मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए 2025

अगर मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए, ऐसा बहुत लोगों के साथ में होता है उनका फोन बारिश में भीग जाता है या पानी में गिर जाता है पानी में गिर जाने से मोबाइल में पानी घुस जाता है। और उनका फोन खराब हो जाता है। अगर हम थोड़ी सी भी सावधानी बरतें तो पानी में गिरे हुए मोबाइल को खराब होने से बचा सकते हैं। अगर आपके  मोबाइल में पानी चला गया है। तो आप उसको घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं।

मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें? और क्या नहीं करना चाहिए

आज सभी लोग मोबाइल यूज करते हैं किसी के पास Keypad mobile है तो ज्यादातर लोगों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। अगर कीपैड मोबाइल में पानी घुस जाए तो ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन एंड्राइड स्मार्टफोन में पानी घुस जाए और वह खराब हो जाए तो कितना नुकसान होता है । इस बात को आप अच्छी तरह से जानते हैं।

मोबाइल पानी में गिरने से मोबाइल बंद हो जाता है और mobile यूजर को यही लगता है कि मोबाइल खराब हो गया है और वह उसको ओन करके देखता है कही मोबाइल खराब तो नहीं हुआ है और उनकी यही गलती मोबाइल खराब होने का कारण बनती है।

चलिए इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं। मोबाइल पानी में गिर जाए तो कैसे ठीक करें पानी में गिरे मोबाइल को रिपेयर कैसे करें, मोबाइल पानी में गिर जाए तो उसको घर बैठे कैसे करें ठीक करे, मोबाइल पानी में गिरने पर क्या करना चाहिए, स्मार्ट फोन पानी में गिर जाए तो कैसे ठीक करें, पानी में गिरे मोबाइल को कैसे ठीक करें, इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले।

आप यह भी पढ़ें:

मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें?

मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए

अगर कभी भी आपका मोबाइल बारिश में भीग जाए, पानी में गिर जाए, मोबाइल में पानी घुस जाए या मोबाइल पानी में गिर जाए, तो मोबाइल को खराब होने से बचाने के लिए आप निम्न बातों को फॉलो करें मुझे उम्मीद है मैं आपको जो बातें बताने जा रहा हूं। उसको फॉलो करके आप अपने मोबाइल को पानी में गिरने के बावजूद भी खराब होने से बचा सकते हैं।

  1. सबसे पहले मोबाइल को ऑफ करें।
  2. अगर मोबाइल में रिमूवल बैटरी है तो बैटरी को मोबाइल से बाहर निकाले, क्योंकि मोबाइल में पानी चले जाने से सर्किट शार्ट हो सकता है।
  3. मोबाइल से सिम कार्ड मेमोरी कार्ड  बाहर निकाले, ताकि मोबाइल से पानी अच्छी तरह से निकल जाए।
  4. मोबाइल के सभी पार्ट्स को अलग-अलग करने के बाद मोबाइल को सूखने के लिए रख दें।
  5. मोबाइल को कच्चे चावल के अंदर 24 घंटे के लिए दबा कर रख दे क्योंकि चावल के अंदर पानी को सोखने की अक्षमता अधिक होती है, इसके अलावा मोबाइल को सुखाने के लिए आप सिलिका जेल पैक का उपयोग भी कर सकते हैं, सिलिका जेल पैक और चावल दोनों ही में पानी को सुखाने की क्षमता अधिक होती है।
  6. 24 घंटे बाद जब मोबाइल में घुसा हुआ पानी पूरी तरह से सूख जाए तो मोबाइल को ऑन करें
  7. अगर पानी सूखने के बाद भी मोबाइल ऑन नहीं हो रहा है तो मोबाइल को चार्जिंग में लगाएं क्योंकि मोबाइल में पानी घुसने से मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है ।
  8. जब मोबाइल ऑन हो जाए तो अपने पूरे डाटा का बैकअप ले  क्योंकि हो सकता है मोबाइल में पानी घुसने से कुछ समय के बाद मोबाइल खराब हो जाए, ताकि आपका काम का डाटा खराब होने से बच सके।

ऊपर बताई गई बातों को अगर आप सही तरीके से फॉलो करते हैं तो आपका मोबाइल सफलतापूर्वक ऑन हो जाएगा और इस प्रकार से आप अपने पानी में गिरे हुए मोबाइल को घर पर ही रिपेयर कर पाएंगे

मोबाइल फोन पानी में गिर जाए या भीख जाए तो क्या नहीं करना चाहिए ?

अगर कभी भी मोबाइल पानी में गिर जाए तो आपको निम्न काम नहीं करने चाहिए, जब मोबाइल पानी में गिर जाता है तो बहुत से लोग गलती कर देते हैं जिसकी वजह से उनका मोबाइल खराब हो जाता है,  मोबाइल ऑन नहीं हो पाता है और मोबाइल को रिपेयरिंग की दुकान पर ले कर जाना पड़ता है, लेकिन अगर आप निम्न बातों को फॉलो करते हैं तो अपने मोबाइल को खराब होने से बचा सकते हैं।

  1. मोबाइल को पानी में गिरते ही ऑन कर के ना देखे, अक्सर ज्यादातर लोग यही गलती कर बैठते हैं, जब भी मोबाइल पानी में गिरता है तो पानी में निकालने के बाद जल्दी से मोबाइल को ऑन कर के देखते, जिसकी वजह से सर्किट शॉर्ट हो जाता है।
  2. मोबाइल का पानी जल्दी सुखाने के लिए कभी भी गैस स्टॉप आग में सुखाने की कोशिश ना करें
  3. hair dryer से भी मोबाइल को ना सुखाएं क्योंकि hair dryer भी गरम हवा  फेंकता है इससे भी मोबाइल का सर्किट खराब हो सकता है।
  4. मोबाइल से पानी पूरी तरह से सूख जाने के बाद ही मोबाइल को ऑन करें और धैर्य बनाए रखें क्योंकि पानी सूखने से पहले अगर आप मोबाइल को ऑन करते हैं तो आपका मोबाइल का सर्किट शार्ट हो सकता है।

अगर ऊपर बताई गई बातों को आप सही से फॉलो करते हैं तो मोबाइल को पानी से भीगने पर, मोबाइल में पानी घुसने पर, मोबाइल पानी में गिर जाने पर, मोबाइल बारिश में भीगने पर, होली पर मोबाइल भीगने पर भी अपने मोबाइल को खराब होने से बचा सकते हैं । मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको जरूर हेल्प मिलेगी, अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर अकाउंट पर शेयर जरूर करे।

Previous articleकिसी भी मोबाइल Number को Blacklist में कैसे डाले 2025
Next articleMobile में Google 3D Animals कैसे देखे – आप देखेंगे तो सोचेंगे ये जीवित जानवर है 2025
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।