नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आप को बतायेंगे. Microsoft Account कैसे बनाएं, एक Old कंपनी है जो की Microsoft OfficeSkype, One Drive, Outlook, One Note, Msn, Xbox, Bing, Windows, Store इस प्रकार की Services Provide करती है। Microsoft की Full Services यूज़ करने के लिये, आपके पास Microsoft अकाउंट होना जरूरी है।
आप जानते ही होंगे जिस प्रकार से हमे Google की Services को यूज़ करने के लिये Google Account यानी Gmail Id की जरूरत पडती है उसी प्रकार Microsoft की सर्विसेज को यूज़ में लेने के लिये हमे एक Microsoft Account बनाना जरूरी है।
Microsoft Account क्यों बनाये और Microsoft Account Kyu जरूरी है
- Microsoft Account के बिना Microsoft की फुल सर्विसेज को काम में नहीं ले सकते।
- अगर आप एक Blogger है तो Bing, Yahoo में अपने Blog को Submit करने के लिये Microsoft Account जरूरी है.क्युकी Microsoft Account के बिना आप अपने Blog को Bing.yahoo में सबमिट नहीं कर सकते।
- अगर आप Microsoft Office, Skype, One Drive, Outlook, One Note, Msn, Xbox को यूज़ करना चाहते हो तो आपके पास एक Microsoft Account होना जरूरी है।
अब आप समझ गये होंगे Microsoft Account Sign Up क्यों जरूरी है तो चलिए अभी सिख लेते है Microsoft Account कैसे बनाएं?
- आप ये भी पढ़े
Google Account कैसे बनाये - Free वेबसाइट कैसे बनाये
- Youtube Channel कैसे बनाये
- Facebook Page कैसे Bnaye
- Paypal Account कैसे Banaye
Microsoft Account Kaise Banaye Create An Account In Microsoft
Microsoft Sign Up करना बहुत ही आसन है बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे
स्टेप 1: सबसे पहले आप signup.live.com/ पर जाये।
स्टेप 2: अब Create One पर क्लिक करे।
स्टेप 3: इसके बाद एक फॉर्म आप के सामने ओपन होगा।
- First Name अपना नाम डाले,
- Last Name इसमें अपना लास्ट नाम डाले,
- User Name इसमें वो नाम डाले जिस नाम से आप Microsoft अकाउंट बनाना चाहते हो.लेकिन धयान रहे.जो यूजर नाम आप टाइप कर रहे हो वो किसी दुसरे का ना हो,
- Password इसमें स्ट्रोंग पासवर्ड डाले,
- Reenter Password इसमें वही पासवर्ड फिरसे डाले,
- Contry/Region इसमें अपनी कंट्री सलेक्ट करे,
- Birth Date इसमें अपनी जन्म तिथि डाले,
- Gender इसमें male Female सलेक्ट करे, पुरुष या महिला,
- Contry Code इसमें कंट्री कोड सलेक्ट करे,
- Phone Number अपना मोबाइल नंबर डाले,
- Alternet Email Address इसमें कोई Email Id नहीं तो कोई जरूरी नहीं है,
- Enter The Characters You See इसमें कैप्चा कोड डाले.फिर Create Account पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब आप के मोबाइल नंबर पर Verification Code आयेगा उसको डाले फिर Create Account पर क्लिक करे, अब आपका Microsoft Account बन गया है।
आज का मेरे पोस्ट Microsoft Account कैसे बनाएं आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताये।