हर मोबाइल नेटवर्क कंपनी अपने यूजर को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा देती है, यदि आप अपने दोस्त रिश्तेदार भाई बहन या फिर पत्नी के मोबाइल पर अपने मोबाइल का बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया {VI}, बीएसएनएल, और जिओ में बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें, Mobile Balance Transfer USSD Code क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Mobile Ka Balance Kaise Transfer Kare?
कई बार हमारे मोबाइल में टॉकटाइम बैलेंस समाप्त हो जाता है, जब हम कॉल करने लगते हैं तो पता चलता है मोबाइल में बैलेंस नहीं है, यह ऐसी कंडीशन में अपने दोस्त की हेल्प लेकर दोस्त से मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए बोल सकते है और यदि आपके दोस्त के मोबाइल में टॉकटाइम बैलेंस खत्म हो जाए तो आप उसको अपने मोबाइल से बैलेंस भेज सकते हैं।
सभी Mobile operator Company Balance Transfe करने की सुविधा प्रदान करती है, आप Airtel to Airtel balance transfer कर सकते हैं, Idea to Idea balance transfer कर सकते हैं, और Vodafone to Vodafone balance transfer कर सकते हैं, BSNL to BSNL balance transfer कर सकते हैं।
इसके अलावा to Aircel Balance Transfer, Reliance to Reliance Balance Transfer, Docomo to Docomo Balance Transfer कर सकते हैं। कहने का मतलब आपका सिम जिस कंपनी का है बैलेंस भेजने के लिए वह मोबाइल नंबर भी उसी कंपनी का होना चाहिए।
लेकिन mobile talktime balance transfer करने के लिए आपको मालूम होना चाहिए Mobile balance transfer कैसे करे, और Mobile Balance Transfer Code क्या है, तभी आप बैलेंस ट्रांसफर कर पाएंगे।
हम आपको यही बताने वाले हैं, इसलिए आपको टेंशन करने की जरूरत नहीं है, इस पोस्ट में हम आपको mobile balance transfer करने की complete information दे रहे हैं, जिसको फॉलो करके आप किसी भी मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं।
Balance Transfer करते वक्त ध्यान में रखने योग्य जरूरी बातें
- मोबाइल बैलेंस भेजने के लिए आपका मोबाइल नंबर कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए।
- आपके मोबाइल में कम से कम ₹10 का बैलेंस होना चाहिए।
- जिस मोबाइल नंबर पर बैलेंस भेज रहे हो वह मोबाइल नंबर भी उसी कंपनी का होना चाहिए कहने का मतलब यदि आप एयरटेल मोबाइल से बैलेंस भेज रहे हैं तो जिस मोबाइल पर बैलेंस भेज रहे हैं वह मोबाइल नंबर भी एयरटेल कंपनी का ही होना चाहिए।
- जब भी आप किसी भी मोबाइल पर बैलेंस ट्रांसफर करेंगे तो मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी उसका कुछ चार्ज आपसे लेगा।
मोबाइल बैलेंस कैसे ट्रांसफर करे – एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया
मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए कुछ Mobile Operator USSD code के द्वारा बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करती है और कुछ कंपनी call के द्वारा और कुछ मैसेज के द्वारा बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा देती है।
हम आपको Airtel, Idea, BSNL, Reliance, Tata Docomo balance transfer kaise kare इन सब की जानकारी देने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
Airtel से Airtel Balance कैसे Transfer करे?
- सबसे पहले अपने Mobile से *141# डायल करें।
- अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे talktime balance transfer करने के लिए share Talktime के लिए 1 टाइप करके रिप्लाई करें।
- अब जितना बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें।
- फिर वह मोबाइल नंबर एंटर करें जिस नंबर पर आप बैलेंस भेजना चाहते हैं फिर ok करे।
इसके अलावा आप 141 डायल करके भी बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं, डायल करने के बाद जो भी निर्देश बनाए जाते हैं उसको फॉलो करें।
आप यह भी पढ़ें : all airtel ussd codes list
Vodafone -Idea {VI} Balance कैसे Transfer करे?
वोडाफोन बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए अपने वोडाफोन मोबाइल से *131*Amount*Receiver’s मोबाइल नंबर# डायल करें अमाउंट के अंदर जितना बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं वो इंटर करें और Receiver’s में वह मोबाइल नंबर इंटर करें जिसको आप बैलेंस भेजना चाहते हैं।
Vi Balance Transfer Details | Vi Talktime Balance Transfer USSD Codes |
---|---|
Vi Talktime Balance Transfer USSD Codes | * 111 * 3 * 5 # | * 191 # |
Vi न्यूनतम Transfer राशि | 5 रु |
Vi अधिकतम Transfer राशि | 50 रु |
Vi Balance Transfer Service Charge | शेयर की गई राशि का 10 परसेंट |
BSNL से BSNL Balance कैसे Transfer करे
BSNL Balance Transfer Code: *543*99#
- Bsnl का balance किसी अन्य Bsnl नंबर पर transfer करने के लिए *543*99# कोड को डायल करें। सर्कल के अनुसार Bsnl बैलेंस ट्रांसफर सर्विस ussd कोड अलग है।
- उसके बाद एक popup ओपन होगा, उसमें वह नंबर टाइप करना है जिस पर बैलेंस ट्रांसफर करना है, फिर Send बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपको 10 रुपए, 15 रुपए, 20 और 25 रुपए भेजने का ऑप्शन दिखाई देगा, आप जितना बैलेंस भेजन चाहते हैं, उस नंबर को टाइप करें
- जैसे 10 रुपए भेजना चाहते हैं 10 रुपए भेजने का विकल्प 1 नंबर पर है तो 1 नंबर टाइप करके SEND बटन पर हिट करे।
मैसेज के द्वारा बीएसएनएल का बैलेंस सेंड करना।
- सबसे पहले अपने बीएसएनएल मोबाइल में Message Box ओपन करें।
- अब मैसेज में टाइप करें Gift <स्पेस>Receivers Number<स्पेस> Amount इंटर करे।
- अब 53733 या 53738 पर Send करे, फिर आप का बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा।
TATA Docomo से TATA Docomo Balance कैसे Transfer करे?
TATA DOCOMO To TATA DOCOMO Balance Transfer करने के लिए मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करें फिर BT <स्पेस>रिसीवर मोबाइल नंबर<स्पेस ><अमाउंट> टाइप करके 54321 पर सेंड करें
Reliance से Reliance Balance कैसे Transfer करे?
Reliance to Reliance balance transfer करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने रिलायंस मोबाइल से *312*3# डायल करें।
- उसके बाद वह नंबर टाइप करें जिसको बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- अब जितना अमाउंट भेजना चाहते हैं वो इंटर करें।
- अब पिन डाले, डिफॉल्ट पिन 1 होता है उसके बाद सफलतापूर्वक आपका बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा।
Aircel से Aircel Balance कैसे Transfer करे?
Aircel To Aircel Balance Transfer करने के लिए, अपने Aircel मोबाइल नंबर से *122*666# डायल करें उसके बाद एक पॉप अप ओपन होगा उसमें बताए गए अनुसार फॉलो करें।
आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको, मोबाइल का बैलेंस कैसे ट्रांसफर करे, की पूरी जानकारी मिल गई होगी और आप समझ गए होंगे, इस प्रकार से आप जरूरत पड़ने पर या emergency के अंदर इन mobile balance transfer code को यूज करके अपने किसी भी दोस्त को बैलेंस भेज सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने भारत के फेमस ज्यादा हुए यूज होने वाले mobile operators के बारे में बताया है।उम्मीद करते हैं मोबाइल Mobile Balance Transfer कोड पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगा, पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।