इस पोस्ट में हम जानेंगे, किसी भी मोबाइल के SMS और OTP कैसे देखें, जी हां आप किसी एंड्राइड मोबाइल फोन के मैसेज अपने मोबाइल पर या फिर कंप्यूटर के ब्राउज़र पर देख सकते हैं, खास बात यह है कि आपको उस मोबाइल को सिर्फ एक बार कनेक्ट करना है फिर उस मोबाइल पर जो भी मैसेज आएगा वह सब आपको दिखाई देगा ।
यदि आप अपने मोबाइल को कनेक्ट करते हैं तो कंप्यूटर पर ऑनलाइन काम करते समय OTP के लिए आपको मोबाइल को ओपन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में ही वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी को देख पाएंगे, कहने का मतलब यह है कि आप जिस मोबाइल को कनेक्ट करेंगे उसके SMS और OTP एक्सेस कर सकते हैं ।
आप यह भी पढ़ें: दुसरे की कॉल डिटेल्स देखने का नया तरीका
SMS और OTP देखने से क्या होगा?
SMS और OTP देख कर आप उस मोबाइल नंबर से बनाए गए किसी भी अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं उसका पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं, जैसे फेसबुक अकाउंट, जीमेल अकाउंट, व्हाट्सएप अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट, टेलीग्राम अकाउंट इत्यादि ।
आपको यह भी पसंद आएगा: मोबाइल हैक कैसे करें
किसी भी मोबाइल के SMS और OTP कैसे देखें?
गूगल द्वारा एंड्रॉयड यूजर्स को यह बेहतरीन सुविधा प्रदान की गई है, क्योंकि यह सुविधा गूगल द्वारा लांच की गई Messages ऐप के अंदर दिया गया है, इस एप के द्वारा QR Code का उपयोग करके आप, एक मोबाइल के मैसेज दूसरे मोबाइल के ब्राउज़र या फिर कंप्यूटर के ब्राउज़र पर देख सकते हैं, लेकिन आप इसका गलत इस्तेमाल ना करें, नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं ।
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Messages for web पेज को ओपन करें, यहां पर आपको एक qr-code दिखाई देगा, इस को स्कैन करना है, लेकिन स्कैन करने से पहले qr-code के नीचे दिखाई दे रहे Remember this computer ऑप्शन को ऑन करें, ताकि आपको बार-बार क्यूआर कोड को स्कैन ना करना पड़े ।
- अब उस मोबाइल में गूगल द्वारा लांच किया गया Messages ऐप इंस्टॉल करें, जिसके मैसेज आप देखना चाहते हैं, यदि मोबाइल में पहले से ही इंस्टॉल है तो इसे अपडेट करें ।
- इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें, और Set default SMS App बटन पर क्लिक करके इसे Default SMS App के रूप में सेट करें ।
- अब कोने में बने 3 डॉट पर क्लिक करके Device pairing या Messages for web पर क्लिक करें ।
- फिर QR code scanner पर टैप करके, Messages for web पेज पर दिखाई दे रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें
क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद, उस मोबाइल के सभी मैसेज उस ब्राउज़र पर दिखाई देंगे, आप किसी भी कांटेक्ट नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं, और आने वाले सभी मैसेज को यहां देख सकते हैं आपको बार-बार मोबाइल को उठाने की जरूरत नहीं होगी ।
आप इसे भी पढ़ें: फेसबुक अकाउंट हैक कैसे करें
दूसरे के मैसेज हैक कैसे करें?
किसी दूसरे के मैसेज हैक करने के लिए आपको ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करना है जिस भी मोबाइल के मैसेज हैक करना है उसी मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करना है, फिर उस मोबाइल के मैसेज, आपके डिवाइस के ब्राउजर में दिखाई देंगे ।
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल के मैसेज हैक कैसे करें?
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल के मैसेज हैक करने के लिए भी आपको ऊपर बताई गई ट्रिक्स को फॉलो करना है, ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस भी मोबाइल के मैसेज देखना चाहते हैं आपको उसी मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा ।
तो अब आप जान चुके हैं, किसी भी मोबाइल के SMS और OTP कैसे देखें, कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी मोबाइल के मैसेज देखने का यह बहुत ही सरल तरीका है, इस प्रकार से आप अपने मोबाइल के मैसेज, या फिर किसी भी मोबाइल के मैसेज को पढ़ सकते हैं ।