आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Kisi Bhi Website Blog Ka Broken Link Check KarkeUse Remove Ya Update Kaise Kiya Jata Hai Blog में Broken लिंक बनना आम बात है, लेकिन इससे हमारे ब्लॉग के traffic पर बहुत बुरा असरपड़ता है, इसलिए समय समय पर हमे अपने ब्लॉग की Broken लिंक को check करके उसे Remove या अपडेट करते रहना चाहिए।
Broken Link Kya Hota Hai
जब भी हम हमारे पोस्ट के अंदर किसी Internal लिंक पर क्लिक करते है तो Not Exist Url Not Found 404 बताता है तो उसे Broken Link कहते है। Broken Link तब बनता है जब हम किसी पोस्ट का Url Change कर देता है या किसी पोस्ट को डिलीट कर देते है.लेकिन Other पोस्ट के अंदर उस पोस्ट का पहले वाला Url रहता है। जिसके कारण उस लिंक पर क्लिक करने से Not Exist Url Not Found 404 बताता है।
Broken Link हमारे ब्लॉग पर कई तरह के होते है. किसी पोस्ट को डिलीट करने से भी Broken Link बनता है, पोस्ट का url change करने से भी Broken Linkबनता है, Comment लिंक से भी हमारे ब्लॉग पर Broken Link बनता है।
जब कोई रीडर हमारे ब्लॉग पर कमेंट करते है तो कमेंट करते टाइम अपने किसी पोस्ट का url भी डालता है, लेकिन अगर वो उस पोस्ट का Url change कर देता है या उस पोस्ट को डिलीट कर देता है तो जब हम उस कमेंट पर क्लिक करते है तो 404 Not Found बताता है और हमारे ब्लॉग में Broken link बन जाता है। Broken Link को Dead link भी कहते है।
चलिए अभी आप को बताते है Website Blog का Broken Link Check कैसे करे, इन्टरनेट पर Broken लिंक check करने के लिए बहुत सी वेबसाइट और Tools है लेकिन में आप को brokenlinkcheck.com से लिंक को check करके उसे Remove या अपडेट कैसे करे इसके बारे में बताऊंगा।
Blog Website Ka Broken Link Kaise Check Kare
brokenlinkcheck.com से Broken लिंक check करने के लिए आप मेरे स्टेप को फॉलो करे
स्टेप 1: सबसे पहले brokenlinkcheck.com पर जाये।
स्टेप 2: बॉक्स में अपने का url डाले फिर Find Broken links Now पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब आप को कैप्चा कोड डालने के लिए बोला जायेगा कैप्चा कोड डाले और फिरसे Find Broken links Now पर क्लिक करे, अब कुछ टाइम इंतजार करे.अगर आप के ब्लॉग पर पोस्ट ज्यादा है तो ज्यादा टाइम लगेगा और कम है तो Broken links Find करने में कम टाइम लगेगा. Broken links सर्चिंग पूरी होने के बाद जो भी Broken links है वो आप के सामने आ जायेगी, जेसा स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है।
Broken Links Ko Remove Delete Ya Update Kaise Kare
Broken Link Ko Remove या अपडेट करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: Url पर क्लिक करे.जेसा स्क्रीन शॉट 1 नंबर में दिखाया गया है.url पर क्लिक करने से जिस भी पोस्ट में Broken लिंक है वो पोस्ट ओपन हो जायेगी, जिससे आप को पता चल जायेगा किस पोस्ट में Broken लिंक है।
स्टेप 2: अब SRC पर क्लिक करे. SRC पर क्लिक करते ही आप उस location पर पहुच जाओगे जहा पर Broken लिंक बना हुवा है. आप स्क्रोल उपर और निचे करके पता लगा सकते हो किस टेक्स लाइन के आस पास ये Broken लिंक है।
स्टेप 3: अब जिस भी पोस्ट में broken links है उस पोस्ट को Edit करे. एडिट करने के बाद Broken लिंक की जगह सही Link डाले. या फिर उस Link को Remove कर दे, मेरे हिसाब से आप उस लिंक को अपडेट करे तो अच्छा रहेगा।
दोस्तों इस प्रकार से आप किसी भी वेबसाइट की Broken लिंक check करके उसे Remove. Delete या Update कर सकते हो, उमीद करता हु Kisi Bhi Website Blog Ka Broken Link Check Karke Use Remove Ya Update Kaise Kare पोस्ट आप को पसंद आई होगी।
आप ये भी पढ़े