में बताऊंगा जिसको आप फ्री में डाउनलोड करके यूज़ कर सकते हो,मान लीजिए जो वेबसाइट इंडिया में ओपन नहीं हो रही है उसको आप किसी दूसरी कंट्री का आईपी ऐड्रेस सेलेक्ट करके ओपन कर सकते हो, VPN के द्वारा 1 कंट्री में रहकर यूजर जिस वेबसाइट पर विजिट करता है उसको अलग अलग कंट्री Show करा सकता है जिससे यूजर की प्राइवेसी बनी रहती है और उसकी ओरिजिनल आईपी ऐड्रेस को कोई भी ट्रेक नहीं कर पाता है।
VPN में अलग अलग कंट्री सेलेक्ट करने का ऑप्शन होता है आप जिस भी कंट्री का IP Address दिखाना चाहते हैं उस कंट्री को सेलेक्ट कर सकते हैं अगर आप इंडिया में रहकर अमेरिका कनाडा ऑस्ट्रेलिया का IP Address show कराना चाहते हैं तो उसको सेलेक्ट कर सकते हो जिससे आपको उस कंट्री के हिसाब से ही ऐड देखने को मिलेंगे।
VPN Original IP Address पर मुखौटा की तरह काम करता है जिससे ओरिजिनल यूजर की पहचान करना मुश्किल हो जाता है, सर्विस प्रोवाइडर को पता ही नहीं चलता इस आईपी ऐड्रेस से कौन सा पेज सर्च किया जा रहा है, अब आप को पता चल गया होगा VPN क्या है और VPN कैसे काम करता है,अगर आप अपने Android Mobile Ke Liye Best VPN Free Download करना चाहते हैं तो हम आपको 5 बढ़िया VPN (Virtual Private Network बता रहे हैं जिसको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और अपने एंड्राइड मोबाइल में यूज कर सकते हो।
Mobile VPN Download Kare
हम जो VPN आपको बता रहे हैं वह एंड्राइड मोबाइल के लिए बहुत ही बढ़िया VPN है अगर आप इनमे से किसी को डाउनलोड करना चाहते हो तो इन के नाम पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।
Speed VPN
Speed VPN इसको मैंने फर्स्ट नंबर पर रखा है क्युकी ये बिल्कुल फ्री है और इसमें data का कोई भी लिमिट नहीं है,लेकिन इसमें आपको इंटरनेट स्पीड कम मिलती है मान लीजिए आपके इंटरनेट की स्पीड 10 MB पर सेकंड है तो आपको 2 MB सेकंड की स्पीड ही मिलेगी,इसमें आप अपने हिसाब से सर्वर सेलेक्ट कर सकते हो, Android Mobile Ke Liye Best VPN है।
Betternet Hotspot VPN
Betternet Hotspot VPN फ्री वर्जन और प्रीमियम वर्जन दोनों के लिए उपलब्ध है फ्री वर्जन में कुछ ऐड देखने के लिए मिलते हैं,और फ्री वर्जन में आप अपने हिसाब से सेलेक्ट नहीं कर सकते आपको कौन सी कंट्री का सर्वर चाहिए,लेकिन यह ऑटोमेटिक आपको बेस्ट सर्वर से कनेक्ट कर देगा, कई बार यह ऐसे सर्वर से कनेक्ट हो जाए जिसे आप कनेक्ट नहीं होना चाहते तो इसके लिए आप इस ऐप को डिस्कनेक्ट कर के फिर से कनेक्ट करेंगे तो यह आपको बेस्ट सर्वर से कनेक्ट कर देगा इस प्रकार से आप इसको फ्री में यूज कर सकते हो, फ्री में यूज करने के लिए एंड्राइड मोबाइल के लिए Best VPN है।
FinchVPN
FinchVPN Android mobile ke liye best free VPN है इसके free plan में 3GB हर महीने के लिए मिलता है,और Pro Plan में 25 GB महीने के लिए मिलता है,FinchVPN में आप अपने हिसाब से server को सेलेक्ट कर सकते हैं, इस लिए मेने इसे Download Best 5 Free VPN (Virtual Private Network) Android VPN for Android की गिनती में सामिल किया है।
Hotspot Shield
Hotspot Shield पहले कंप्यूटर के लिए था लेकिन अभी इसको एंड्राइड मोबाइल के लिए भी लॉन्च कर दिया Hotspot Shield बहुत ही जाना पहचाना और पॉपुलर VPN है, इसमें एक ऑप्शन है जिसके द्वारा आप सेलेक्ट कर सकते हो कि यह ऐप ओपन करें तो Hotspot Shield एक्टिव हो जाए, मान लीजिए आप चाहते हैं गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें तब Hotspot Shield एक्टिवेट हो तो आप ऐसा कर सकते हैं, बहुत सी VPN बैकग्राउंड में रन होती रहती है जिसे इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है, लेकिन इसके द्वारा आप जिस भी अप्प पर इसको एक्टिवेट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर सकते हो।
Speedify
Speedify एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बहुत ही बढ़िया VPN है Speedify VPN की खास बात यह है की इसमें आपको प्रो वर्जन में जो पिक्चर्स देखने को मिलते हैं वही फीचर से आपको फ्री वर्जन में देखने को मिलते हैं लेकिन फ्री प्लान में आपको 4GB डाटा पहले मंथ के लिए उसके बाद आपको 1GB डाटा मंथ के लिए मिलता है, लेकिन Paid Version में आपको Unlimited data मिलता है, दूसरी बात इसमे आपके इंटरनेट की स्पीड भी कम नहीं होगी जो भी आपके इंटरनेट की स्पीड होगी वह पूरी स्पीड मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Song Download कैसे करे 15 सरल तरीके {MP3, Gane, Music, Video}
इस पोस्ट में मैंने आपको एंड्राइड मोबाइल के लिए Best Free VPN के बारे में बताएं Mobile VPN Download Kare पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।