Hello everybody. आज किस इस पोस्ट में हम बात करेंगे, खराब मेमोरी कार्ड को ठीक कैसे करें, आज स्मार्टफोन का जमाना है स्मार्ट फोन के अंदर हम बड़ी बड़ी साइज की मेमोरी कार्ड लगाकर रखते लेकिन कभी-कभी हमारा मेमोरी कार्ड अचानक खराब हो जाता है, खराब हो जाने के कारण उसके अंदर जो भी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, फाइलें रहती है, वह दिखाई नहीं देती है, और Blank Memory Card Show होता है।
मेमोरी कार्ड का खराब होने का मेन कारण वायरस होता है, वायरस की वजह से मेमोरी कार्ड के अंदर कुछ भी डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं तो वह भी डाउनलोड नहीं हो पाता है।
मेमोरी कार्ड के खराब होने के बहुत से लक्षण होते हैं, जैसे Blank Memory Card Show होना, Memory Card format करने पर फॉर्मेट ना होना, मेमोरी कार्ड के अंदर डाटा डाउनलोड ना होना, मोबाइल में मेमोरी कार्ड का दिखाई ना देना, मेमोरी कार्ड का साइज कम दिखाई देना, Insert Memory Card इस प्रकार की Memory Card Problem मोबाइल में वायरस आने से होता है।
खराब पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को ठीक कैसे करें?
जब भी हम इंटरनेट से कुछ भी फाइल डाउनलोड करते हैं MP3 गाना डाउनलोड करना वीडियो डाउनलोड करना फोटोज डाउनलोड करना तो उसके साथ में हमारे मोबाइल में वायरस आ जाते हैं जिसकी वजह से हमारा मेमोरी कार्ड खराब हो जाता है बहुत से लोग जानकारी ना होने के कारण Memory Card को फेंक देते हैं क्योंकि उसको मालूम नहीं होता है खराब मेमोरी कार्ड को रिपेयर कैसे किया जाता है।
अगर आपके मोबाइल में भी इस प्रकार से मेमोरी कार्ड प्रॉब्लम आ रहा है तो इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं, Insert Memory Card Problem Fix कैसे करे, मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका मेमोरी कार्ड सुधारने का तरीका।
आप ये भी पढ़े
- Corrupted Sd Card Or Pen drive Ko Repair Kare
- Pendrive Ko Lock Kaise Kare
- Pendrive Ko Use Karne Ke 5 Tarike
- Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Hataye Ya Remove Kare
पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका
मेमोरी कार्ड को ठीक करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है और आप अपने खराब हुए मेमोरी कार्ड को सुधारना चाहते हैं तो निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आप HPUSBDisk सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।
स्टेप 2: अब कार्ड रीडर में मेमोरी कार्ड लगाकर, कार्ड रीडर को कंप्यूटर के USB port में लगाए।
स्टेप 3: अब USBDisk Software पर अपने माउस से राईट क्लिक करे, फिर Run Administration करके सॉफ्टवेयर को ओपन करें।
स्टेप 4: सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद यह मेमोरी कार्ड को अपने आप स्कैन कर लेगा।
अगर यह ऑटोमेटिक स्कैन ना करें तो आप मेमोरी कार्ड को सेलेक्ट करें, फिर Start बटन पर क्लिक करने के बाद एक वार्निंग मैसेज Show होगा उसमें Yes सेलेक्ट करें उसके बाद आपका Memory card format होना स्टार्ट हो जाएगा।
जब Memory card पूरी तरह से फॉर्मेट हो जाएगा, उसके बाद आपका मेमोरी कार्ड ठीक हो जाएगा अब आप अपने मेमोरी कार्ड को मोबाइल में डाल कर चेक कर सकते हैं, आपका मेमोरी कार्ड काम करने लगेगा, अब आप मेमोरी कार्ड में कोई भी फाइल डाउनलोड कर सकते हो।
दोस्तों इस प्रकार से आप HPUSBDisk सॉफ्टवेयर की मदद से अपने खराब हुए मेमोरी कार्ड को रिपेयर कर सकते हैं।
मेमोरी कार्ड को रिपेयर कैसे करें
अब आपको मेमोरी कार्ड को रिपेयर करने का दूसरा तरीका बताते हैं CMD command की मदद से आप अपने खराब हुए मेमोरी कार्ड को फॉरमैट करके ठीक कर सकते हो इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले मेमोरी कार्ड को मेमोरी कार्ड रीडर में लगाकर कंप्यूटर से कनेक्ट करें यानी कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में कार्ड रीडर को लगाएं।
स्टेप 2: अपने कीबोर्ड से Window + R बटन दबाइए अब सर्च बॉक्स में CMD टाइप करके Enter दबाये।
स्टेप 3: अब CMD command ओपन हो जाएगा अब इसमें FORMAT F:/FS:FAT32/x टाइप करे, F की जगह आपको अपने मेमोरी कार्ड का ड्राइव नाम टाइप करना है, इसके लिए आप अच्छे से चेक कर ले कौन सी ड्राइव में आपका मेमोरी कार्ड लगा हुआ है, ध्यान रहे कहीं गलती से आपका Computer का Drive फॉरमैट ना हो जाए।
स्टेप 4: उसके बाद अपने कीबोर्ड से Enter दबाइए, अब मेमोरी कार्ड फॉरमैट होना स्टार्ट हो जाएगा, फॉर्मेट होने के बाद आपका मेमोरी कार्ड ठीक हो जाएगा तो इस प्रकार से आप CMD command की मदद से बहुत ही आसानी से खराब हुए मेमोरी कार्ड को ठीक कर सकते हो।
खराब मेमोरी कार्ड ठीक करने के अन्य तरीके
खराब मेमोरी कार्ड को ठीक करने के अन्य तरीके भी है जिसको आप इस वीडियो में देख सकते हैं ।
ये भी पढ़े
- Check Kare Antivirus Software Kaam Kar Raha Hai Ya Nahi
- ISO File Ko Computer Ya Laptop Me Open Kaise Kare
- Mp3 Song Me Photo Kaise Lagaye?
- उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे, खराब पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।