इस पोस्ट में आपको मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन बताएंगे, नंबर से नाम पता करें Online, आप किसी भी मोबाइल नंबर की जानकारी के बारे में जान सकते हैं, जी हां आप किसी भी अनजान नंबर की डिटेल सिर्फ उसके मोबाइल नंबर से निकाल सकते हैं। जब कोई अनजान नंबर से आपको बार बार कॉल और SMS करके परेशान करता है तो एक सवाल आपके मन में जरूर आया होगा यह नंबर किसका है, यानी यह मोबाइल नंबर किसके नाम रजिस्टर है।
लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से आप केवल अपने मन में विचार करके ही रह जाते हैं और मोबाइल नंबर के स्वामी का नाम का कैसे पता लगाएं, लेकिन यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी, क्योंकि यहां पर हम आपको किसी अनजान मोबाइल नंबर ओनर का नाम पता करने का बेहद ही सरल तरीका बता रहे हैं।
इससे पहले हमने आपको बताया था गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें – नंबर किसके नाम से है 3 आसान तरीके यह तरीका भी कभी ना कभी आपके काम आ सकता है इसलिए आप इस पोस्ट को भी जरूर पढ़ें।
मोबाइल नंबर के मालिक का नाम क्यों जाने?
किसी भी मोबाइल नंबर के ओनर का नाम उस समय जानना बहुत ही जरूरी हो जाता है, जब कोई भी आपको बार बार कॉल करके परेशान कर रहा है, फोन पर गालियां दे रहा है या फिर आपको ब्लैकमेल कर रहा है, ऐसी कंडीशन में सिम कार्ड किसके नाम है सिम कार्ड के स्वामी का नाम पता करके आप उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं।
इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं, जैसे आपका ही कोई दोस्त किसी भी Unknown number से आपको कॉल करके परेशान कर रहा है आपके साथ मजाक करना चाहता है उस समय भी आप जरूर जानना चाहेंगे मोबाइल नंबर किसका है।
आज के समय में Unknown number से कॉल करने के कई तरीके हैं जिसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं Private/Unknown Number Ke Call Kaise Kare
मोबाइल नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने
मोबाइल नंबर से ओनर का नाम पता करने के कई तरीके हैं, इसके लिए बहुत सी एप्लीकेशन और वेबसाइट उपलब्ध है हम आपको मोबाइल नंबर से ऑनर का नाम पता करने वाली एप्लीकेशन और वेबसाइट का नाम बताएंगे ही, साथ ही आपको यह भी बताएंगे इन एप्लीकेशन और वेबसाइट को यूज करके कैसे आप किसी भी अनजान नंबर से मोबाइल ओनर का नाम पता कर सकते हैं।
Truecaller से किसी का नाम कैसे पता करें
Truecaller एक जाना माना मोबाइल एप्लीकेशन है जिसको बहुत से मोबाइल यूज़ यूज़ करते हैं, लेकिन ज्यादातर मोबाइल यूजर को यह मालूम नहीं रहता है Truecaller का यूज करके किसी का नाम कैसे पता करते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले truecaller.com वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप 2. अब सर्च बॉक्स में जिसका भी नाम जानना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर टाइप करें।
स्टेप 3. अब आपको सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगइन करने के लिए बोला जाएगा, दिखाए गए किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर क्लिक करके लॉगिन करें, जैसे मैंने गूगल अकाउंट से लॉगइन किया है।
स्टेप 4. बस इतना करने के बाद उस व्यक्ति का नाम मोबाइल नंबर और लोकेशन सब आपको दिखाई देगा, अब आपको बार-बार login करने की जरूरत नहीं है जिस भी नंबर का नाम पता करना चाहते हैं सर्च बॉक्स में नंबर टाइप करें और फिर Search बटन पर क्लिक करें।
Eyecon App से नाम कैसे पता करें?
Eyecon App भी Truecaller की तरह ही काम करता है इस एप के द्वारा आप किसी भी नंबर के मालिक का नाम देख सकते हैं चलिए जानते इसको कैसे यूज़ करना है।
स्टेप 1. सबसे पहले Eyecon App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 2. इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कीजिए।
स्टेप 3. ओपन करने के बाद Get Started बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आप से परमिशन देने के लिए बोला जाएगा Allow बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4. अब अपना कोई भी मोबाइल नंबर टाइप करके CONECT बटन पर क्लिक करें, यदि वह सिम कार्ड उस मोबाइल में है तो यह ऑटोमेटिक ही वेरीफाई हो जाएगा।
स्टेप 5. अगले पेज में आपको प्रोफाइल फोटो और अपना नाम टाइप करने के लिए बोला जाएगा, आप फोटो लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं नहीं तो इसको खाली भी छोड़ सकते हैं कोई भी अपना नाम टाइप करके This is me बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6. अब नीचे की तरफ आपको डायल पैड का बटन दिखाई देगा, जिस प्रकार से आपके मोबाइल में दिखाई देता है, जैसा आप इस स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं, उस पर क्लिक करें और फिर जिसका भी नाम जानना चाहते हैं वह नंबर टाइप कर के ऊपर की तरफ Search बटन पर क्लिक करें, उसका नाम और प्रोफाइल फोटो आपको दिखाई देगा।
Mobile Number Locator के द्वारा नाम कैसे जाने
Mobile Number Locator किसी भी मोबाइल को ट्रैक करने का बेहतरीन एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के बाद जिस भी नंबर का नाम जानना चाहते हैं वह सर्च बॉक्स में टाइप करें और फिर Search बटन पर क्लिक करें, उस नंबर की डिटेल आपके सामने होगी जैसे वह नंबर कहां का है, किसके नाम है।
Download Mobile Number Locator
Google Pay से नाम कैसे पता करें?
Google Pay एक UPI पर आधारित एप्लीकेशन है जिसका उपयोग भारत में ज्यादातर लोग करते हैं। Google Pay से आप मोबाइल नंबर टाइप करके किसी का भी नाम जान सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay ऐप को डाउनलोड करें।
- फिर अपने मोबाइल और ईमेल आईडी के द्वारा अकाउंट बनाएं।
- अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें।
- अब नाम जानने के लिए आपको New payment ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर सर्च बॉक्स में उस व्यक्ति का नंबर टाइप करना है, यदि वह व्यक्ति Google Pay यूज करता है तो प्रोफाइल फोटो के साथ उसका नाम आपको दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें: Google Pay से पैसे कैसे कमाए
WhatsApp के द्वारा अननोन नंबर की डिटेल कैसे जाने?
आज के समय WhatsApp और फेसबुक का उपयोग कौन नहीं करता, ज्यादातर लोगों के मोबाइल में व्हाट्सएप इनस्टॉल रहता है, व्हाट्सएप का उपयोग हम एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज, फोटोस, वीडियो भेजने के लिए करते हैं लेकिन WhatsApp के द्वारा आप किसी भी नंबर के ओनर का नाम पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले जिस भी नंबर के बारे में जानना चाहते हैं उसको किसी भी नाम से अपने फोन बुक में ऐड करें।
- अब अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें और उस व्यक्ति का नाम को सर्च करें, जिस नाम से आप ने ऐड किया था
- जब आपको नाम दिखाई दे तो चैट स्क्रीन बार में उसके नाम पर क्लिक करें।
- अब DP, contact नंबर और यूजर नेम आपको दिखाई देगा।
मोबाइल नंबर को ट्रैक करने वाला ऐप
ऊपर बताई गई एप्लीकेशन के अलावा भी, आज इंटरनेट पर बहुत सी एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिसके द्वारा आप किसी भी नंबर को ट्रैक कर सकते हैं उनमें से ही कुछ mobile tracker app को हमने लिस्ट किया है, आप इनको भी यूज़ करके देख सकते हैं।
- Number Locator
- Mobile Number Location
- Mobile Number Call Tracker
- Phone Tracker By Number
- Mobile Number Locator
- Trace Mobile Number
- FamiSafe – Parental Control App
- Find My Kids
- Mobile Number Tracker
- Free Phone Tracer
- Caller ID & Number Locator
- Mobile Number Tracker Pro
- TrueCaller Phone Number Tracker
- Online GPS Phone Tracker
- Find My Device From Google
जिस भी ऐप को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम गूगल प्ले स्टोर या फिर गूगल में सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
नंबर का नाम पता करने वाली वेबसाइट
अब हम आपको नंबर का नाम पता करने वाली वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, यदि आप ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहते तो नीचे दी गई वेबसाइट कोई यूज कर सकते हैं, यह भी मोबाइल नंबर की लोकेशन और ऑपरेटर का नाम बताती है।
- MobileNumberTrackr.com
- trace.bharatiyamobile.com
- bmobile.in
- tracker.mobileringtonesstore.com
- indiatrace.com
जियो फोन से मोबाइल ओनर का नाम कैसे जाने
जियो फोन से मोबाइल यूजर का नाम जानने के लिए आप ऊपर दी गई वेबसाइट को यूज कर सकते हैं, इनमें से किसी भी एक वेबसाइट को अपने जिओ के ब्राउजर में ओपन करें, उसके बाद जिस नंबर के बारे में जानना चाहते हैं, सर्च बॉक्स में उसका नंबर टाइप करें, फिर उस नंबर की डिटेल आपके सामने आ जाएगी, खास बात यह है कि यह सभी वेबसाइट फ्री मोबाइल ट्रैकर वेबसाइट है।
गूगल से किसी नंबर के मालिक का नाम कैसे जाने
बहुत से लोग यह भी सर्च करते हैं कि गूगल से किसी मोबाइल के मालिक का नाम कैसे जाने तो आपको बताना चाहेंगे फिलहाल गूगल मोबाइल नंबर के द्वारा किसी का भी नाम नहीं दिखाता है, यदि आपके लिए तरीका काम कर रहा है तो आप ट्राई कर सकते हैं क्योंकि गूगल यूजर की प्राइवेसी को लेकर बहुत ही सख्त है।
यदि इंटरनेट पर आपको कोई भी वीडियो या पोस्ट मिले जिसमें बताया गया है Google से किसी भी Mobile Number से नाम कैसे पता करें तो वह सब फेक जानकारी है, क्योंकि गूगल में किसी भी मोबाइल नंबर को सर्च करके उसके ओनर का नाम नहीं जान सकते।
फेसबुक से मोबाइल नंबर के द्वारा किसी का नाम कैसे देखें
कई दिनों पहले कोई भी फेसबुक पर किसी भी मोबाइल नंबर को टाइप करके उसका नाम पता कर सकता था, यदि उसका फेसबुक पर अकाउंट बना हुआ है तो, लेकिन अभी यूजर की प्राइवेट का ध्यान रखते हुए फेसबुक पर यह तरीका अब काम नहीं कर रहा है।
खुद के नंबर का नाम, एड्रेस पता कैसे जाने
अब हम आपको खुद के मोबाइल नंबर का नाम एड्रेस पता देखने का तरीका बता रहे हैं यदि आपके पास कई सिम कार्ड है और आप जानना चाहते हैं यह सिम कार्ड किसके नाम रजिस्टर है तो आप इस तरीके से पता कर सकते हैं, इसके लिए आपको उस कंपनी का ऑफिशल App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके लॉगइन करना होगा, और फिर आप अकाउंट सेक्शन में सिम ओनर की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
जिओ सिम किसके नाम है कैसे पता करें?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में My Jio App डाउनलोड करें, इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
- उसके बाद ऐप को ओपन करें, ओपन करने के बाद आपसे परमिशन मांगेगा, इसे परमिशन दे देना है
- उसके बाद अपना जिओ नंबर टाइप करें, फिर उसी नंबर पर OTP आएगा, यदि वह सिम उसी मोबाइल में है तो अपने आप ही OTP ऐड हो जाएगा और आपका अकाउंट बन जाएगा।
- अब यह सिम कार्ड किसके नाम है देखने के ऊपर की तरफ बने 3 डॉट पर क्लिक करें।
- Settings पर क्लिक करें और अपनी Profile सेक्शन में नाम एड्रेस पता सब देख सकते हैं।
एयरटेल सिम किसके नाम है कैसे पता करें?
- एयरटेल सिम के मालिक का नाम जानने के लिए आपको Airtel Thanks डाउनलोड करना होगा
- डाउनलोड करने के बाद अपने एयरटेल मोबाइल से लॉगिन करें, लॉगइन करना बहुत ही आसान है अपना एयरटेल मोबाइल नंबर टाइप करें और फिर आपको जो भी ओटीपी प्राप्त हो, उसको टाइप करके लॉगिन कर सकते हैं।
- अब यह सिम कार्ड किसके नाम से लिया हुआ है जानने के लिए Account सेक्शन पर क्लिक करें उसकी पूरी जानकारी आपको दिखाई देगी।
बीएसएनल सिम कार्ड किसके नाम है कैसे पता करें?
बीएसएनल का सिम कार्ड किसके नाम से खरीदा हुआ है यह जानने के लिए आपको My BSNL App अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और अपने BSNL मोबाइल द्वारा लॉगिन करें, अब यह देखना है कि यह नंबर किसके नाम से दिया था तो आपको अकाउंट सेक्शन में जाना है।
Vi सिम किसके नाम रजिस्टर है?
Vi सिम के ओनर का नाम पता लगाने के लिए आपको एंड्राइड मोबाइल में Vi™ App को इंस्टॉल करना है, उसके बाद इसमें भी आपको अपने Vi नंबर से रजिस्टर करना है यानी नया अकाउंट बनाना है, अकाउंट बनाने के बाद आप प्रोफाइल के अंदर, यह मोबाइल नंबर किसके नाम रजिस्टर है, कौन सा गांव है, कौन सा राज्य है, वार्ड नंबर सब कुछ देख पाएंगे।
मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें वीडियो
हमने मोबाइल से नाम पता करने का वीडियो भी बनाया है, हमारे वीडियो को भी एक बार जरूर देखें, मुझे उम्मीद है इससे आपको जरूरत हेल्प मिलेगी, इस वीडियो में हमने Truecaller वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल स्वामी का नाम देखने का तरीका बताया है।
मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें से संबंधित प्रश्न
क्या मैं फेसबुक पर मोबाइल नंबर से किसी का नाम पता कर सकता हूं?
नहीं अब आप फेसबुक पर मोबाइल नंबर के द्वारा किसी दूसरे का नाम नहीं जान सकते क्योंकि अब फेसबुक ने इस पिक्चर को बंद कर दिया है।
क्या मैं गूगल से नाम पता कर सकता हूं?
अब गूगल ने भी इस पिक्चर को बंद कर दिया है अब आप गूगल में किसी भी मोबाइल नंबर को टाइप करके सर्च करेंगे तो उसकी डिटेल आपको नहीं दिखाई जाएगी।
क्या मैं Truecaller किसी का भी नाम जान सकता हूं?
Truecaller आपको उसी का ही नाम दिखाता है जिसने कभी Truecaller को अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया था या फिर उसकी डिटेल सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध है, कोई ऐसा नंबर जिसको कभी भी किसी भी ऐप के अंदर या फिर किसी सोशल मीडिया पर यूज़ नहीं किया गया है Truecaller के द्वारा आप उस नंबर के मालिक का नाम पता नहीं कर सकते।
मैं अपने खुद का मोबाइल नंबर कैसे जान सकता हूं
खुद का मोबाइल नंबर जानने के कई तरीके हैं आप उस कंपनी का ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके जान सकते हैं दूसरा तरीका USSD Code डायल करके, इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करें।
क्या कॉलर आईडी की जानकारी फेक हो सकती है?
Internet calling technology के साथ, कॉलर आईडी छलावरण और स्पूफिंग के लिए प्रवण है। याद रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि caller ID एक विशेषता नहीं है जो कॉल करने वाले की पहचान की पुष्टि करती है। यह वास्तव में एक अनुमान है कि आपको संदर्भ देने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।
मैं मोबाइल नंबर द्वारा किसी व्यक्ति का नाम कैसे खोज सकता हूं?
ऊपर हमने इसी के बारे में ही बताया है इनमें से आप किसी भी तरह का कोई यूज कर सकते हैं और मोबाइल नंबर से उस व्यक्ति का नाम जान सकते हैं।
मैं मोबाइल नंबर का विवरण कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
मोबाइल नंबर का विवरण प्राप्त करने के लिए आप उस कंपनी का ऑफिशल मोबाइल अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और रजिस्टर करें, फिर अकाउंट सेक्शन में आप उस नंबर की पूरी डिटेल पता कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें?
मोबाइल नंबर ट्रेस करने के लिए ऊपर बताई गई किसी भी वेबसाइट या ऐप का यूज कर सकते हैं यह सभी फ्री एप्लीकेशन और वेबसाइट है।
आप यह भी पढ़ें
- CD DVD का लेंस साफ कैसे करें
- PhonePe Transaction History Ko Permanently Kaise Delete Kare
- BOYA BY-M1 Mic को बिना बैटरी कैसे यूज़ करें 100% वर्किंग ट्रिक
तो इस पोस्ट में आपने जाना मोबाइल नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने यदि आपको किसी दूसरे के नंबर का पता लगाना है तो आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन और वेबसाइट का यूज कर सकते हैं, लेकिन आप अपने खुद के मोबाइल नंबर के बारे में जानना चाहते हैं यह मोबाइल नंबर आपने किस परिवार के सदस्य के नाम से लिया था तो उसका ऑफिशियल ऐप इंस्टॉल करके पता लगा सकते हैं। पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट को लाइक करने के लिए, धन्यवाद ।