बोलकर मोबाइल से कॉल कैसे लगाएं, आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे मोबाइल से बोलकर कॉल कैसे लगाएं अगर आपके मोबाइल में बहुत सारे कॉन्टेक्ट नंबर है, तो आपको कांटेक्ट को नंबर को ढूंढने में बहुत टाइम लग जाता होगा लेकिन आप बोलकर कॉल लगाकर अपने समय को बचा सकते है। अगर आप जाना चाहते हैं मोबाइल से बोलकर कॉल लगाने का तरीका क्या है तो आप पोस्ट को अंत तक रीड करें।
मोबाइल से बोलकर कॉल लगाने के लिए जिसको भी कॉल लगाने का है, उसका नंबर आप के मोबाइल कांटेक्ट लिस्ट में ऐड होना चाहिए तभी आप उस व्यक्ति को बोलकर कॉल लगा सकते हो, जिसको भी कॉल लगाने का है जिस नाम से भी उसका नंबर सेव है, उस नाम को आपको बोलना है। मान लीजिए मेरे फ्रेंड का एक कांटेक्ट नंबर रमेश के नाम से सेव है, तो मैं रमेश को कॉल लगाने के लिए बोलूंगा रमेश, ऐसा बोलते ही रमेश को कॉल लग जाएगा।
बोलकर मोबाइल से कॉल कैसे लगाएं
स्टेप 1. सबसे पहले आप Voice dialer एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
स्टेप 2. अब Voice dialer App को खोले उसके बाद यह आपसे phone call की permission मागेगा Allow पर लिक्क कर देना है।
स्टेप 3. उसके बाद Settings पर क्लिक करें क्योंकि हमें बोलकर कॉल लगाने के लिए इस एप्लीकेशन में कुछ सेटिंग करना पड़ेगा तभी आप बोलकर कॉल लगा पाओगे।
स्टेप 4. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Auto Call को ON करें और Delay Before Call पर क्लिक करके 1 सेकिंड करदे।
स्टेप 5. अब वॉइस डायलर एप्लीकेशन की सेटिंग हो चुकी है, अब बेक आये और Start क्लिक करें।
स्टेप 6. अब कॉल लगाने के लिए माइक का आइकन बना हुआ है, उस पर क्लिक करें और जिस भी व्यक्ति को कॉल लगाने का है, जिस नाम से उसका नंबर सेव है उस नाम को बोलें, बोलते ही उस व्यक्ति को कॉल लग जाएगा, अगर आपके मोबाइल में डबल सिम है, तो आपको सिम को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, लेकिन अगर आप अपने मोबाइल में एक ही सिम को कॉल के लिए सेलेक्ट कर लेते हो, तो जिसको भी कॉल लगाने का है उस व्यक्ति का नाम बोलते ही उसको कॉल लग जाएगा सेलेक्ट।
आप ये भी पढ़े
- Android Mobile Ka Pattern Lock Pin Password Kaise Tode Ya Kaise Khole?
- Keypad Mobile Phone Ka Lock Password Kaise Tode
- Mobile Me Delete Photo Image Ko Recover Kaise Kare
इस प्रकार से आप बोलकर किसी भी व्यक्ति को कॉल लगा सकते हैं, लेकिन वह नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में होना चाहिए, एंडॉयड फोन के अंदर यह बहुत ही बढ़िया फैसिलिटी है, आप एक बार इसका उपयोग जरूर करें और यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर धन्यवाद।
Thanks for this