इस पोस्ट में हम आप को बताएँगे मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाए? मोबाइल को फास्ट बनाने का तरीका, मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाई जाती है जब भी हम मोबाइल खरीदते हैं उस टाइम तो उसकी स्पीड काफी अच्छी होती है लेकिन धीरे-धीरे मोबाइल की स्पीड बहुत ही कम हो जाती है अगर आप भी मोबाइल की स्पीड से परेशान है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के तरीके और मोबाइल की स्पीड बढ़ाने की टिप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल की स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।
यदि आपका मोबाइल स्लो हो रहा है या हैंग हो रहा है और आप सोच रहे हैं आपका मोबाइल खराब हो गया है तो ऐसा नहीं है, हमारे द्वारा बताई गई टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करके आप अपने एंड्रॉयड फोन को फिर से सुपरफास्ट बना सकते हैं, हम आपको बताएंगे एंड्रॉयड फोन को फास्ट कैसे करें।
मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाए? मोबाइल को फास्ट बनाने का तरीका
Android mobile phone ka fast होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि मोबाइल अगर फास्ट है तो हम कोई भी फाइल ट्रांसफर करते हैं तो बहुत ही जल्दी ट्रांसफर हो जाती है, लेकिन अगर मोबाइल की स्पीड स्लो है तो फाइल भी ट्रांसफर स्लो ही होगी, मोबाइल की स्पीड मोबाइल के हार्डवेयर पर भी डिपेंड करता है लेकिन कुछ तरीके हैं जिनके द्वारा हम अपने मोबाइल की स्पीड बढ़ा सकते हैं, अपने धीमे मोबाइल को स्पीड में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Mobile Internet Ki Speed Fast Kare, Mobile Ki Internet Speed Badhane Ke 10 Tarike इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं चलिए शुरू करते हैं Mobile Ki Speed Kaise Badhaye {Mobile Ki Speed Badhane Ke Tarike}, अगर आपके मोबाइल की स्पीड स्लो हो गई है या फिर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है तो आप निम्न इस टीम को फॉलो करें।
Default Storage Location चेंज करके मोबाइल की स्पीड बढ़ाए
मोबाइल के अंदर एप्स या फिर कुछ भी डाउनलोड करते हैं तो वह Default Storage में सेव होता है यानी मोबाइल की इंटरनल मेमोरी में सेव हो जाता है, जिसके कारण से बहुत ही जल्दी मोबाइल का internal memory फुल हो जाता है मोबाइल की internal memory फुल होने के कारण मोबाइल हैंग होने लगता है और मोबाइल की स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है लेकिन हम Storage की location को चेंज करके अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने फोन की Settings में जाना है।
- सेटिंग में जाने के बाद STORGE में जाना है।
- फिर Default Storage Location पर क्लिक करना है इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Phone Storage, SD Card Storage .इसमें पहले से फोन स्टोरेज सिलेक्ट रहता है।
- SD कार्ड को सेलेक्ट करके OK करें, ताकि जो भी एप्स डाउनलोड इंस्टॉल करें वह मेमोरी कार्ड में सेव हो जाए और मोबाइल की internal Memory मैं स्पेस बना रहे।
जरूर पढ़ें: Apna Mobile Number Ka Kaise Pata Kare {Jio, Airtel, Vodafone, Idea,Vodafone, BSNL, Reliance, Aircel}
Cache Junk File Clear करके मोबाइल की स्पीड बढ़ाए
मोबाइल की स्पीड का स्लो होने का एक कारण मोबाइल में Cached File जमा हो जाना भी होता है Cached फाइल जमा होने के कारण मोबाइल की इंटरनल मेमोरी full हो जाती है लेकिन हम Cached फाइल को क्लियर करके मोबाइल की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
- मोबाइल की Settings में जाए।
- अब Storage पर क्लिक करें।
- स्क्रोल डाउन करके थोड़ा नीचे आए और Cached Data पर क्लिक करके क्लियर करें, Cached Data को आप एप्लीकेशन मैनेजर में जाकर भी क्लियर कर सकते हैं, जो भी App आप ज्यादा यूज करते हैं उसमें आपको Cached File ज्यादा देखने को मिलेगी।
जरूर पढ़ें: Apne Naam Ki Ringtone कैसे बनाये, 5 सरल तरीके
Animation Scale Off करके मोबाइल की स्पीड बढ़ाए
मोबाइल में जब भी हम किसी भी ऐप को ओपन करते हैं तो एक एनिमेशन होता है एनिमेशन से होने से एप्स को ओपन होने में समय लगता है, लेकिन हम इन एनीमेशन को ऑफ कर के मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप निम्न STEPS को फॉलो करें।
- मोबाइल की सेटिंग में जाए।
- अब Developer Option एक क्लिक करना है अगर आपके फोन में Developer option दिखाई नहीं दे रहा है है तो फोन सेटिंग में सबसे नीचे About Phone पर क्लिक करें, फिर नीचे build number पर 6 .7 बार क्लिक करें, फिर आपको बेक आना है और developer option क्लिक करें।
- अब developer option on करें इसमें आपको तीन सेटिंग करनी है।
- window animation scale को ऑफ करें।
- trasition anmation scale को ऑफ करें।
- animator duration scale को ऑफ करें।
जरूर पढ़ें: Bluetooth से एंड्राइड मोबाइल हैक कैसे करें {मोबाइल हैक कैसे करें}
Unwanted Apps को Disable करके मोबाइल की स्पीड बढ़ाए
जब भी हम मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें बहुत सी ऐप ऐसी होती है जिसको हम कभी भी काम में नहीं लेते हैं उन एप्लीकेशन को हम इतनी आसानी से अनइनस्टॉल भी नहीं कर सकते, लेकिन हम उनको डिसएबल कर सकते हैं और डिसएबल करके मोबाइल की स्पीड बढ़ा सकते हैं, एंड्राइड मोबाइल में किसी भी Apps को Disable और Enable कैसे करते है इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़े।
आप चाहे तो मोबाइल को रूट करके एंड्राइड मोबाइल की सिस्टम ऐप को भी uninstall कर सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें Uninstall Android System App {Kaise Kare} इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने मोबाइल में फालतू के ऐप को डिलीट कर सकते हैं और अपने मोबाइल की इंटरनल मेमोरी इंक्रीज कर सकते हैं।
Android App को Update करके मोबाइल की स्पीड बढ़ाए
एंड्राइड मोबाइल में हम बहुत से गेम और एप्स इंस्टॉल करके रखते हैं लेकिन समय-समय पर उन एप्स में अपडेट आते रहते हैं अपडेट नहीं करने के कारण वह ऐप्स SLOW काम करने लगती है, अपडेट करने से उस ऐप में नए फीचर्स ऐड हो जाते हैं और अप्लीकेशन अच्छी तरीके से रन करने लगती है इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें, App Update Kaise Kare Android Mobile Me/ Mobile App Update Karne Ka Tarika in Hindi
मोबाइल को अपडेट करके मोबाइल की स्पीड बढ़ाए।
मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल में नई जान पैदा हो जाती है और मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल नए फीचर्स भी ऐड हो जाते हैं मोबाइल को अपडेट करने से mobile performance बढ़ जाती है और मोबाइल अच्छी तरीके से काम करने लगता है मोबाइल को अपडेट कैसे करें इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें Android Mobile Ko Update Kaise Kare? Mobile Update Karne Ka Tarika In Hindi
Mobile Phone को Reset करके मोबाइल की स्पीड बढ़ाए
ऊपर बताए गए सभी तरीके को फॉलो करने के बाद भी अगर आपके मोबाइल की स्पीड नहीं बढ़ रही है तो आप एक बार अपने मोबाइल को रिसेट यानी फैक्ट्री रिसेट जरूर करें, मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने से मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाता है जिस कंडीशन में आपने मोबाइल को खरीदा था, मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने से अगर आपके मोबाइल में वायरस है तो वह भी डिलीट हो जाएंगे अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ें: Android Mobile Ko Format/Factory Reset Kaise Kare {Phone Reset करे}
ऊपर बताए गए सभी तरीके को फॉलो करके आप अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं उम्मीद करता हूं आप के लिए यह पोस्ट मोबाइल की स्पीड बढ़ाने में जरूर मददगार साबित होगी, मुझे पूरा भरोसा है अब आप समझ गए हैं, mobile ki speed Kaise Badhaye Jati Hai, Android phone ki speed Kaise Badhaye Jati Hai, mobile ki speed badhane ka Sahi tarika, mobile ko fast kaise banaya jata hai, और Mobile Ki Speed Kaise Badhaye {Mobile Ki Speed Badhane Ke Tarike}पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि किसी दूसरे का भी भला हो सके ।