आज का हमारा टोपिक है, मोबाइल में बिना इंटरनेट TV चैनल फ्री में कैसे देखे, मोबाइल में बिना इन्टरनेट टीवी कैसे चलाये, एंड्राइड मोबाइल में बिना इन्टरनेट के Free Tv Channel कैसे देखे. वेसे तो Internet पर आप को बहुत सी App मिल जाएगी जिसके द्वारा आप Free Tv Channel देख सकते हो।
उसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, लेकिन आज मैं आपको बिना इंटरनेट डाटा खर्च किए बिना मोबाइल में फ्री टीवी चैनल देखने का तरीका बताने जा रहा हूं, फिलहाल यह सर्विस दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, जालंधर, रायपुर, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई, पटना, रांची, कटक, लखनऊ, औरंगाबाद, भोपाल, और बेंगलुरु राज्य में शुरू की गई है।
जब jio cinema app में TV देखते है तो. इन्टरनेट डाटा खत्म होने के बाद बफरिंग आने लगता है.और विडियो अटक अटक कर चलने लगता है, क्युकी इनमे tv देखेने के लिए हमारे पास फ़ास्ट इन्टरनेट होना चाहिए. लेकिन आज में आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप बिना इंटरनेट TV देख सकते हो {Can Watch Without Internet tv} अपने एंड्राइड मोबाइल में Offline Tv देखने के लिए आप के पास Tv Tuner Dongle होना चाहिए।
मोबाइल में बिना इंटरनेट TV चैनल फ्री में कैसे देखे
टीवी चैनल फ्री में देखने के लिए क्या-क्या चाहिए
- Free Tv देखने केलिए आप का मोबाइल OTG USB Support होना चाहिए
- offline Tv देखने के लिए आप के पास Tv Tuner Dongle होना चाहिए
- Without Internet tv देखने के लिए आप के पास TV-On-Go Doordarshan India app होना चाहिए
Tv Tuner Dongle कहां से मिलेगा
Tv Tuner आप amazon से Buy कर सकते हो.Tv Tuner की कीमत 1000 Rs से लेकर 400 Rs तक है आप अपने हिसाब से खरीद सकते हो. जेसे जेसे इसका मूल्य बढता है वेसे वेसे इसके Feature भी बढ़ते जाते है जेसे रिमोट.Fm etc.निचे में आप को इसका लिंक दे रहा हु आप यहा से Buy कर सकते हो ।
Segolike Micro USB DVB-T HD TV Tuner Stick Dongle:
इसका मूल्य 1000 से 1200 के आस पास है इसको एंड्राइड, टैबलेट, कंप्यूटर में यूज़ कर सकते है कहने का मतलब इसकी मदद से एंड्राइड मोबाइल टैबलेट कंप्यूटर में सभी फ्री चैनल देख सकते हैं इसको आप नीचे दी गई लिंक से खरीद सकते हैं ।
Segolike Portable Micro USB DVB-T2 Mini TV Tuner Stick:
Segolike Portable Micro USB DVB-T2 Mini TV Tuner Stick का मूल्य का 2000 रूपये के आसपास है इसके द्वारा भी आप एंड्राइड, टेबलेट और कंप्यूटर में सभी फ्री चैनल देखते हैं ।
Mygica Pt360 Dvb-t2 Android Tv Tuner:
Mygica Pt360 Dvb-t2 Android बेस्ट Tv Tuner है इसका मूल्य 2300 रुपए के आसपास है, इसमें बहुत सारे फीचर दिए गए हैं आप किसी भी टीवी चैनल अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सकते हैं, मेमोरी कार्ड में सेव कर सकते हैं कम सिंगल में भी है हाई क्वालिटी टीवी चैनल देखने की अनुमति देता है इसके अलावा इसमें बहुत सारे फीचर दिए गए है ।
Google Play पर जाएं, अपने Android डिवाइस पर मुफ्त PadTV ऐप डाउनलोड करें, और Tv Tuner को कनेक्ट करें फिर ऐप को लॉन्च करें, एक चैनल चुनें, और सीधे लाइव टीवी का आनंद लेना शुरू करें ।
Buy Now
Tv Tuner T2 Dongle Se Mobile Ko Connect Kaise Kare
मोबाइल में बिना इंटरनेट TV चैनल फ्री में देखने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे ।
स्टेप 1: सबसे पहले TV-On-Go Doordarshan India App को अपने एंड्राइड मोबाइल में Download/Install करे ।
स्टेप 2: अब अपने Android Mobile में Tv Tuner T2 Dongle लगाये ।
स्टेप 3: TV-On-Go app को Tv Tuner Dongle से कनेक्ट करे. फिर TV-On-Go Doordarshan India को ओपन करे और फ्री टीवी चैनल का आनंद लें ।
मुझे उम्मीद है अब आपने Tv On Go App से Tv Tuner को कनेक्ट कर दिया होगा, तो देर किस बात की, अभी बिना Intenet Android Mobile में Free Channel देखना स्टार्ट करे ।
आप यह भी पढ़ें
- Amazon Amazon Fire TV Stick Review
- 2G.OR 3G Smartphone Me Jio 4G Internet Kaise Use Kare
- Sd Card Or Pendrive Se Delete Huye Data kaise Wapas Laye Delete Data Recovery
- Mp3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye?
- Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में बिना इन्टरनेट के tv चला सकते हो. जितने भी Free चैनल है उन सब को आप बीना इन्टरनेट के देख सकते हो. आज का मेरा पोस्ट बिना इंटरनेट TV चैनल फ्री में कैसे देखे कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरूर बताएं और यदि पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो बेझिझक होकर कमेंट में अपना सवाल लिखें हम आपको रिप्लाई जरुर करंगे ।
अभी तक तो सिर्फ सोच ही रहा था पर अब लेना ही पड़ेगा
क्योंकि मैं एक ओनर ड्राइवर हूं
और इस समय मेरे प्रिय रामायण एवं महाभारत बहुत मिस कर रहा हूं
कृपया आप उचित मार्गदर्शन करें कि मोबाईल के लिए कौन से मूल्य वाला डोंगल लेना सही रहेगा
इन सभी को आप मोबाइल, टेबलेट, कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं, इस पोस्ट में हमने 3 Tv Tuner Dongle के बारे में बताया है और तीनों का लिंक दिया है लिंक पर क्लिक करके आप उसकी पूरी डिटेल देख सकते हैं, जैसे-जैसे इसमें फीचर बढ़ते जाते हैं वैसे वैसे इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है