Jio PUK Code कैसे पता करें आसानी से, बहुत ही सरल तरीका | Jio number ka puk code kaise pata kare free

क्या आपका जिओ सिम लॉक हो गया है और PUK कोड मांग रहा है तो यहां बताया गया है, Jio PUK Code कैसे पता करें आसानी से, बहुत ही सरल तरीका, Jio number ka puk code kaise pata kare free.

अपने जिओ नंबर का PUK जानने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, ना तो आपको कस्टमर केयर से बात करने की जरूरत है, और ना ही आपको किसी दूसरी जिओ सिम कार्ड की जरूरत है, आप किसी भी कंपनी के नंबर से कॉल करके जिओ पीयूके कोड तुरंत जान सकते हैं, इसके अलावा दूसरा तरीका यदि आप अपने मोबाइल में माइजियो ऐप को इंस्टॉल करके रखा है, तो माय जिओ एप के अंदर भी जिओ नंबर का पीयूके कोड प्राप्त कर सकते हैं।

Jio PUK Code कैसे पता करें आसानी से, बहुत ही सरल तरीका

Jio PUK Code कैसे पता करें आसानी से, बहुत ही सरल तरीका | Jio number ka puk code kaise pata kare free

जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया आप किसी भी कंपनी के मोबाइल नंबर से, jio puk code helpline number पर कॉल करके अपने पीयूके कोड के बारे में जान सकते हैं, इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले किसी भी कंपनी के मोबाइल नंबर से, 1800 88 99999 पर कॉल करें, आप किसी भी कंपनी के मोबाइल से कॉल कर सकते हैं, जैसे एयरटेल, BSNL, VI और यदि आपके पास दूसरा जिओ का सिम है तो उसके द्वारा भी कॉल कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद आपसे जिओ नंबर के बारे में पूछा जाएगा, आपको अपना जिओ नंबर टाइप करना है जिसका आप PUK जानना चाहते हैं, नंबर टाइप करने के बाद में आपको कंफर्म करने के लिए 1 दबाना होगा।
  • उसके बाद आपको जन्मतिथि के बारे में पूछा जाएगा, जन्मतिथि में आपको केवल, जन्म तिथि की वर्ष ही ऐड करना है, जैसे 1980, 1981 इस प्रकार से, उसके बाद आपको कंफर्म करने के लिए 1 दबाना है।
  • उसके बाद उस नंबर का बैलेंस और वैलिडिटी आपको बताया जाएगा
  • उसके बाद आपको, सिम कार्ड बंद करने के लिए, और अपना पीयू के कोड जानने के लिए, 1 दबाना है
  • उसके बाद आपको बोला जाएगा सिम कार्ड बंद करवाने के लिए 1 दबाएँ, और अपना PUK कोड जानने के लिए 2 दबाएँ, आपको 2 टाइप करना है, समय के अनुसार यह विकल्प चेंज भी सकता है, लेकिन आपको बताए गए निर्देश का पालन करना है।
  • उसके बाद फिर से आपको अपना जिओ नंबर टाइप करने के लिए बोला जाएगा, अपना जिओ नंबर टाइप करके कंफर्म करें
  • एक बार फिर से जन्म तिथि के लिए पूछा जाएगा, जन्म तिथि कंफर्म होते ही आपके नंबर का PUK आपको बता दिया जाएगा

PUK को कहीं पर भी लिख लेना है, उसके बाद वह नंबर अपने JIO मोबाइल में डालना है जहां पर PUK पूछा जा रहा है, उसके बाद आपको 4 अंको का कोई भी Pin डालना है जैसे 1234, और फिर कंफर्म करना है, बस इतना करते ही आपका जिओ सिम कार्ड अनलॉक हो जाएगा।

यह भी पढ़े: डाटा केबल के द्वारा कंप्यूटर लैपटॉप की फाइल मोबाइल में ट्रांसफर कैसे करें, जैसे फोटो वीडियो

MyJio ऐप से PUK कैसे पता करें ऐप से PUK कैसे पता करें

  • अपने Phone में Myjio App को ओपन करें।
  • फिर बाद तिन लाइन पर क्लिक करना है
  • फिर स्क्रॉल डाउन करके jiocare: help & support पर क्लिक करें।
  • फिर आपको Get quick support में Get PUK code पर क्लिक करना है , उसके बाद आपके नंबर का PUK कोड आपको दिखाई देगा, बस अब इसे कहीं पर लिख लेना है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन जिओ PUK कैसे पता करें : Jio number ka puk code kaise pata kare free

ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी जिओ नंबर का PUK code प्राप्त करने के लिए हमने एक वीडियो भी बनाया है, जिसको हमने नीचे ऐड कर दिया है, आप इस वीडियो को देखकर भी, आसानी से समझ सकते हैं, जिओ सिम पीयूके कोड क्यों मांगता है, और अपने जिओ नंबर का puk code आसानी से कैसे पता करें।

यह भी पढ़े: YouTube channel Kaise banaye | YouTube channel banane ka Sahi Tarika kya hai

मोबाइल में PUK कोड कैसे डालें

PUK प्राप्त करने के बाद, जिस जगह आपसे पूछा जा रहा है अपना PUK कोड इंटर करें, वहां पर आपको अपना PUK टाइप करना है।

उसके बाद कोई भी 4 अंको का पिन एंटर करें, आप कोई भी 4 अंको का पिन इंटर कर सकते हैं, जैसे 1234, या फिर 4321, उसके बाद अपना PIN कंफर्म करें, बस इतना करते ही आपका सिम कार्ड अनलॉक हो जाएगा, उसके बाद आप इसे यूज़ कर सकते हैं।

अब आप जान गए हैं, Jio number ka puk code kaise pata kare free यदि इस पोस्ट के द्वारा आपको कुछ मदद मिलती है, और कुछ सीखने को मिला है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, हमारी पोस्ट की, या फिर वीडियो की हर सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे चैनल और वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं, और सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है, ताकि हम जो भी वीडियो और पोस्ट डालें उसकी सूचना आपको सबसे पहले मिल सके।

Previous articleडाटा केबल के द्वारा कंप्यूटर लैपटॉप की फाइल मोबाइल में ट्रांसफर कैसे करें, जैसे फोटो वीडियो
Next articleYoutube Channel Ko Verify Kaise Kare? 2025
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।