इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे, Android Mobile को Factory Reset कैसे करे, फोन को रिसेट करने से मोबाइल की बहुत सी प्रॉब्लम ठीक हो जाती है, अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है, या फिर आपके मोबाइल में वायरस आ गए है, तो आप Mobile को Reset करके ठीक कर सकते है।
Phone को Factory Reset करने से मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाता है, जिस कंडीशन में आपने मोबाइल खरीदा था, लेकिन बहुत से यूजर्स को इसके बारे में मालूम नहीं है, Phone को Reset कैसे करे ।
यदि आप सोच रहे हैं, MI Phone को reset कैसे करे, Samsung mobile को reset कैसे करे, Vivo mobile को reset कैसे करे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Mobile Phone को Reset करने क२ 2 तरीके बताने जा रहे हैं, इस तरीके से आप लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल को रिसेट कर सकते है, क्योंकि सभी मोबाइल को Factory Reset करने का ऑप्शन सेटिंग के अंदर ही दिया हुआ होता है।
हमारे इस पोस्ट को पढ़कर आप, Mobile को Reset करने की पूरी प्राप्त कर सकते हैं, और कभी भी मोबाइल हैंग हो जाता है, मोबाइल में Virus आ जाते हैं, मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फुल हो जाती है, ऐसी कंडीशन में आप मोबाइल को रिसेट करके ठीक कर सकते है। मोबाइल को रिसेट करने से मोबाइल की स्पीड पहले के मुकाबले काफी फास्ट हो जाती है।
इसलिए आप Mobile को Format/Factory Reset कैसे करे full guide in Hindi पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा पढ़ें, ताकि आपको फोन को रिसेट करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो, और आप फोन रिसेट करने का सही तरीका के बारे में जान सके।
Phone Reset Tips in Hindi
इस पोस्ट में आपको निम्न सवालों के जवाब मिल जाएंगे
- फोन को रिसेट करने से पहले क्या करें
- फोन को रिसेट क्यों करना चाहिए
- फोन को रिसेट करने के नुकसान
- फोन को रिसेट करने के लाभ
- फोन को रिसेट करने से क्या होता है
क्योंकि फोन को सही तरीके से रिसेट नहीं करने के कारण फोन खराब भी हो सकता है, फोन रिसेट क्यों करना चाहिए, फोन रिसेट करने के क्या लाभ है, फोन रिसेट करने के क्या नुकसान है, तो चलिए शुरू करते हैं।
क्या आपने इसे रीड किया: Uninstall Android System App
Android Mobile को Factory Reset कैसे करे
मोबाइल को रिसेट करने से पहले मोबाइल में जितने भी Contact, Message, Photos डाक्यूमेंट्स सभी का बैकअप बना ले, क्योंकि फोन रिसेट करने से मोबाइल के अंदर जो भी डाटा है, सब डिलीट हो जाएगा, बैकअप बनाकर आप एसडी कार्ड में सेव कर ले, इसके अलावा मोबाइल के अंदर अगर वीडियो MP3 गाने हैं तो उसको भी आप SD card/memory card Me Move कर ले. तो चलिए शुरू करते हैं।
Settings के माध्यम से Android Mobile/Phone को Factory Reset कैसे करे
स्टेप 1 – सबसे पहले मोबाइल की Setting में जाए।
स्टेप 2 – अब Backup & Reset पर क्लिक करें।
स्टेप 4 – अब Reset phone पर क्लिक करे।
चरण 5 – उसके बाद आपने मोबाइल में जो भी लॉक लगाकर रखा है उसको अनलॉक करने के लिए बोला जाएगा, लॉक को अनलॉक करें।
स्टेप 6 – उसके बाद Erase everything पर क्लिक करें, अब कुछ ही देर में आपका मोबाइल रिसेट होकर फिर से ऑन हो जाएगा।
इसके बाद कुछ टाइम इंतजार करें क्योंकि फोन को रिसेट होने में टाइम लगेगा इस प्रोसेस में एक 2 मिनट का समय लगता है, अगर आपके मोबाइल में अधिक फाइल है तो उसको डिलीट करने में ज्यादा टाइम लग सकता है। इसमें 10, 15 मिनट का समय भी लग सकता है, इसलिए आप उस टाइम मोबाइल से कोई भी छेड़छाड़ ना करें, जब मोबाइल पूरी तरह से रिसेट हो जाएगा तो अपने आप ON हो जाएगा।
Recovery Mode के माध्यम से Android Mobile/Phone को Reset कैसे करे
स्टेप 1 – सबसे पहले मोबाइल को स्विच ऑफ करें, अगर Removal battery है तो बैटरी को निकाल कर फिर से लगाए।
स्टेप 2 – अब Volume Up + Home + Power बटन को दबाकर रखें, जब तक कि मोबाइल की लाइट ना आ जाए, बहुत से मोबाइल में Home बटन नहीं होता है, अगर आपके मोबाइल में भी Home बटन नहीं है तो Volume Up + Power बटन को एक साथ दबाये, फिर मोबाइल रिकवरी मोड में आ जाएगा।
स्टेप 3 – रिकवरी मोड में आने के बाद wipe data / factory reset को सेलेक्ट करें, सेलेक्ट करने
लिए Volume Up और Volume Down बटन का उपयोग करें ok करने के लिए आपको Power बटन का उपयोग करना है।
स्टेप 4 – अब Yes delete all user data को सेलेक्ट करें, फिर ok करने के लिए पावर बटन को दबाएं। अब आपका मोबाइल हार्ड रिसेट होना स्टार्ट हो जाएगा
स्टेप 5 – hard reset होने के बाद Reboot System Now को सेलेक्ट करें, फिर OK करें अब आपका मोबाइल स्विच ऑफ होकर फिर से ऑन हो जाएगा, और पूरी तरह से हार्ड रिसेट हो जाएगा।
Mobile को Reset करने के फायदे
- मोबाइल फोन को रिसेट करने से मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाता है, जब आपने मोबाइल खरीदा था।
- मोबाइल फोन को रिसेट करने से अगर आपके मोबाइल में वायरस हैं, तो Virus डिलीट हो जाते हैं।
- फोन को रिसेट करने से फोन की स्पीड पहले के मुकाबले काफी फास्ट हो जाती है।
- फोन को रिसेट करने से इंटरनेट की स्पीड भी फास्ट हो जाती है।
- फोन को रिसेट करने से फोन की इंटरनल मेमोरी इंक्रीज होती है।
- फोन को रिसेट करने से मोबाइल की बैटरी भी पहले के मुकाबले ज्यादा समय तक चलती है।
Mobile को Factory Reset करने के नुकसान
- फोन को रिसेट करने से आपके मोबाइल में जो भी कोंटेक्ट, मैसेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट, फोटो सब डिलीट हो जायेगा।
- फोन को रिसेट करने से जो भी ऐप आपने डाउनलोड करके इंस्टॉल किया था, जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, वगैरा वगैरा सब डिलीट हो जाएगी।
- फोन को रिसेट करने से आपको गूगल क्रोम ब्राउजर, जीमेल, प्ले स्टोर मैं फिर से अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करना पड़ेगा।
Phone को Reset करने से क्या होता है?
दोस्तों अब आप समझ गए होगे, mobile reset करने से क्या होता है, फोन रिसेट करने के क्या फायदे हैं, फोन रिसेट करने के क्या नुकसान है, फोन रिसेट करने से आपका मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाता है।
जिस कंडीशन में आपने मोबाइल लिया था और मोबाइल में सिर्फ वही एप्लीकेशन रह जाती है जो मोबाइल के साथ में आई थी, बाकी सभी एप्लीकेशन डिलीट हो जाती है। जो भी आपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल किया है, इसके साथ साथ मोबाइल में जो भी कोंटेक्ट, मैसेज, फोटो, वीडियो थे सभी डिलीट हो जाते हैं, अगर मोबाइल में वायरस हैं तो वायरस भी डिलीट हो जाते हैं।
फोन को रिसेट करने से गूगल प्ले स्टोर जीमेल इन सभी में आपको फिर से लॉगइन करना पड़ेगा, और जो भी आपके मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल थी उनको फिर से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ेगा।
फोन को रिसेट करने से फोन की हैंग प्रॉब्लम की समस्या खत्म हो जाती है, और फोन फास्ट काम करने लगता है, फोन को रिसेट करने से इंटरनेट की स्पीड भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ जाती है, फोन को रिसेट करने से नुकसान कम है, लेकिन फायदा ज्यादा है।
Conclusion {निष्कर्ष}
तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया फोन को रिसेट कैसे किया जाता है, फोन रिसेट करने का सही तरीका क्या है, फोन रिसेट करने से क्या होता है, फोन रिसेट करने के क्या फायदे हैं, फोन रिसेट करने के क्या नुकसान है, मुझे उम्मीद है phone reset करने की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, तो 1 मिनट का टाइम निकालकर अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Mere pas j7 samsung hai
Format kar diya lekin id mang raha hai jo mai bhul gya hu kaise set ko format karu
Nhi ho pa raha
जीमेल आईडी के बिना आप एंड्राइड मोबाइल को ओपन नहीं कर पाएंगे आप इसे पढ़े: Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी