यदि आप जियो मोबाइल यूजर है तो इस पोस्ट में आपको बताएंगे Jio Phone में Whatsapp डाउनलोड कैसे करें, जब जियो फोन लांच हुआ था, तब जिओ पर व्हाट्सएप डाउनलोड करना मुश्किल था लेकिन अब यूज़र की डिमांड को देखते हुए रिलायंस जिओ कंपनी ने जियो फोन में कई अपडेट किये है और अब व्हाट्सएप डाउनलोड करना बहुत ही आसान हो गया है।
जियो फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे होता है इसकी जानकारी आपको नहीं है क्योंकि मुझे लगता है आपने अभी अभी जियो फोन लिया है लेकिन हम आपको जियो फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड इंस्टॉल करने का तरीका बता रहे हैं इस तरीके को जानकर आप अपने जियो फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के अलावा यूट्यूब और अन्य एप्लीकेशन भी इंस्टॉल कर पाएंगे।
Jio Phone में Whatsapp डाउनलोड कैसे करें
- अपने jio phone में Whatsapp download करने के लिए सबसे पहले जियो फोन को अपडेट करना होगा, उसके बाद ही आपको जिओ में व्हाट्सएप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल पाएगा, इसके लिए Settings को ओपन करे फिर System Update को Select करके OK Button को दबाये, अब आपका जिओ फोन Restart होगा।
- जब phone Restart हो जाए तो KaiOs Store को Open करे।
- अब आप निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Jio Phone Whatsapp दिखाई देगा, उसको सेलेक्ट करके OK बटन को दबाये।
- अब आपको एक मैसेज दिखाई देगा Agree को सेलेक्ट करके OK बटन को दबाये, उसके बाद जियो में व्हाट्सएप डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा, और कुछ देर में जियो फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा, व्हाट्सएप डाउनलोड होने के बाद अब बात आती है जियो फोन में व्हाट्सएप चालू कैसे करें।
Jio Phone में व्हाट्सएप चालू कैसे करें
- जियो फोन में व्हाट्सएप चालू करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद अपना जिओ मोबाइल नंबर डालें।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ओटीपी डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करते ही आपका WhatsApp account बन जाता है
- उसके बाद प्रोफाइल के आइकॉन पर टेप करके फोटो लगा सकते हैं और दोस्तों के साथ व्हाट्सएप से जुड़ सकते हैं।
आप यह भी पढ़ें:
- Whatsapp Download कैसे करे – व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड करें मोबाइल और कंप्यूटर में
- Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}
- Jio Phone Hang होने पर क्या करे
तो दोस्तों इस प्रकार से जियो फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल करना बहुत ही सरल है इसी प्रकार आप KaiOs Store में जो भी ऐप है उन सभी को इंस्टॉल कर सकते हैं, मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे जियो फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें और यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी, तो 1 मिनट का टाइम निकाल कर पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे।