MediaFire क्या है और इसे कैसे यूज करें पूरी जानकारी

क्या आप जानना चाहते हैं MediaFire क्या है और MediaFire अकाउंट बनाकर इसे कैसे यूज़ करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं इस पोस्ट में हम आपको MediaFire Ki Puri Jankari देंगे इसलिए आप What is MediaFire पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिए।

MediaFire क्या है

MediaFire क्या है और इसे कैसे यूज करें पूरी जानकारी

MediaFire पर एक File sharing and storage है जो यूजर को online storage provide कर करता है जहां पर यूजर अपने काम के photos, videos, images, document, software, mobile application कोई भी फाइल सेव करके रख सकता है यहां पर सेव की गई फाइल बिल्कुल सुरक्षित रहती है और यूजर उन फाइल को कभी भी कहां से भी डाउनलोड कर सकता है और जरूरत पड़ने पर लिंक के द्वारा अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकता है।

MediaFire 20 अक्टूबर 2006 को लांच किया था तब से मार्केट में इसके यूजर बढ़ते ही जा रहे हैं MediaFire के Founder का नाम Derek Labian, Tom Langridge है आपको बता दें MediaFire को यूज करने के लिए एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और मोबाइल में यूज करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी है।

MediaFire को यूज करने के लिए 3 plan बनाए गए हैं जिसकी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे हैं आइए जानते हैं कौन कौन से प्लान में कितना storage मिलता है।

यह भी पढ़ें

Basic plan

MediaFire का यह फ्री प्लान है जिसमें यूजर को 10 GB Storage free मिलता है जिसमें वह अपने काम के फोटो वीडियो डाक्यूमेंट्स इत्यादि सेव करके रख सकता है 10 GB से ज्यादा यूज़ करने के लिए उसे प्लान BUY करना पड़ेगा, इस प्लान में यूजर फाइल अपलोड कर सकता है जरूरत पड़ने पर उस फाइल को डाउनलोड कर सकता है और लिंक सेंड करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकता है।

Pro plan

MediaFire का यह प्लान फ्री नहीं है इसमें यूजर को 1 TB (1000 GB) Storage यूज करने के लिए मिलता है फिलहाल इस प्लान को लेने के लिए आपको $3.75/month देना पड़ेगा, MediaFire समय-समय पर offer भी provide करता है जिसका लाभ उठाकर आप इस प्लान को सस्ते में ले सकते हैं इस प्लान में यूजर 20 GB की फाइल एक साथ अपलोड कर सकता है।

Business plan

MediaFire का यह सबसे महंगा और सबसे बड़ा प्लान है इस प्लान में यूजर 1 TB से लेकर 1OO TB तक Storage Select कर सकता है उसके हिसाब से उसे चार्ज लिया जाता है इस प्लान में भी 20 GB की फाइल एक साथ अपलोड कर सकते हैं, MediaFire प्लान की अधिक जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं। Mediafire plan

MediaFire Account Kaise Banaye

MediaFire account banana बहुत ही सरल है चलिए सीख लेते हैं mediafire Me sign up kaise kare

  1. सबसे पहले MediaFire .com पर जाए फिर ऊपर की तरफ Sign UP बटन पर क्लिक कीजिए।
  2. अब आपको प्लान चुनने के लिए बोला जाएगा basic plan में GET BASIC पर क्लिक कीजिए।
  3. अब आपके सामने एक फोरम ओपन होगा जिसमें अपना first name डालें, last name डाले, Email id डालें अच्छा सा password बनाकर डालें, I have read and agree to the privacy policy and terms of service को चेक मार्क कीजिए।
  4. अब Create Account & Continue पर क्लिक कीजिए।
  5. अब जिस ईमेल आईडी से आपने अकाउंट बनाया है उस ईमेल आईडी को ओपन कीजिए और ईमेल आईडी को वेरीफाई कीजिए, ईमेल आईडी वेरीफाई करने के बाद आपका Media fire account बन गया है अब आप इसमें फाइल अपलोड कर सकते हैं उस फाइल को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसको डाउनलोड कर सकते हैं।

MediaFire पर फाइल कैसे अपलोड करें

MediaFire account बनाने के बाद अब बात आती है MediaFire पर file upload कैसे करें इस पर file upload करना बहुत ही सरल है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने MediaFire account में लॉगिन कीजिए।
  2. लॉग इन करने के बाद ऊपर की तरफ upload बटन पर क्लिक कीजिए।
  3. अपलोड बटन के बाजू में + प्लस का आइकन बना हुआ है उस पर क्लिक करके आप अपना फोल्डर बना सकते हैं जो भी फाइल अपलोड करना चाहते हैं। उसके नाम से आप अलग अलग फोल्डर बना सकते हैं अपलोड बटन पर क्लिक करने के बाद From computer ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने एक pop up ओपन होगा Add File पर क्लिक करके आप फाइल अपलोड कर सकते हैं Add Folder पर क्लिक करके आप फोल्डर अपलोड कर सकते हैं बीच में बड़ी साइज में आपको + प्लस का आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके भी आप फाइल अपलोड कर सकते हो।
  5. अपने कंप्यूटर से File सेलेक्ट करने के बाद BEGIN UPLOAD बटन पर क्लिक करें सहायता के लिए उपर में Screenshot देखें।
  6. फाइल अपलोड होने के बाद वह फाइल आपके MediaFire account में दिखने लगेगी जैसे ही आप उस फाइल पर अपना माउस लेकर जाएंगे आपको एक arrow का आइकन दिखाई देगा, Copy Link पर क्लिक करके आप लिंक को कॉपी कर सकते हैं share पर क्लिक करके उस फाइल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं Download बटन पर क्लिक करके उसको डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा और भी इसमें बहुत सारे ऑप्शन है किसी भी File को आप Move कर सकते हैं अपलोड फाइल को डिलीट कर सकते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको MediaFire Ki Puri Jankari मिल गई होगी जिसमें मैंने आपको बताया MediaFire क्या है MediaFire के कौन-कौन से प्लान है और MediaFire account kaise banate hai, आपको यह भी बताया MediaFire Me File Upload Kaise Kare, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और उन्हें भी बताएं MediaFire पर अकाउंट बनाकर फाइल अपलोड कैसे करते हैं।

Previous articlePassword Checkup extension Kya Hai Ise Kaise Use Kare
Next articleAll Indian Life Insurance Company List 2024
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।