मोबाइल को LED TV से कनेक्ट करने का तरीका: अगर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल के Photos Videos Movies को अपने टीवी की स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं एंड्राइड मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें? इसके लिए हम आपको 2 तरीके बताएँगे जिसके द्वारा आप अपने एंड्राइड मोबाइल के फोटो वीडियो को टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं।
मोबाइल के Photo video को टीवी पर देखने के लिए बहुत से तरीके लेकिन मैं आपको उन में से बेस्ट तरीका बताऊंगा. USB Cable के द्वारा Mobile को TV से Connect कैसे करे इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।
दूसरा तरीका आप को बताऊंगा Micro HDMI Cable से Mobile को LED TV से Connect कैसे किया जाता है लेकिन इसके लिए आपके पास LED TV होना चाहिए क्योंकि पुराने जमाने की टीवी में Mobile को TV से Connect करने की Tricks काम नहीं करेगी।
Android mobile आज इतना पॉपुलर हो गया है कि उसमें हम Photo video मूवीस आदि सेव करके रखते हैं अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में सेव की गई वीडियो को अपनी फैमिली के साथ देखना चाहते हैं तो मोबाइल के अंदर सभी फैमिली के मेंबर को एक साथ देखने में प्रॉब्लम आती है, लेकिन मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके पूरी फैमिली बहुत ही आसानी से मोबाइल के Photo video को टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देख सकती है।
वैसे तो टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के बहुत से तरीके मार्केट में आ गए हैं लेकिन हम TV or Mobile को Connect करने के 2 Simple और आसान तरीके बताऊंगा, जिसे को फॉलो करके अपने एंड्राइड मोबाइल के Photo video को पूरी फैमिली के साथ बेठ कर देख सकते हो।
एंड्राइड मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें?
अगर आप अपने mobile phone Storage Photos Videos Movies को टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो नीचे मेने 2 तरीके बताएं जिसे फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन के फोटोज वीडियो को टीवी पर देख सकते हैं।
USB Cable के द्वारा मोबाइल को टीवी से कनेक्ट
USB cable के द्वारा Android mobile में स्टोरेज फोटोस वीडियो को टीवी की बड़ी स्क्रीन पर बहुत ही आसानी से देखा जाए जा सकता है इसके लिए आपके पास USB cable होना चाहिए जो कि सभी के पास मिल ही जाता है, एंड्राइड मोबाइल को चार्ज करने के लिए जो USB cable होती है उसी के द्वारा हम टीवी को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने LED TV के USB port में यूएसबी केबल लगाएं।
- अब यूएसबी केबल का दूसरा सिरा मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट मे लगाए।
- अपने एंड्रॉयड मोबाइल में फाइल ट्रांसफर ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब अपने एलइडी टीवी में Media या USB ऑप्शन को सेलेक्ट करे, Select करने के बाद टीवी में मोबाइल के सभी फोल्डर दिखाई देंगे, जिस भी फोल्डर में आपके फोटो वीडियो है उसको सेलेक्ट करके आप बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार से आप अपने एंड्राइड मोबाइल के फोटो वीडियो को बिना एक रुपए खर्च किए बिना टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हो अब आपको मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने का दूसरा तरीका बताते हैं।
Micro HDMI Cable के द्वारा मोबाइल को LED TV से कनेक्ट करे
Micro HDMI Cable के द्वारा Mobile को TV से Connect करने का तरीका बहुत ही सिंपल है लेकिन इसके लिए आपके पास Micro HDMI Cable होना चाहिए,अगर आपके पास Micro HDMI Cable नहीं है तो आप इसको मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर आप इसको ऑनलाइन यहाँ से भी खरीद सकते हैं खरीदने से पहले एक बार आप अपने LED TV को चेक जरूर कर ले, आपके LED TV में HDMI पोर्ट दिया गया है या नहीं।
मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपने LED TV के HDMI पोर्ट में Micro HDMI Cable लगाई और HDMI का केबल का दूसरा सिरा एंड्राइड मोबाइल की चार्जिंग पोर्ट में लगाए।
अब अपने LED TV के मीनू ऑक्शन में HDMI को सिलेक्ट करें, HDMI सिलेक्ट करने करने के बाद आपका मोबाइल टीवी से कनेक्ट हो जाएगा और मोबाइल, टीवी की स्क्रीन पर दिखने लगेगा अब आप अपने मनपसंद का फोटो टीवी वीडियो टीवी की स्क्रीन पर देख सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार से आप USB Cable और Micro HDMI Cable के द्वारा मोबाइल को टीवी जोड़ कर मोबाइल के फोटो वीडियो को टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें
- Mobile Or Computer Ko Setup Box Se Connect Kaise Kare
- Mobile Ke Videos/App Ko TV Par Kaise Chalaye
- Amazon Fire TV Stick Review
उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होगे एंड्राइड मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करें या एलईडी टीवी को मोबाइल से कैसे जोड़े पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।