क्या आप जानना चाहते हैं मोबाइल में Ads कैसे बंद करे? तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं विज्ञापन बन्द करने के उपाय Mobile Me Ads Band करने के 2 तरीके जिसे फॉलो करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल में फालतू के एड या अनचाहे एड को ब्लॉक हाइड या बंद कर सकते हो,जब भी हम गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एप्स को इंस्टॉल करके अपने मोबाइल में उसे यूज़ करते हैं तो उसमें बहुत सारे एड हमें देखने को मिलते हैं।
जिसके कारण हमें मोबाइल में काम करने में बहुत दिक्कत होती है बहुत सारी ऐड तो ऐसे होते हैं जोकि मोबाइल की पूरी स्क्रीन पर आ जाते हैं जिस को क्लोज करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो इस प्रकार की परेशानी का सामना जरूर कर रहे होगे।
इन फालतू की ऐड के कारण हमारा इंटरनेट डाटा भी बहुत ही जल्दी खत्म हो जाता है ऐसे में हम कह सकते हैं कि यह जबरदस्ती के ऐड होते हैं जिसका हमें कोई मतलब नहीं रहता है गूगल प्ले स्टोर में जो भी APP है उनमें से ज्यादातर एप्स में आपको ऐड्स देखने को मिलेंगे क्योंकि एप डेवलपर की कमाई इनही एड्स के कारण होती है।
जब हम उनकी एप को यूज करते हैं तो उनमें ऐड्स दिखाई देते हैं और जब हम उस ऐड पर क्लिक करते हैं तो अप डेवलपर्स की कमाई होती है।
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं मोबाइल में गूगल ऐड को कैसे बंद करें,गूगल ऐड को मोबाइल में कैसे बंद करें पॉप अप एड्स को मोबाइल में कैसे बंद करें.मोबाइल में मोबाइल में ऐड बंद करने के लिए आपको 2 तरीके बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल में एड को हाइड कर सकते हो ब्लॉक कर सकते हो और ऑफ कर सकते हो।
मोबाइल में Ads कैसे बंद करे
मोबाइल में ऐड बंद करने के लिए पहला तरीका हम आपको बताएंगे मोबाइल में उपलब्ध गूगल सेटिंग मैं कुछ चेंज करके हम अपने मोबाइल में गूगल ऐड को बंद कर सकते हैं, लेकिन यह तरीका केवल ब्राउज़र में ही काम करेगा जब भी हम अपने ब्राउज़र में किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो उस पर जो भी ऐड हमें दिखाई देते हैं इस सेटिंग को करने से एड्स दिखाई नहीं देंगे, दूसरे तरीके से ऐड बंद करने के लिए हमें थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना पड़ेगा क्योंकि यह App गूगल प्ले स्टोर में मौजूद नहीं है।
इसको हमें इंटरनेट के द्वारा अपने ब्राउजर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ेगा लेकिन इस एप्स के द्वारा आप गूगल ऐड को बंद कर सकते हो इसके अलावा किसी भी APP के ऐड ब्लॉक कर सकते हो और यह तरीका लगभग सभी मोबाइल में काम करेगा इस एप्स का नाम है Block This तो चलिए सबसे पहले हम सीखेंगे मोबाइल में उपलब्ध गूगल सेटिंग के द्वारा मोबाइल में एड ब्लॉक कैसे करें।
Google Ads Settings से मोबाइल में Ads बंद कैसे करे
मोबाइल में उपलब्ध गूगल सेटिंग के द्वारा मोबाइल में विज्ञापन बंद करने के लिए आप हमारे निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल सेटिंग को ओपन करें।
स्टेप 2: Ads पर क्लिक करें और फिर Ad By Google पर क्लिक करें।
स्टेप 3: पर क्लिक करने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर में न्यू टैब ओपन करने के लिए आपको परमिशन के लिए पूछा जायेगा Always पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 4: अब आपको Ads Settings के नाम से एक लिंक दिखाई देगा Ads Settings पर क्लिक करें सहायता के लिए हिस्ट्री शॉर्ट देखें
स्टेप 5: अब Ads Personalized पर टिक मार्क करके इनेबल कर दीजिए, बस अब आपका काम हो गया है अब आपके मोबाइल पर गूगल ऐड दिखाई देना बंद हो जाएंगे दोस्तों इस प्रकार से आप बिना किसी एप्लीकेशन की मदद लिए बिना अपने मोबाइल में एड को ब्लॉक कर सकते हो।
Block This App से मोबाइल Ads बंद कैसे करे
Block This App से मोबाइल Ads बंद कैसे करे।
जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था यह App गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है इसको इंटरनेट के द्वारा अपने ब्राउजर से डाउनलोड करना पड़ेगा तो सबसे पहले आप यहां से इस ऐप को डाउनलोड करें।
डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें उसके बाद Start And Feel the Freedom के ऊपर आइकन बना हुआ है उस पर क्लिक करें,क्लिक करने के बाद Ad Blocking Enabled Enjoy आपको दिखाई देगा, इसका मतलब आपके मोबाइल में Block This App एक्टिवेट हो गया है सहायता के लिए आप स्क्रीनशॉट देख सकते हैं।
अब आपके मोबाइल के ब्राउज़र में और जितने भी एप्स है उन सभी में आने वाले एड ब्लॉक हो जाएंगे यानी एड आने बंद हो जाएंगे,जब Block This एक्टिव हो जाता है तो मोबाइल की होम स्क्रीन पर एक चाबी का आइकन दिखाई देता है।
अगर आपको अपने मोबाइल में ऐड दिखाने हैं तो आप या तो इस ऐप को अनइनस्टॉल कर दीजिए या फिर आप Ad Blocking Enabled Enjoy पर क्लिक कर दीजिए आपके मोबाइल में फिर से Ads दिखने लग जायेंगे दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में गूगल ऐड सेटिंग के द्वारा और Block This के द्वारा अपने में मोबाइल में ऐड को रोक सकते हैं, Block This एक ऐसी ऐप है जिसके द्वारा आप ब्राउज़र के एड को ब्लॉक कर सकते हो एप से आने वाले ऐड को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हो।
आप ये भी पढ़े
- Apne Android Mobile ki Slow Speed Ko Fast Kaise Kare
- एंड्राइड मोबाइल में किसी भी Apps को Disable और Enable कैसे करते है
उम्मीद करता हूं मोबाइल में Ads कैसे बंद करे? Mobile Me Ads Band Kare 2 Tarike Se पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ताकि वो भी जान सके ऐड ब्लॉक कैसे करे,मोबाइल में ऐड को कैसे रोके,गूगल पर विज्ञापन बन्द कैसे करे,एड ब्लॉक कैसे करें।