क्या आप भी मोबाइल पर बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन से परेशान है तो इस लेख हम बताने जा रहे हैं, किसी भी मोबाइल फोन में ऐप्स नोटिफिकेशन बंद करने के 3 सरल तरीके, जिसे फॉलो करके आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में किसी भी ऐप्स के नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं।
मोबाइल फोन में ऐप्स नोटिफिकेशन बंद क्यों करें?
मोबाइल फोन पर बार-बार नोटिफिकेशन आने के कारण मोबाइल की बैटरी बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है, क्योंकि जब भी कोई नोटिफिकेशन आता है तो मोबाइल की लाइट जलती है, मोबाइल वाइब्रेट होता है, रिंग बजने लगती है, जिससे मोबाइल की बैटरी बहुत ही कम समय तक चल पाती है, बेटी के साथ-साथ हमारा इंटरनेट डाटा की भी खपत होती है।
सबसे ज्यादा नोटिफिकेशन उस मोबाइल फोन पर आते हैं, जिन्होंने बहुत ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन किए हैं, फेसबुक ग्रुप ज्वाइन किए हैं, क्योंकि जब भी उस पर कोई अपडेट आता है, कोई भी पोस्ट करता है तो उसका नोटिफिकेशन आपको भी भेजा जाता है।
हमारा मानना है आपको उन सभी एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन बंद कर देना चाहिए, जिसके नोटिफिकेशन आपके लिए जरूरी नहीं है, तो आइए जानते हैं किसी भी मोबाइल में ऐप्स नोटिफिकेशन बंद कैसे करें।
यह भी पढ़े: Aapka FB Account Kaun Chala Raha Hai Kaise Pata Kare
किसी भी मोबाइल फोन में ऐप्स नोटिफिकेशन बंद कैसे करें
अलग-अलग कंपनी के मोबाइल में और मॉडल नंबर के हिसाब से एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका कुछ अलग हो सकता है, लेकिन नीचे हम आपको 3 तरीके बताने जा रहे हैं, उनमें से किसी भी एक को फॉलो करके आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फालतू के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं।
मोबाइल में नोटिफिकेशन बंद करने का पहला तरीका
यह तरीका लगभग सभी मोबाइल फोन पर काम करेगा, अपने मोबाइल में नोटिफिकेशन बंद करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद Notification & Status Bar पर क्लिक करें, अलग-अलग कंपनी के हिसाब से आपको कुछ अलग ऑप्शन दिखाई दे सकते हैं, लेकिन यहां पर आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन जरूर दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: उसके बाद मोबाइल की सभी एप्लीकेशन आपको दिखाई देगी, और जिस जिस एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन ऑन है, उन पर आपको ON का बटन दिखाई देगा, आप चाहे तो यहां से किसी भी एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं।
या फिर आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक करके, All notification के सामने बने बटन को ऑफ कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Android मोबाइल का Data Backup कैसे ले
नोटिफिकेशन बंद करने का दूसरा तरीका
स्टेप 1: मोबाइल फोन में Settings बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद Apps पर क्लिक करें, यदि आपके मोबाइल में Applications and Permissions का ऑप्शन है तो उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद Apps management, App manager या App manager पर क्लिक करें, कंपनी का मॉडल नंबर के हिसाब से आपके मोबाइल में इनमें से कोई भी ऑप्शन हो सकता है।
स्टेप 4: उसके बाद मोबाइल की सभी एप्लीकेशन आपको दिखाई देगी, जिस भी एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन बंद करना है, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5: उसके बाद manage notification पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब All notification को ऑफ करें।
फोन में नोटिफिकेशन बंद करने का तीसरा तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले जिस भी एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन बंद करना है उस पर अंगुली टीका के रखें फिर एक पॉप अप ओपन होगा उसमें आपको App info पर क्लिक करना है
स्टेप 2: अब Manage notification पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर All notification को ऑफ करें।
किसी भी मोबाइल में नोटिफिकेशन बंद करने का वीडियो
ऊपर बताए गए स्टेप्स के अनुसार आप किसी भी फालतू के नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं, यदि फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखें, जिसके अंदर हमने मोबाइल फोन में नोटिफिकेशन बंद करने के 3 सरल तरीका बताएं हैं।
मुझे उम्मीद है अब आप जान चुके हैं किसी भी मोबाइल में बार-बार आने वाले फालतू के नोटिफिकेशन को कैसे बंद करते हैं, यदि आपके लिए यह लेख मददगार साबित हुआ है तो कृपा करके इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।