Mobile Ko Update Karne Se Kya Hota Hai

क्या आप भी जानना चाहते हैं, Mobile Ko Update Karne Se Kya Hota Hai और क्यों जरूरी है, अपडेट का मतलब क्या होता है, सॉफ्टवेयर अपडेट करना, अपडेट का मतलब हिंदी में क्या होता है।

सॉफ्टवेयर अपडेट का नोटिफिकेशन उन सभी Electronic Devices में आता है,  जिनमें Operating System का इस्तेमाल हुआ है और उनमे  इंटरनेट का यूज होता है, उन सभी Devices में सॉफ्टवेयर अपडेट का नोटिफिकेशन आता रहता है, जो कंपनी द्वारा भेजा जाता है।

लेकिन ज्यादातर यूजर उसको नज़रअंदाज़ कर देते हैं,  क्योंकि उन्हें मालूम नहीं होता है सॉफ्टवेयर अपडेट करने से क्या होता है, और जिनको सॉफ्टवेयर अपडेट करने के फायदे के बारे में मालूम होता है, सॉफ्टवेयर अपडेट की पूर्ण जानकारी होती है वह तुरंत सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेते हैं।

अक्सर आपने देखा होगा एंड्राइड मोबाइल में जब भी हम किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो कुछ दिनों के बाद ही उस Application Update का नोटिफिकेशन आ जाता है, एंड्राइड मोबाइल में कौन कौन सी एप्लीकेशन का अपडेट आया हुआ है इसका पता आप Google Play Store में लॉगइन करके my apps & games पर क्लिक करें, वहां पर आपको जिस जिस एप्लीकेशन के लिए अपडेट आया हुआ है सब दिखाई देगा, अगर आपको नहीं मालूम एंड्राइड मोबाइल में एप्लीकेशन अपडेट कैसे करते हैं तो App Update Kaise Kare Android Mobile Me/ Mobile App Update Karne Ka Tarika in Hindi आप इस पोस्ट को रीड करें।

Mobile Ko Update Karne Se Kya Hota Hai

Mobile Ko Update Karne Se Kya Hota Hai

जिस प्रकार से Android Mobile Me App Notification आता है उसी प्रकार एंडॉयड मोबाइल में सॉफ्टवेयर, और Windows operating system में भी अपडेट आता है, यह अपडेट कंपनी द्वारा किसी भी Error या कमी को fixes करने के लिए भेजा जाता है, अपडेट उस सॉफ्टवेयर की एक छोटी सी फाइल code होता है उस code के द्वारा उस ऑपरेटिंग सिस्टम की कमी को फिक्स किया जाता है।

कहने का मतलब इस फाइल के द्वारा यूजर्स या डेवलपर द्वारा पाई गई कमी को फिक्स किया जाता है,  फिक्स करने के लिए यूजर्स को इस फाइल को डाउनलोड करना पड़ेगा और फिर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल करना पड़ेगा।

मतलब जब भी डेवलपर किसी भी सॉफ्टवेयर का निर्माण करते हैं तो कई बार उसको टेस्टिंग किया जाता है  परंतु फिर भी कुछ त्रुटि रह ही जाती है, जब यूजर्स सॉफ्टवेयर को  यूज करता है और उसमें कुछ कमियां पाई जाती है उनकमियों के बारे में फीडबैक देता है उसके आधार पर डेवलपर उस कमी को Fixes करते हैं, उस  कमी को Fixes करने के लिए डेवलपर एक फाइल जारी करता है जिसे अपडेट कहते हैं।

उस अपडेट फाइल को यूजर्स अपने सिस्टम में डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं, इस प्रकार से उस कमी को ठीक किया जाता है जिसे update या Software Update कहते हैं, इसी प्रकार सॉफ्टवेयर कंपनी उस सॉफ्टवेयर में न्यू फीचर्स एड करने के लिए भी समय-समय पर फाइल जारी करती रहती है जिसे अपडेट कहते हैं।

अब आप यह तो समझ गए होंगे सॉफ्टवेयर अपडेट क्या होता है और सॉफ्टवेयर अपडेट का नोटिफिकेशन क्यों आता है, फिर आपको बता दें software update के द्वारा उस सॉफ्टवेयर या operating system के  Error या bugs को Fixes किया जाता है, अपडेट के द्वारा उस सॉफ्टवेयर या perating System में New Features ऐड किए जाते हैं।

Mobile Ko Update Karne Se Kya Hota Hai अपडेट करने के फायदे

अपडेट या सॉफ्टवेयर अपडेट करने के फायदे उन सभी Electronic Devices में होते हैं जिनमें ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है और जिनमें इंटरनेट यूज होता है लेकिन यहा हम आपको मोबाइल्स अपडेट या मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट करने के फायदे बताने जा रहे हैं।    

Error या Bugs Fixes हो जाते है

अगर मोबाइल के अंदर किसी की एप्लीकेशन को रन करने में प्रॉब्लम हो रही है, जैसे ब्लूटूथ काम ना करना, वाईफाई काम ना करना, हॉट स्पॉट काम ना करना, और भी बहुत सी कमी होती है जिनको सॉफ्टवेयर अपडेट द्वारा ठीक किया जा सकता है, जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं डेवलपर के द्वारा टेस्टिंग किए जाने के बाद भी कुछ कमियां रह जाती है उसको अपडेट फाइल के द्वारा ठीक किया जाता है अगर आपके मोबाइल में भी कुछ Error या Bugs है तो आप सॉफ्टवेयर अपडेट के द्वारा उन कमी को फिक्स कर सकते हो।  

मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती है

  सॉफ्टवेयर अपडेट करने से मोबाइल की स्पीड पहले के मुकाबले काफी बढ़ जाती है क्योंकि जो भी मोबाइल में कमी होती है वह ठीक हो जाती है जिस कारण से किसी भी एप्लीकेशन को रन करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है और मोबाइल पहले के मुकाबले सुपर फास्ट हो जाता है।  

New Features ऐड हो जाते हैं

मोबाइल अपडेट करने से मोबाइल के अंदर न्यू फीचर्स ऐड हो जाते हैं यानी आपके मोबाइल में पहले जो फीचर्स थे उसके अलावा भी फीचर्स एंड हो जाते हैं, जिस प्रकार के किसी भी एप्लीकेशन को अपडेट करने से उसमें न्यू फीचर्स ऐड हो जाते हैं उसी प्रकार मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल में न्यू एप्लीकेशन ऐड हो जाती है।

मोबाइल की सिक्योरिटी बढ़ जाती है

जब भी किसी सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाता है तो उसमें सिक्योरिटी का विशेष ध्यान रखा जाता है इसी प्रकार मोबाइल को अपडेट करने मोबाइल की सिक्योरिटी बढ़ जाती है ताकि कोई भी Mobile Ko Hack ना कर सके।

मोबाइल बैटरी बैकअप बढ़ जाता है

  मोबाइल सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से मोबाइल में जो भी कमी होती है सब ठीक हो जाती है इसलिए किसी भी एप्लीकेशन को रन करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है जिसके कारण मोबाइल की बैटरी भी अधिक समय तक चलती है।  

सॉफ्टवेयर को अपडेट करना क्यों जरूरी है

  • मोबाइल में Error या Bugs को fixes करने के लिए सॉफ्टवेयर को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है सॉफ्टवेयर अपडेट करके उस कमी को ठीक किया जा सकता है
  • समय-समय पर मोबाइल कंपनी मोबाइल के सॉफ्टवेयर में New Features Add करती रहती है, इसलिए इन फीचर्स को अपने मोबाइल में ऐड करने के लिए मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करना बहुत ही जरूरी है।
  • मोबाइल का लुक पहले के मुकाबले काफी अच्छा हो जाता है इसीलिए मोबाइल को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल की लाइफ बढ़ जाती है।
  • जब भी मोबाइल कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट फाइल जारी करती है अगर उस समय मोबाइल को अपडेट ना किया जाए तो मोबाइल धीरे धीरे हैंग होने लगता है इसलिए मोबाइल को हैंग होने से बचाने के लिए परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए सॉफ्टवेयर को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है।

मोबाइल को अपडेट कैसे करें

एंड्राइड मोबाइल में एप्लीकेशन कैसे अपडेट करें और एंड्राइड मोबाइल का सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करें इसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं, एंड्राइड मोबाइल के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए Android Mobile Ko Update Kaise Kare? Mobile Update Karne Ka Tarika In Hindi इस पोस्ट को रीड करें। इस पोस्ट में हमने डिटेल में बताएं एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करें मोबाइल को अपडेट करने का सही तरीका क्या है तो अगर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल को अपडेट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर रीड  करें।

यह भी पढ़ें

Conclusion

उम्मीद करता हूं अपडेट क्या है, सॉफ्टवेयर अपडेट क्या है, Mobile Ko Update Karne Se Kya Hota Hai, मोबाइल को अपडेट करने के क्या फायदे हैं, मोबाइल को अपडेट क्यों करना चाहिए, मोबाइल को अपडेट कैसे करें ,मोबाइल को अपडेट करना क्यों जरूरी है, मोबाइल अपडेट क्यों आता है, अपडेट का मतलब क्या होता है, सिस्टम अपडेट क्या है, सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी।

Previous articleएंड्राइड एप्प को SD मेमोरी कार्ड में मूव कैसे करे
Next articleJio Balance Check कैसे करे – इंटरनेट और बैलेंस पता करने का तरीका
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. ये पढ़े mobile me internet ki speed fast Kare और मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें Android Phone Ki Battery Life Badhane Ke 10 Tarike

  2. Good morning sir,
    I love this show.
    महोदय जी मुझे बताइए कि मोबाइल
    की बैट्री अधिक चलें और इंटरनेट फास्ट चलें।
    ” धन्यवाद”
    My name is Itis Kerketta

    Bye bye.