Jio Mobile फोन दिखने में Basic Phones की तरह ही लगता है, क्योंकि जब हम जियो फोन को खरीदते हैं उस टाइम यह Basic Phones की तरह ही होता है इसमें ज्यादा फीचर्स ऐड नहीं रहते,लेकिन क्या आप को मालूम है ये Feature Smartphone है, जी है Jio phone मैं आप वह Feature ऐड कर सकते हो जो महंगे स्मार्टफोन में रहते हैं, लेकिन इसके लिए Jio Mobile फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना पड़ेगा, अब आप सोच रहे होंगे Jio Mobile फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें? don’t worry हम आपको जियो फोन को अपडेट करने का तरीका ही बताने जा रहे हैं।
Jio Phone 2 लॉन्च करने के बाद जिओ कंपनी ने इस फोन के सॉफ्टवेयर में बहुत से अपडेट किए हैं जब आप जियो फोन को अपडेट कर लेते हैं तो आप के जिओ मोबाइल में बहुत से नए फीचर्स ऐड हो जाएंगे जो पहले नहीं थे, जिओ मोबाइल फोन को अपडेट करना बहुत ही आसान है।
आप यह भी पढ़ें:
- Jio Mobile Phone Ka Lock Password Kaise Tode {Hard Reset Jio Mobile}
- Jio Ka Data Balance कैसे चेक करे? नंबर डायल करके
- Computer Me Jio Fi Ka Data Balance Or Plan Detail Kaise Check Kare
- Android Mobile Ko Update Kaise Kare?
- App Update Kaise Kare Android Mobile Me
लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल को अपडेट करने की जानकारी होनी चाहिए, जो मैं इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूं, मोबाइल को अपडेट करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप अपने जियो मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक अपडेट कर सके।
जिओ कंपनी समय-समय पर जियो फोन में नए नए अपडेट देती रहती है इन Feature को अपने मोबाइल में ऐड करने के लिए आपको समय-समय पर अपने मोबाइल को अपडेट करते रहना पड़ेगा, अपडेट करने से वह आपके मोबाइल में एड हो जाते और आप उसका लाभ उठा सकते हैं।
फोन अपडेट क्यों करें, जिओ मोबाइल फोन को अपडेट करने के फायदे।
- जियो फोन को अपडेट करने के बाद आपका मोबाइल हैंग नहीं होगा,
- जिओ मोबाइल फोन को अपडेट करने से जियो फोन की बैटरी लाइफ यानी बैटरी बैकअप बढ़ जाएगा अपडेट करने के बाद आपके मोबाइल की बैटरी अधिक समय तक चलेगी,
- जियो फोन को अपडेट करने से मोबाइल में नए फीचर्स ऐड हो जाएंगे जो पहले नहीं थे,
- जियो फोन को अपडेट करने से पहले के मुकाबले मोबाइल की स्पीड काफी बढ़ जाती है,
- जियो फोन को अपडेट करने से Bugs और Errors की प्रॉब्लम फिक्स हो जाएगी।
Jio Mobile Phone का Software Update करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
- जियो Phone updates करने से पहले चेक करें आपके जियो मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन एक्टिवेट है या नहीं।
- जियो मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करें।
- अपने जियो मोबाइल की बैटरी चेक करें, कहीं बैटरी कम चार्ज तो नहीं है क्योंकि बैटरी कम चार्ज होने से अगर अपडेट करते समय मोबाइल बंद हो जाता है तो आपका मोबाइल खराब हो सकता है इसलिए अपडेट करने से पहले मोबाइल को पूरी तरह से चार्ज करें।
Jio Mobile फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें? {jio phone software update}
स्टेप 1. सबसे पहले जियो फोन की Setting में जाए।
स्टेप 2. Settings में जाने के बाद device information पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब LYF Software Update पर क्लिक करें।
स्टेप 4. LYF Software Update क्लिक करते ही. जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट, डाउनलोड और इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जाता है, इस प्रक्रिया में 3 से 4 मिनट का समय लग सकता है, और निर्भर करता है आप की इंटरनेट की स्पीड पर, मोबाइल अपडेट होते समय अपने आप Restart होगा, ध्यान रहे इस समय मोबाइल से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ ना करें, जब मोबाइल अपने आप पूरी तरह से ऑन हो जाए तो आप के jio phone ka software हो जाएगा।
उम्मीद करता हूं अब आपने अपने जियो फोन का सॉफ्टवेयर सफलतापूर्वक अपडेट कर लिया होगा, अगर इस पोस्ट से आपको हेल्प मिलती है तो कृपया 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर , अकाउंट पर शेयर जरूर करें।
आपका आर्टिकल पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा. में अक्सर आपके ब्लॉग के न्यू आर्टिकल्स पढ़ता हूं जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. आपके सभी आर्टिकल से टॉपिक को पूरी तरह से समझने की पूर्ण क्षमता होती है. आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहे इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.