आज नवरात्रा का पहला दिन है आज माता रानी की स्थापना हुई है इसके लिए हम आप को हमारे परिवार की तरफ से नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं माता रानी आपके जीवन में खुशियां और धन दौलत की बौछार करें आज का हमारा पोस्ट का टॉपिक है, Kisi Bhi Wish Script Ko Free Me Download Kaise Kare, How To Make Wishing Website In Blogger बहुत से लोग Wishing Blog Website बनाकर बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं, अगर आप भी Wishing Blog Website बनाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास Blog बनाने के लिए Wish Script नहीं है।
इस लिए इस पोस्ट में आप को Kisi Bhi Wish Script Ko Free Me Copy करने का तरीका और How To Make Wishing Website In Blogger बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप Kisi Bhi Wish Script Ko Free Me Download Or Copy करके उसे एडिट कर सकते हो और एक Wishing Blog Website बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
भारत त्योहारों का देश है इसमें बहुत सारे त्यौहार मनाया जाते हैं और अलग-अलग त्योहार पर हमें अलग अलग Wish Script की जरूरत पड़ती है जैसे Ganesh Chaturthi Wishing Script, Navratri Wishing Script, Krishna Janmashtami Script, Krishna Janmashtami script,Raksha Bandhan Wishing script, Bhai Dooj Wishing Script, Independence Day script, लेकिन अगर आपको किसी भी प्रकार की Wish Script चाहिए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, अब आप सिंपल तरीके से उसको कॉपी करके डाउनलोड कर सकते हो और अपने ब्लॉग में लगा सकते है।
आप ये भी पढ़े
- Kisi Bhi Website Blog Ka Broken Link Check Karke Use Remove Ya Update Kaise Kare
- Top 9 Shortener Websites Online Paise Kamane Ke liye.Best url Shortener To Make Money
- Blogger Blog Ke Post Ka Background Color Kaise Change Kare
Kisi Bhi Wish Script Ko Free Me Download Or Copy Kaise Kare
Kisi Bhi Wish Script Ko Free Me Download Or Copy करने के लिए अपने उन स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले जिस भी ब्लॉग का Wish Script कॉपी करना चाहते हैं उस को ओपन करें।
स्टेप 2. ओपन करने के बाद अपने कीबोर्ड से CTRL +U दबाये CTRL +U दबाते ही एक न्यू विंडो ओपन होगी और उसमें Wish Script का कोड आपको दिखाई देगा।
स्टेप 3. अब अपने कीबोर्ड से CTRL+A दबा कर कोड को कॉपी कर ले।
स्टेप 4. कॉपी करने के बाद इस कोड को Notepad ++ में PAST करे,ध्यान रहे आपको इस कोड को Notepad ++ में ही टेस्ट करना है,क्योंकि विंडो की साधारण नोटपैड में अगर पेस्ट करेंगे और स्क्रिप्ट में कुछ हिंदी में लिखा हुआ है तो वह चेंज हो जाएगा इसके लिए आप इसको नोटपैड प्लस प्लस में ही Past करना है, अगर आपके पास Notepad ++ नहीं है तो आप इसको यहां से डाउनलोड करें
Download Notepad ++
हमारा नवरात्रि Wishing Blog देखें https://happynaratri4u.blogspot.com/ और हमारा दिवाली Wishing Blog भी एक बार जरुर देखे https://dosto-happy-diwali.blogspot.com/
Wish Script Ko Edit Kaise Kare
अब मान लेते हैं आपने Wish Script को कॉपी कर लिया लेकिन अब बात आती है इसको एडिट कैसे करें, कॉपी करने के बाद इसमें आपको कुछ Edit करना पड़ेगा जिस भी Blog से कॉपी किया है उस Blog का नाम हटाकर अपने Blog का नाम ऐड करना ऐडसेंस कोड की जगह अपने ऐडसेंस अकाउंट का कोड ऐड करना Google analytic code ऐड करना, Wish Script को एडिट करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
Blog Ka URL Change Karna
स्टेप 1. सबसे पहले आप जिस भी Blog से कॉपी किया है उसका Url सर्च करें और उस ब्लॉग की जगह अपने ब्लॉग का URL ऐड करे, मान लीजिए आपने https://happynaratri4u.blogspot.com/ को कॉपी किया है तो इसका Url सर्च करके अपने ब्लॉग का URL रिप्लेस करें, लगभग ज्यादातर स्क्रिप्ट में ब्लॉग का URL 3 जगह होता है
Google AdSense Code Add Karna
स्टेप 2. पैसे कमाने के लिए इसमें आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट की ऐड यूनिट कोड भी ऐड करना होता है गूगल ऐडसेंस के कोड आप को तीन जगह लगाना है, इसके लिए आप Google Adsense Ad सर्च करें और यहां पर अपने ऐडसेंस अकाउंट के यूनिट कोड ऐड करें, स्क्रिप्ट में जो भी साइज दी हुई है उसके हिसाब से आप अपने ऐडसेंस के कोड ऐड करें।
बस अब आपका स्क्रिप्ट तैयार है,लेकिन अगर आप देखना चाहते हैं ब्लॉग पर कितने विजिटर आ रहे हैं तो इसके लिए आप अपने गूगल Analytic का कोड भी ऐड कर सकते हैं गूगल Analytic कोड एड करने की जगह आपको सबसे ऊपर ही ऊपर मिलेगी।
Blogger Par Wishing वेबसाइट कैसे बनाये, How To Make Wishing Website In Blogger
अगर आपको नहीं पता Blogger Par Wishing वेबसाइट कैसे बनाई तो आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले आप न्यू ब्लॉग पर क्लिक करके एक new blog बना लीजिए।
स्टेप 2. ब्लॉग बनाने के बाद Theme पर क्लिक करें और Simple थीम अप्लाई करें।
स्टेप 3. अब Customize Mobile Theme पर क्लिक करें और उसमें No. Show desktop theme on mobile devices टिक मार्क करके सेव कर दे।
स्टेप 4. अब स्क्रोल डाउन करके नीचे आए और Revert to classic themes पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपके सामने HTML बॉक्स ओपन होगा उसमें जो भी Code है उसको उसको सेलेक्ट करके डिलीट कर दें और Wish Script का कोड पेस्ट करके सेव कर दे।
स्टेप 6. अब आपका Wishing Blog Website तैयार है लेकिन फिर भी आपका एक काम अभी बाकी है क्योंकि जब भी कोई Wishing Blog Website को ओपन करेगा तो ऊपर ब्लू लाइन दिखाई देगी इस ब्लू लाइन को मिटाने के लिए जैसा स्क्रीनशॉट में बताया गया है Blue पर क्लिक करें फिर Off को सेलेक्ट करके Save Theme पर क्लिक करे
आप ये भी पढ़े
- Mp3 Song Download Kaise Kare/ Mp3 Gane Download Karne Ke 2 Aasan Tarike
- 20 Best Hindi Movie Download Site
- Youtube Video Me Download Button Kaise Lagaye
I hope अब आप समझ गए होगे Kisi Bhi Wish Script Ko Free Me Download Or Copy Kaise Kare, How To Make Wishing Website In Blogger अगर फिर भी कोई बात आपके समझ में ना आई हो तो आप कॉमेंट करके बेझिझक पूछ सकते हैं आपकी पूरी पूरी हेल्प की जाएगी, Wish Script Ko Free Me Download करने का तरीका आपको कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरूर बताएं।
mobile me open karoge to kaam karega
whatsaap share button kaaam nahi kar raha hai is wajha se hum share nahi kar sakte kay kare?