अपने Blog वेबसाइट में Live Chat Box लगाना बहुत ही जरूरी है.आज की इस पोस्ट में आप को यही बताने जा रहे है Live Chat Widget Blogspot Blog Me Kaise Add Kare अपने Blog में Live Chat Widget लगाकर आप अपने विजिटर की Live. On लाइन Help कर सकते हो, अगर मान लीजिये कोई भी विजिटर आप की वेबसाइट पर आता है और उसको हेल्प चाहिए, उस टाइम आप लाइव हो तो उसी टाइम अपने विजिटर की Query का जबाब दे सकते हो, मेने भी aaiyesikhe.com पर Live Chat Box लगा रखा है, अगर आप को भी Live Chatting के द्वारा कुछ पूछना हो तो आप पूछ सकते हो. में आप की हेल्प करने की पूरी कोशिस करूँगा Live Chat Widget For Website।
Live Chat Box Blog Website Me Kyu Lagaye
- Live Chat Widget Website Blog में लगा कर आप अपने अपने विजिटर के साथ अछी तरह से Communicate हो सकते हो
- Website Blog में Chat box लगा कर हम Visitor की Online जयादा से जयादा हेल्प कर सकते है।
- ऑनलाइन Chatting के द्वारा हम विजिटर के सवालों को ठीक तरह से समझ कर अछी तरह से उसकी समस्या को Solve कर सकते है.जिसके कारण विजिटर हमारे Blog वेबसाइट पर आना पसंद करेगा और हमारे वेबसाइट का Traffic Increase होगा।
अब आप समझ गए होंगे Live Chat Widget Blog में लगाना क्यों जरूरी है, आइये अब सिख लेते है Live Chat Widget Blogspot Blog Me Kaise Add किया जाता है, Blog वेबसाइट में Live Chat Widget Install करना बहुत आसन है बस आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
आप यह भी पढ़ें:
- Blogspot Ke Custom Domain Par Free Me SSL https Enable Kare
- Favicon Kya Hai Blog Me Favicon Kaise Add Kare
- Amazon Alexa Extensions Chrome Browser Me Kaise Install Add Kare
- Blog Website Me Automatic Comment Form Fill Kaise Add Kare
- Blog Ke Header Me Logo Kaise Lagaye?
Live Chat Widget Blogspot Blog Me Kaise Add Kare Ya Lagay
स्टेप 1: सबसे पहले आप www.tawk.to/ पर जाये।
स्टेप 2: अब आप को Register करना है।
- अपना नाम डाले,
- अपना Email Id डाले,
- Password डाले,
- अब Sign Up For Free पर क्लिक करे,
स्टेप 3: अब अगले पेज में आप को Laguage सेलेक्ट करना है।
स्टेप 4: अब अगले पेज में आप को अपने Blog Website का नाम और Url डालना है और फिर, आपने हिंदी भाषा चुना है तो NEXT पर क्लिक करना है हिंदी भाषा चुना है तो Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: अब एक और पेज खुलेगा उसमे आप किसी और मेंबर को भी जोड़ सकते हो, नहीं जोड़ते हो तो कोई बात नहीं NEXT पर क्लिक करे।
स्टेप 6: Next पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमे आप को HTML Code दिखाई देगा, उसको आप अपने Blog में कही पर भी लगा सकते हो. HTML Code को Blog में ऐड करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।
Live Chat Box HTML Code Blogspot Blog Me Kaise Add Kare Method1
स्टेप 1: HTML Code को कॉपी करे।
स्टेप 2: अपने Blog लॉग इन करे।
स्टेप 3: Layout पर क्लिक करे।
स्टेप 4: Layout क्लिक करने के बाद अगर आप Footer में लगाना चाहते हो या Sidebar में Add a Gadget पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी पर क्लिक करे।
स्टेप 6: अब HTML Code को Past करदे फिर Save क्लिक करे फिर Save फिर उपर की तरफ Save arrangement पर क्लिक करे, अब आपके Blog में Live Chat Widget add हो गया है, Live Chat Widget कोड blog में add करने का दूसरा तरीका भी है इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।
Live Chat Box HTML Code Blogspot Blog Me Kaise Lagaye Kare
स्टेप 1: Theme पर क्लिक करे
स्टेप 2: अब Edit HTML पर क्लिक करे
स्टेप 3: अब जो box खोला है उसमे अपने माउस से कही पर भी क्लिक करे, फिर अपने कीबोर्ड से CTRL + F दबाये
स्टेप 4: अब उपर की तरफ कोने में जो box खुला है उसमे </body> टाइप करके इंटर दबाये टाइप करके Enter दबाये
स्टेप 5: अब Live Chat Widget Code को </body> के उपर past करदे
स्टेप 6: अब Save Theme पर क्लिक करके Template को Save करदे
दोस्तों मेने आप को Blog में Live Chat Widget add करने के 2 Mehod बता दिया है आप जो भी पसंद हो उसको आप use कर सकते हो.आज का मेरा पोस्ट Live Chat Widget Blogspot Blog Me Kaise Add Kare आप को कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना