यदि आप अपने जियो फोन की default ringtone से बोर हो गए हैं और सोच रहे हैं जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें तो आप बिल्कुल सही website पर पहुंच गए हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको जिओ फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड करके रिंगटोन को कैसे लगाना है यानी जि,ओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करते हैं इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।
जियो में रिंगटोन डाउनलोड करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन आपको मालूम होना चाहिए Free Music Ringtones Download करने की बेस्ट वेबसाइट कौनसी है, जहां से जियो मोबाइल में फ्री रिंगटोन डाउनलोड किया जा सकता है।
रिंगटोन डाउनलोड करने की बात करें तो इंटरनेट पर आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी, जहां से आप रिंगटोन तो डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन फ्री रिंगटोन डाउनलोड करने के चक्कर में आपका बहुत समय बर्बाद हो जाएगा, इसलिए हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जहां से आप free MP3 ringtone download कर सकते हैं।
जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें – रिंगटोन सेट लगाने का तरीका
अब हम आपको रिंगटोन डाउनलोड करने की बेस्ट वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जिसका नाम है zedge.net इस वेबसाइट से आप लगभग सभी प्रकार की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हो ओल्ड MP3 रिंगटोन, हिंदी रिंगटोन, हिंदी रिंगटोन, पंजाबी रिंगटोन, मराठी रिंगटोन।
इस वेबसाइट पर ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स बना हुआ है जिसमें आप अपने मनपसंद की रिंगटोन का नाम टाइप करके उसे सर्च कर सकते हैं चलिए अब आपको बताये है zedge.net से ringtone download कैसे होता है।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने जियो मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन कीजिए।
स्टेप 2: अब अपने ब्राउज़र में zedge.net टाइप करके सर्च कर लीजिए।
स्टेप 3: वेबसाइट पर विजिट करने के बाद यहां पर आपको बहुत सारी रिंगटोन दिखाई देगी प्ले बटन पर क्लिक करके रिंगटोन को सुन सकते हैं और जब आपको रिंगटोन पसंद जाए तो रिंगटोन के नाम पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अगले पेज डाउनलोड दिखाई देगा, Download button पर क्लिक करते ही रिंगटोन जियो फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
यदि आपको अपने मनपसंद की रिंगटोन ना मिले तो ऊपर की तरफ सर्च बॉक्स में उसका नाम टाइप करके सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप – Image To Video Maker App Software
- Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}
जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट कैसे करें?
रिंगटोन डाउनलोड करने के बाद अब बात आती है जिओ फोन पर रिंगटोन कैसे लगाए यानी डाउनलोड की गई रिंगटोन को सेट कैसे करें तो चलिए यह भी सीख लेते हैं जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे सेट करते हैं।
- अपने Jio phone की Settings में जाये।
- सेटिंग में जाने के बाद Saund ने जाये।
- अब Tone आप्शन पर ok करे।
- अब Ringtone आप्शन में जाये, यहां पर कंपनी की तरफ से जो भी रिंगटोन दी गई है और सब आपको दिखाई देगी, जिस भी रिंगटोन set करना है उसको Select करके ok बटन दबाये ringtone set हो जाएगा।
डाउनलोड की गई रिंगटोन सेट कैसे करे?
- अपने जियो phone में डाउनलोड की गई रिंगटोन सेट करने के लिए आपको music app को ओपन करना है।
- उसके बाद जो भी Ringtone लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके jio button को दबाएं।
- जिओ बटन को दबाने के बाद Set As Ringtone ऑप्शन पर OK करें, Jio Phone में Ringtone set हो जाएगा।
इस तरह से अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं और रिंगटोन सेट कर सकते हैं मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे जियो के फोन में रिंगटोन डाउनलोड करके, जिओ में रिंगटोन कैसे लगाते हैं जिओ फ़ोन रिंगटोन की जानकरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।