किसी भी मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें | Mobile Ka Password Change Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा, किसी भी मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें | Mobile Ka Password Change Kaise Kare, जी हां आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी भी कंपनी के मोबाइल का स्क्रीन लॉक पासवर्ड चेंज कर सकते हैं, यदि आपने पैटर्न लॉक लगाकर रखा है तो पैटर्न लॉक की जगह पासवर्ड लॉक लगा सकते हैं, और पासवर्ड लगा कर रखा है तो पासवर्ड की जगह पैटर्न लॉक लगा सकते हैं, इसके अलावा आपने पासवर्ड लॉक लगा के रखा है, तो अपने मोबाइल का लॉक पासवर्ड चेंज कर सकते हैं, और पैटर्न लॉक लगा के रखा है तो पैटर्न लॉक का स्टाइल चेंज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Jio का Alternate Contact Number कैसे बदले

मोबाइल का पासवर्ड चेंज करना क्यों जरूरी है

समय-समय पर मोबाइल का पासवर्ड चेंज करना बहुत ही जरूरी है, यदि आपके मोबाइल का स्क्रीन लॉक पासवर्ड या पैटर्न लॉक के बारे में किसी को भी पता चल जाता है तो वह आपके मोबाइल के डाटा से छेड़छाड़ कर सकता है, आपका डाटा डिलीट कर सकता है, या फिर आपका डाटा चुरा सकता है।

अब जानते हैं मोबाइल का लॉक पासवर्ड कैसे चेंज किया जाता है, इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, मैं आपको पैटर्न लॉक चेंज करने का तरीका, पासवर्ड चेंज करने का तरीका इन सब के बारे में बताने जा रहा हूं।

यह भी पढ़े: Mobile Se Direct SD card Me Download Kaise Kare

किसी भी मोबाइल का पासवर्ड कैसे चेंज करें | Mobile Ka Password Change Kaise Kare

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल की Settins को ओपन कर लीजिए

स्टेप 2: अब मोबाइल के स्क्रीन लॉक ऑप्शन में जाने के लिए अलग-अलग कंपनी के मोबाइल में अलग-अलग ऑप्शन हो सकते हैं, जैसे

  1. Password and Security
  2. Security and privacy
  3. fingerprint, face and password
fingerprint-face-and-password

स्टेप 3: आपके मोबाइल में ऊपर दिए गए ऑप्शन में जो भी ऑप्शन है उस पर क्लिक करें, मैं आपको यह तरीका वीवो मोबाइल में बता रहा हूं इसलिए मेरे मोबाइल में fingerprint, face and password का ऑप्शन है तो मैं fingerprint, face and password पर क्लिक करता हूं।

screen lock

स्टेप 4: उसके बाद आपको screen lock ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: अब आपने जो भी लॉक लगा कर रखा है, उसको अनलॉक करें।

स्टेप 6: उसके बाद में None को सेलेक्ट करके Continue बटन पर क्लिक करें

स्टेप 7: अब आपने जो भी लॉक लगा कर रखा था वह पूरी तरह से हट गया है, इसके बाद आप फिर से पैटर्न लॉक लगा सकते हैं, आपने पैटर्न लॉक लगा कर रखा था, तो फिर से नया पैटर्न लॉक सेट कर सकते हैं, और पासवर्ड लॉक लगा कर रखा था, तो फिर से नया पासवर्ड लॉक लगा सकते हैं, आप कोई भी लॉक सेट कर सकते हैं।

स्टेप 8: नया स्क्रीन लॉक सेट करने के लिए screen lock ऑप्शन पर फिर से क्लिक करें, फिर 4 digit password, 6 digit password, 4-16 digit password, pattern Mixed password किसी भी एक को सेलेक्ट करके, अपने मोबाइल का नया स्क्रीन लॉक सेट कर सकते हैं, इससे आपका स्क्रीन लॉक का स्टाइल भी बदल जाएगा, पासवर्ड भी बदल जाएगा, और कोई भी पुराने पासवर्ड से आपके मोबाइल को अनलॉक नहीं कर पाएगा।

मोबाइल फोन का पासवर्ड चेंज कैसे करें

यदि आपको अपने मोबाइल का पासवर्ड चेंज करने में परेशानी आ रही है, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं, लॉक चेंज कर सकते हैं, पैटर्न लॉक बदल सकते हैं, क्योंकि इस वीडियो में मैंने पैटर्न लॉक स्टाइल चेंज करने का तरीका, पासवर्ड चेंज करने की पूरी जानकारी दी है।

तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद. और इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि किसी भी मोबाइल का लॉक पासवर्ड कैसे चेंज किया जाता है, उम्मीद करता हूं हमारा यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा, तो 1 मिनट का समय निकालकर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, ऐसी ही इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं, सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है।

Previous articleJio का Alternate Contact Number कैसे बदले
Next articleअपने फेसबुक अकाउंट में ईमेल आईडी कैसे ऐड करें | Facebook me email ID kaise add Kare
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।