Memory Card/SD Card Kaise Kare मोबाइल में मेमोरी कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इंटरनल स्टोरेज होने के बावजूद भी हम मोबाइल में मेमोरी कार्ड लगाकर रखते हैं ताकि हम अधिक से अधिक डाटा सेव करके रख सकें आजकल मार्केट में बहुत बड़ी साइज की मेमोरी कार्ड आ रहे हैं।
कभी-कभी अचानक हमारा मेमोरी कार्ड खराब हो जाता है मेमोरी कार्ड में कोई भी डाटा दिखाई नहीं देता है, जो भी फोटो वीडियो होती है वह करप्ट हो जाती है और मेमोरी कार्ड में कोई भी डाटा अपलोड करते हैं तो डाटा अपलोड नहीं होता है, ऐसी कंडीशन में आप अपने मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करके वापस काम में ले सकते हो।
Memory Format करने से उसमें जो डाटा है वह तो आपको वापस नहीं मिल सकता लेकिन फॉर्मेट करने से आपका मेमोरी कार्ड फिर से काम करने लगेगा और आप फिर से उसमें फोटो वीडियो अपलोड कर पाएंगे।
Memory Card/SD Card क्या है
Memory Card, जिसे कभी-कभी SD (Secure Digital) कार्ड भी कहा जाता है, एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज गैजेट है जिसका उपयोग डिजिटल डेटा पर नज़र रखने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर डिजिटल कैमरा, सेलफोन, टैबलेट और गेमिंग कंसोल सहित पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है।
SD Card पारंपरिक SD, miniSD और microSD क्षमताओं सहित अन्य में उपलब्ध हैं। सबसे लोकप्रिय प्रकार कॉम्पैक्ट, व्यापक रूप से संगत माइक्रोएसडी कार्ड है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के उपकरणों में बड़े पैमाने पर किया जाता है। एसडी कार्ड विभिन्न भंडारण आकारों में आते हैं, कुछ मेगाबाइट से लेकर कई टेराबाइट्स तक।
फ्लैश मेमोरी तकनीक का उपयोग मेमोरी कार्ड पर डेटा संग्रहीत करने के लिए किया जाता है। फ्लैश मेमोरी एक गैर-वाष्पशील भंडारण मीडिया है, जिसका अर्थ है कि जब बिजली बंद हो जाती है, तब भी डेटा बरकरार रहता है। यह इसे पोर्टेबल उपकरणों के साथ उपयोग के लिए योग्य बनाता है जहां डिवाइस बंद होने पर भी डेटा संग्रहीत किया जाना चाहिए।
फ़ोटो, वीडियो, संगीत, दस्तावेज़ और सॉफ़्टवेयर ऐसे डेटा में से हैं जो अक्सर एसडी कार्ड पर संग्रहीत होते हैं। जब आंतरिक भंडारण प्रीमियम पर होता है तो वे उपकरणों के बीच डेटा का आदान-प्रदान करने या डिवाइस के भंडारण स्थान को बढ़ाने का व्यावहारिक साधन प्रदान करते हैं। कार्ड रीडर या एकीकृत एसडी कार्ड स्लॉट वाले डिवाइस का उपयोग करके, एसडी कार्ड पर संग्रहीत डेटा को कंप्यूटर या किसी अन्य संगत डिवाइस पर पुनर्प्राप्त करना और स्थानांतरित करना आसान है।
सामान्य तौर पर, एसडी कार्ड और मेमोरी कार्ड अनुकूलनीय स्टोरेज मीडिया हैं जो विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए पोर्टेबल और विस्तार योग्य स्टोरेज विकल्प प्रदान करते हैं।
Kharab Memory Card Thik Kaise Kare { Memory Card Repair Karne Ka Tarika} पोस्ट हम आपके साथ पहले ही शेयर कर चुके हैं इस पोस्ट में हमने कंप्यूटर से मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका बताया था लेकिन आज हम Android Mobile से Memory Card को format कैसे करे इसके बारे में बताएंगे।
Memory Card को format क्यों करे
- Memory Card/SD Card खराब हो जाने पर उसको वापस ठीक करने के लिए मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करना जरूरी होता है क्योंकि बिना फॉर्मेट किए बिना हम मेमोरी कार्ड को ठीक नहीं कर सकते।
- मेमोरी कार्ड में वायरस आ जाने पर फॉर्मेट करने से Memory Card/SD Card से वायरस डिलीट हो जाते हैं यदि आपके मेमोरी कार्ड में वायरस आ गए हैं तो आप मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करके मेमोरी कार्ड से वायरस डिलीट कर सकते हैं।
- यदि मेमोरी कार्ड के अंदर कोई भी डाटा डाउनलोड नहीं हो रहा है यानी अपलोड नहीं हो रहा है तो आप उसको फॉर्मेट करके ठीक कर सकते हो।
- मेमोरी कार्ड फॉर्मेट क्यों करे इसके और भी बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे मान लीजिए आपने मेमोरी कार्ड में बहुत अधिक फोटो वीडियो सेव करके रखा है ।और उनको डिलीट करना चाहते हैं सबको एक-एक करके डिलीट करेंगे तो आपका बहुत समय खराब होगा लेकिन मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करके आप सभी डाटा को एक साथ डिलीट कर सकते हैं।
मेमोरी कार्ड फॉर्मेट करने का आपका विचार इससे कुछ अलग हो सकता है लेकिन हमने मेमोरी कार्ड फॉर्मेट करने के महत्वपूर्ण कारण बताएं जिसकी वजह से मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें
Memory Card/SD Card को आप कंप्यूटर लैपटॉप से भी फॉर्मेट कर सकते हो लेकिन यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल से ही मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कर सकते हैं ।
इस पोस्ट में हम आपको एंड्राइड मोबाइल से मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करने का तरीका बताएंगे इसके लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है, बिना किसी एप्लीकेशन इंस्टॉल डाउनलोड किए बिना आप एसडी कार्ड को फॉर्मेट कर पाएंगे।
Memory Card/SD Card Format कैसे करे
अपने एंड्रॉयड मोबाइल से मेमोरी कार्ड यानी SD Card को फॉर्मेट करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें, Memory Card Repair Kaise Kare Full Guide In Hindi।
स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाएं।
स्टेप 2: settings में जाने के बाद storage पर क्लिक करें यहां पर आपको internal storage और Memory Card या SD Card का ऑप्शन दिखाई देगा आपको Memory Card को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 3: Memory Card सेलेक्ट करने के बाद सबसे नीचे मेमोरी कार्ड Memory Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपको मेमोरी कार्ड में जितने भी फोल्डर है सब आपको दिखाई देंगे अब ⋮ डॉट पर क्लिक करे, फिर Storage Settings पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब format पर क्लिक करें, एक न्यू पेज ओपन होगा ERASE & FORMAT बटन पर क्लिक करें, अब आपका मेमोरी कार्ड फॉर्मेट होना ही स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही समय में फॉर्मेट हो जाएगा यदि आप के मेमोरी कार्ड में बहुत अधिक डेटा है तो इसमें कुछ समय लग सकता है फॉर्मेट होने के बाद DONE बटन पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें
- Sd Card/Pendrive Delete Recovery Kaise Kare
- Pendrive Ya SD card Me Apna Photo Kaise Lagaye
- Android Mobile Ko Format/Factory Reset Kaise Kare
आपने क्या सीखा
इस पोस्ट में हमने Memory Card Format Karne Ki Complete information दी है, आपको स्क्रीनशॉट के द्वारा अच्छी से समझाया एंड्राइड मोबाइल में मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कैसे किया जाता है।
मुझे उम्मीद है मोबाइल में मेमोरी कार्ड फॉर्मेट करने का तरीका आपको जरूर पसंद आया होगा और अब आप सीख गए हैं मोबाइल से मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कैसे किया जाता है Memory Card/SD Card Format करे अपने Android Phone से पोस्ट पसंद आए उस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और उन्हें बताएं मेमोरी कार्ड फॉर्मेट कैसे करते हैं।
बहोत अच्छा धन्यवाद
Memory card mobile me dalne par formet mang rha tha memory card me kuch private photo and video hai, mobile me pichhe memory card rakha tha memory card road me kahi miss ho gya hai. 9940666710call karke kuch jankari de plz. Mere mobile me dalne par formet mang rha tha kya memory agar kisi ko milta hai to kya uske phone me bhi formet karne par use hoga ki o dekh sakta hai, plz hme jankari de call karke
मेमोरी कार्ड की फाइलें दूषित होने के कारण Formatted बताने लगता है, फॉर्मेट किए बिना मेमोरी कार्ड ओपन नहीं होगा, और फॉर्मेट करने पर सभी फाइलें डिलीट हो जाएगी, इसलिए कोई भी आपके डाटा को देख नहीं पायेगा