यदि आप कीपैड मोबाइल यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको All Keypad Mobile Unlock Code के बारे में बताएंगे, आप किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक आसानी से तोड़ सकते हैं आज स्मार्टफोन का जमाना है, ज्यादातर लोगों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है लेकिन वह कॉल करने के लिए सिंपल कीपैड मोबाइल भी यूज़ करते हैं।
keypad mobile ka password kaise tode hindi : कई बार हम अपने मोबाइल में पासवर्ड लगा कर भूल जाते है यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है, आप अपने कीपैड मोबाइल में पासवर्ड लगाकर भूल गए हैं और मोबाइल को अनलॉक नहीं कर पा रहे हैं।
तो keypad mobile ka password kaise tode hindi पोस्ट में हम यही बताने वाले हैं, किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े, कीपैड मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कैसे करें, Jio Mobile Phone Ka Lock Password Kaise Tode इसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं।
यदि आप मोबाइल लॉक अनलॉक करने के लिए मोबाइल शॉप पर जाते हैं तो वह आपसे 200 -300 रूपये ले लेता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिस को यूज करके आप घर बैठे ही अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं कर सकते है।
यह भी पढ़ें: सिम खो जाने पर क्या करें? जानिए पूरी जानकारी
किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े
दोस्तों सभी Keypad phone का पासवर्ड रीसेट या तोड़ने के लिए एक Master code होता है जिसको डालकर हम कीपैड मोबाइल को factory reset कर सकते हैं।
मार्केट में मोबाइल फोन की बहुत सी कंपनियां है लेकिन मैं कुछ फेमस कंपनियों के Master reset code की लिस्ट दे रहा हूं, जिसको यूज़ करके आप अपने Keypad mobile को unlock, Factory Reset कर सकते हो, यानि Chota Mobile Ka Lock Tode सकते है।
इस लिस्ट में हम Nokia मोबाइल मास्टर कोड, Samsung मोबाइल मास्टर कोड, Philips mobile Master Code, China Mobile Master code, Lava Mobile Master Code, Gionee keypad mobile master code, LG keypad mobile master code, Sony मोबाइल मास्टर कोड, Panasonic मोबाइल मास्टर कोड, Motorola मोबाइल मास्टर कोड, kall k66 keypad mobile password reset code, Kechaoda Mobile hard reset code, Tara mobile hard reset code, को सामिल किया है।
किसी भी Keypad मोबाइल फ़ोन को Factory reset करने का तरीका
किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए उसको फैक्ट्री रिसेट करना पड़ेगा, कीपैड मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करने के 2 तरीके Security Code के द्वारा और Factory Reset Code के द्वारा हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं।
Security Code के द्वारा कीपैड मोबाइल को Factory reset करें:
- सबसे पहले अपनी कीपैड मोबाइल की सेटिंग में जाए।
- अब factory Reset या Reset ऑप्शन को सेलेक्ट करके OK करें।
- फिर Master Reset को सेलेक्ट करके OK करें।
- उसके बाद आपसे Security Code मांगा जाएगा, सभी मोबाइल के कोड हम आपको नीचे बता रहे हैं, जैसे आप नोकिया कीपैड मोबाइल को रिसेट करना चाहते हैं 12345 डालना होगा, उसके बाद आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा।
Factory Reset Code के द्वारा कीपैड मोबाइल को Factory reset करें
factory reset code के द्वारा मोबाइल को रिसेट करने के लिए केवल आपको factory reset code टाइप करना होता है, इस तरीके से मोबाइल को रिसेट करने के लिए, मोबाइल की सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है।
आप बिना मोबाइल की सेटिंग में जाए, अपने मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं, यह तरीका आपके उस समय बहुत काम आ सकता है, जब आप मोबाइल का Security Code Change कर देते हैं, और सिक्योरिटी कोड भूल जाते हैं।
फिर Default security code काम नहीं करता है, तब Factory reset code की मदद से बिना मोबाइल की सेटिंग में जाए मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं, सभी मोबाइल कंपनियों के सिक्योरिटी कोड और फैक्ट्री रिसेट कोड हम नीचे बता रहे हैं, जिसको यूज करके मोबाइल को अनलॉक, फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं।
Nokia Keypad Phone का Lock – Password कैसे तोड़े?
Nokia के सभी कीपैड मोबाइल का पासवर्ड रिसेट करने के लिए या पासवर्ड तोड़ने के लिए 12345 का यूज़ करें, Nokia के सभी कीपैड वाले मोबाइल को अनलॉक करने के लिए सिर्फ यही एक Code काम में लिया जाता है।
इस Code की मदद से नोकीय के किसी भी कीपैड वाले मोबाइल को अनलॉक कर सकते है।
Normal Reset Code: * # 7780#
Nokia keypad mobile factory reset code * # 7780# इस कोड की मदद से बिना मोबाइल की सेटिंग में जाए नोकिया कीपैड मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। यह केवल सिस्टम सेटिंग को पुनर्स्थापित करेगा, डेटा पर कोई प्रभाव नहीं होगा।
Deep Reset – Dial *#7370#
इस कोड का उपयोग करने से संपूर्ण फ़ोन सेटिंग और प्रोफ़ाइल हटा दी जाएंगी, उसके साथ साथ मोबाइल के डाटा भी डिलीट हो जायेगा, लेकिन मेमोरी कार्ड डेटा पर कोई प्रभाव नहीं होगा।
Nokia Symbian 60 V1 (7650, 3650, 3600, 3620, 3660, N-Gage) रिसेट करने के लिए *#7780#*#7370# डायल करें।
Samsung Keypad Mobile का Lock Password कैसे तोड़े ?
samsung keypad mobile ka lock kaise tode: नीचे दिए गए कोड को यूज करके samsung keypad mobile lock open कर सकते हैं।
Samsung keypad mobile master code
- 0000
- 000000
- 1122
- 1234
Samsung Keypad Mobile Code
- *2767*3855#
- *7465625*638*00000000*00000000#
- #7465625*638*00000000#
China keypad Mobile का Lock Password कैसे तोड़े ?
keypad china mobile ka lock kaise tode: चाइनीज मोबाइल का पासवर्ड तोड़ने के लिए नीचे दिए गए कोड को यूज करें, इन code से आप ज्यादातर चाइनीज मोबाइल को अनलॉक कर सकते है।
China mobile Master Codes: 0000, 1122, 1234, 432, 3344, 5678
China mobile factory reset code :* # 987 * 99 #
LG keypad Mobile का Lock Password कैसे तोड़े ?
LG keypad mobile lock Kaise Tode, LG कीपैड मोबाइल का पासवर्ड तोड़ने के लिए नीचे दिए गए Code का उपयोग करें।
LG keypad mobile master code: 0000, 1234, 9999
LG keypad mobile reset code: * 6861 # factory reset Code
Lava keypad Mobile का Lock Password कैसे तोड़े ?
lava keypad mobile ka lock kaise tode, Lava keypad mobile master code 4321, 1122, 3344, 1234, 5678 को यूज करके आप Lava के लगभग सभी कीपैड मोबाइल का पासवर्ड तोड़ सकते है।
Panasonic, Sony, Motorola Keypad Mobile का Lock Password कैसे तोड़े ?
Panasonic, Sony, Motorola keypad mobile master code 0000, 1234, 4321, 1212, 9999, इन सभी मोबाइल का पासवर्ड रिसेट करने के लिए इन सभी कोड को एक-एक करके ट्राई कर सकते है।
Micromax Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode
Default master code : 0000, 1234, 4321, 1122, 9999
माइक्रोमैक्स मोबाइल को रीसेट करने के लिए, ऊपर दिए गए सभी को एक-एक करके ट्राई करें।
Gionee Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode
Gionee keypad mobile master code: 1122
Gionee keypad mobile का Lock Password तोड़ने के लिए आप 1122 कोड को यूज़ करे।
अपने मोबाइल को चालू करे।
इसके बाद Settings -> Restore Settings पर जाएं।
फिर अपना secret code. डाले।
Default code है: “1122”।
अब आपका फोन रीस्टार्ट होगा।
kall k66 Keypad Mobile का Lock Password कैसे तोड़े ?
kall k66 Keypad Mobile का पासवर्ड तोड़ने के लिए * 2767 * 3855 # Hard reset code का उपयोग करें ध्यान रहे, इस कोड से मोबाइल हार्ड रिसेट हो जाएगा, लेकिन हार्ड रिसेट होने से मोबाइल के सभी डाटा डिलीट हो जाएंगे, और आपका मोबाइल अनलॉक हो जाएगा।
Kechaoda Mobile Ka Lock Kaise Tode
Kechaoda Mobile को अनलॉक करने के लिए * 2767 * 3855 # Code का प्रयोग करें, इस कोड का प्रयोग करने से मोबाइल के सभी डाटा मिटा दिए जाएंगे, लेकिन मोबाइल अनलॉक हो जाएगा।
itel keypad mobile ka lock kaise tode
itel keypad mobile hard reset code *#0*#
itel keypad mobile को अनलॉक करने के लिए *#0*# का उपयोग करें, इस code के द्वारा मोबाइल को रिसेट करके अनलॉक किया जा सकता है, रिसेट करने से मोबाइल के सभी डाटा मिटा दिए जाएंगे, लेकिन मोबाइल का लॉक टूट जाएगा।
Tara Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode
Tara Keypad Mobile अनलॉक करने के लिए *983*57# reset code यूज करें, इस कोड को यूज करके Tara Keypad Mobile को factory reset किया जा सकता है, हार्ड रिसेट करके मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं।
Intex Tripple Mobile Hard Reset Code
Intex Keypad Mobile Master Reset code: 1234
Intex keypad mobile factory reset code : * 2767 * 3855 #
Intex Mobile को Hard Reset करने के लिए * 2767 * 3855 # कोड का उपयोग करे, इस कोड का उपयोग factory format के लिए किया जाता है, यह internal memory storage सहित सभी files और Settings को हटा देगा।
Q-TEL Keypad Mobile का Lock Password कैसे तोड़े ?
Q-TEL Mobile Factory Data Reset Code: *#*#7780#*#* इस कोड के द्वारा Q-TEL Mobile को factory data reset किया जाता है, इस कोड के देने से गूगल खाता सेटिंग डाउनलोड की गई एप्लीकेशन डिलीट हो जाएगी।
Q-TEL Mobile Mobile Hard Reset Code: *2767*3855#
इस कोड का उपयोग मोबाइल को factory reset करने के लिए किया जाता है, इस CODE का उपयोग करने से मोबाइल में मौजूद सभी डाटा डिलीट हो जाएंगे, जैसे फोटो, वीडियो, कांटेक्ट नंबर, मैसेज, डाउनलोड की गई एप्लीकेशन और मोबाइल उसी कंडीशन में आ जाएगा जिस कंडीशन मोबाइल को खरीदा गया था।
Tambo Mobile का Lock Password कैसे तोड़े ?
- Tambo Master Code 1234
- Tambo मोबाइल को factory reset करने के लिए *#*#7780#*#* कोड का उपयोग करें,
- Hard Reset करने के लिए *2767*3855# code का उपयोग करें।
Lemon Mobile का Lock Password कैसे तोड़े ?
- अपने मोबाइल की Settings को ओपन करे।
- अब Restore Factory Settings को चुनें।
- अब phone Password डाले।
- Default security code – 1122, 4321 , 12345 , 0000 है
- उसके बाद Yes को चुनें।
- default user code: 1122, 3344, 1234, 5678
- Restore factory settings: #98799#
Miracle Box के द्वारा किसी भी मोबाइल का पासवर्ड अनलॉक करे
यदी आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप हो तो आप Miracle box / thunder का उपयोग करके किसी भी मोबाइल का भूल गए पैटर्न, पिन या पासवर्ड लॉक को बायपास कर सकते है। आप अपने मोबाइल का पैटर्न, पिन या पासवर्ड लॉक को आसानी से अपने एंड्रॉइड, keypad phone को अनलॉक कर सकते हो, निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे।
आवश्यकताएँ
- Miracle box / thunder
- MTK USB Drivers
- PC
- USB cable
1. सबसे पहले Miracle Box को Extract करे फिर Miracle Box को ओपन करे, Miracle Box को आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है।
2. अब Miracle Box program ओपन होने तक इंतजार करे फिर आपको MTK आप्शन पर क्लिक करना है।
3. उसके बाद Unlock / Fix tab पर क्लिक करके Read आप्शन को टिकमार्क करे।
4 .अब निचे Start Button पर क्लिक करे।
5. फिर मोबाइल की बैटरी निकाल कर उसको फिर से लगाए उसके बाद मोबाइल को कंप्कयूटर से कनेक्ट करे, फिर आपके मोबाइल का पासवर्ड रीड करेगा और कुछ ही देर में आपको पासवर्ड दिखाई देगा, उसको मोबाइल में डाल कर अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते है।
आप ये भी पढ़े
- Blogger Posts Font Size Kaise Change Kare
- Apne Blog Par Traffic Kaise Laye
- Jio Mobile फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें
Keypad Mobile Unlock Code के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
किसी भी फोन को अनलॉक करने का मास्टर कोड क्या है?
फ़ोन में उन्हें अनलॉक करने के लिए एक भी मास्टर पिन नहीं होता है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति फ़ोन को सेट अप करते समय जो बनाता है उसके अनुसार फ़ोन से भिन्न होता है। अक्सर उनके पास एक सिम पिन हो सकता है जो डिफ़ॉल्ट रूप से 0000 या 1234 पर होता है लेकिन वह सिम कार्ड पिन होता है और उपयोगकर्ता द्वारा बदला जा सकता है।
मास्टर पिन कोड क्या है?
एक मास्टर पिन कोड, जैसा कि नाम से पता चलता है, मास्टर को लॉक तक पहुंच की अनुमति देता है । इसका मतलब यह है कि मास्टर पिन कोड हमेशा होम स्मार्ट लॉक को अनलॉक करने में सक्षम होगा जिसे उपयोगकर्ता खाते में जोड़ा गया था।
*#0*# का क्या अर्थ है?
सैमसंग फोन में “*#0*#” फीचर को एक गुप्त डायग्नोस्टिक मोड के रूप में वर्णित किया गया है जो उपयोगकर्ताओं को स्क्रीन रंग, मंद प्रकाश, मशाल, कंपन और रिसीवर जैसी किसी भी हार्डवेयर समस्या का पता लगाने के लिए कुछ मोबाइल कार्यों का परीक्षण करने की अनुमति देता है ।
*#06 का क्या उपयोग है?
अपने फ़ोन का IMEI नंबर खोजने का सबसे आसान तरीका USSD कोड – *#06# का उपयोग करना है। यह यूएसएसडी कोड लगभग सभी स्मार्टफोन और फीचर फोन पर काम करता है। *#06# कोड किसके लिए प्रयोग किया जाता है? यूएसएसडी कोड जब फोन से डायल किया जाता है तो हैंडसेट का आईएमईआई नंबर प्रदर्शित होता है।
मोबाइल में यूएसएसडी कोड क्या होता है?
यूएसएसडी कोड, जिसे बोलचाल की भाषा में “सीक्रेट कोड” के रूप में भी जाना जाता है, बस ऐसे कोड हैं जिनका उपयोग आपके स्मार्टफोन में छिपी क्रियाओं को अनलॉक करने के लिए किया जाता है । अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (यूएसएसडी) एक यूजर इंटरफेस प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग आप अपने स्मार्टफोन में छिपी सुविधाओं तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है अब आप कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने का तरीका सीख गए होंगे, और आप समझ गए होंगे किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ते हैं।
मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट करके किसी भी मोबाइल का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं इसके लिए जरूरत होती है मोबाइल सिक्योरिटी कोड की, यहाँ हमने पॉपुलर मोबाइल कंपनी के मास्टर कोड और फैक्ट्री रिसेट कोड आपके साथ शेयर किए हैं।
यदि इसके अलावा भी आप कोई दूसरी कंपनी का कीपैड मोबाइल यूज करते हैं और उसको फैक्ट्री रिसेट करना चाहते हैं तो कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं हम उसकी जानकारी आपके साथ शेयर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े या कैसे ओपन करें की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।