यदि आप jio Wi-Fi device यूज करते हैं और jiofi password change करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम JioFi – Portable 4G WiFi Hotspot Password Reset करने का सरल तरीका बता रहे हैं।
कई बार हमारे जियो वाई फाई का पासवर्ड किसी को पता चल जाता है और वह हमारा इंटरनेट डाटा यूज़ करता रहता है जिसे बहुत ही जल्दी हमारा इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है और हमारा जरूरी काम रुक जाता है।
जिओ वाईफाई का पासवर्ड बैटरी के नीचे लिखा हुआ होता है कोई भी बैटरी निकाल कर जियो वाई फाई का पासवर्ड देख सकता है लेकिन आप इसको अपने अनुसार चेंज कर सकते हैं।
jiofi क्या है
JioFi एक Portable 4G WiFi Hotspot Device है जिसको कहीं भी ले जाए जा सकता है और कहीं पर भी यूज़ किया जा सकता है, इसकी मदद से हम Wi-fi Zone बना सकते है।
इसकी मदद से पूरा परिवार एक साथ इंटरनेट डाटा यूज़ कर सकता है JioFi 4G Hotspot Device है लेकिन इसके इंटरनेट को 2G मोबाइल में भी यूज कर सकते है इसके लिए उस मोबाइल में वाईफाई का ऑप्शन होना चाहिए।
WiFi Hotspot के द्वारा तो इसको यूज़ कर ही सकते है साथ ही इसको USB Cable के द्वारा भी Computer/laptop में यूज़ कर सकते है चलिए अब जानते है jiofi password change कैसे किया जाता है।
वाईफाई का पासवर्ड चेंज करने के लिए web browser का यूज़ करना होगा, आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र या फिर कंप्यूटर के ब्राउज़र में यह काम कर सकते है jiofi password Reset करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।
Jiofi Password Change कैसे करे
स्टेप 1: सबसे पहले अपने device को jiofi के internet connection से connect करे, जिसके द्वारा आप पासवर्ड चंगे करना चाहते है मोबाइल या कंप्यूटर।
स्टेप 2: अब अपना ब्राउज़र ओपन करे फिर http://192.168.225.1/ या http://jiofi.local.html पर जाये।
ध्यान दें: जिओ वाईफाई को कनेक्ट किए बिना ऊपर दी गई लिंक ओपन नहीं होगी, इसलिए जिस भी डिवाइस में आप जियो वाई फाई का पासवर्ड बदलना चाहते हैं उसको जिओ वाईफाई के इंटरनेट से कनेक्ट करें।
स्टेप 3: अब Login पर क्लिक करे, फिर एक popup ओपन होगा जिसमे username और password डालना है jiofi का Default username और password, administrator होता है।
लॉग इन करने के बाद आप चाहे तो बदल भी सकते है username और password दोनों में administrator टाइप करके Login पर क्लिक करे।
स्टेप 4: Login करने के बाद Network पर क्लिक करके wi-fi configuration पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब सबसे निचे आपको Password आप्शन नजर आयेगा, hidden से टिकमार्क हटाकर अपना पासवर्ड देख सकते हो, उसकी जगह अपना New Password डालकर Save Button पर क्लिक करे, उसके बाद एक popup ओपन होगा, OK पर क्लिक करे।
इतना करते ही jio Wifi password successfully changed हो गायेगा साथ ही jiofi Disconnect हो जायेगा, अब आपको New Password डालकर फिरसे Connect करना होगा, लेकिन अब यह इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होगा, इसके लिए हमें कंप्यूटर Old password को डिलीट करना होगा।
Manage Wifi Settings
jio Wifi password chang करने के बाद वाईफाई इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होता है और ना ही new Password डालने का आप्शन दिखाई देता है इसका कारण यह है की कंप्यूटर में ओल्ड पासवर्ड सेव रहता है इसके लिए स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले निचे Wifi icon पर क्लिक करें फिर एक पर ब्लैक बोर्ड ओपन होगा Network settings पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद एक new window ओपन होगा जिसमे आपके सभी wifi दिखाई देगा, jiofi पर क्लिक करके Manage Wifi Settings पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब सबसे निचे Manage Known Network में jiofi पर फिरसे क्लिक करे।
स्टेप 4: अब अंत में Forget Button पर क्लिक करे, उसके बाद Jio WiFi का old password Delete जायेगा, अब अपना new password डालकर Connect कर सकते हो।
MyJio ऐप के जरिए JioFi वाईफाई डिवाइस का पासवर्ड कैसे बदलें
यदि आपके मोबाइल में MyJio ऐप इंस्टॉल है तो आप बहुत ही आसानी से उस पर अपने जिओ वाईफाई को मैनेज कर सकते हैं उसका पासवर्ड चेंज कर सकते हैं जिस का तरीका नीचे बताया गया है ।
- यदि आप Apple मोबाइल यूजर है तो Apple ऐप स्टोर जाए और एंड्राइड मोबाइल यूजर है तो Google Play Store से MyJio एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद Jio ID का उपयोग करके या अपनी जिओ सिम का उपयोग करके MyJio App में लॉग इन करें।
- अब JioFi को चालू करें और इसे अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट करें, तभी आप जियो वाई फाई का पासवर्ड चेंज कर पाएंगे।
- अब MyJio एप्लिकेशन को ओपन करें और My Device सेक्शन में नेविगेट करें, जो स्क्रीन के नीचे मौजूद है।
- ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद Settings आइकन पर क्लिक करें और SSID के नीचे दिए गए ‘Change the password‘ बटन पर क्लिक करें।
- यदि आप JioFi डोंगल के SSID को नहीं जानते हैं, तो जानकारी राउटर के अंदर बैटरी के नीचे उपलब्ध होती है।
- एक बार हो जाने के बाद, न्यू पासवर्ड सेट करें और अपने JioFi का पासवर्ड बदलने के लिए ‘Submit” पर टैप करें।
आप यह भी पढ़ें:
- Jio Balance Check कैसे करे – इंटरनेट और बैलेंस पता करने का तरीका
- Jio Phone में Mp3 Song को DJ Remix Song कैसे बनाये
- Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}
इस प्रकार से आप jiofi password change/Reset कर सकते है how to change jiofi password in Hindi जानकरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों में शेयर करे।
agar login id Password Bhool gaya to kya kare