2024 में Jio Phone में Video Call कैसे करे

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ Jio Phone में Video Call कैसे करे कि जानकारी शेयर करने जा रहे हैं यदि आप सोच रहे हैं Jio Phone से वीडियो कॉल कैसे करें तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पहुंच गए हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको जिओ फ़ोन से वीडियो कॉल करने का सरल तरीका बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने जियो मोबाइल से अपने दोस्तों को वीडियो कॉल कर सकते हैं।

वीडियो कॉल एक ऐसा साधन बन गया है जिसके द्वारा हम अपने दोस्तों से आपस में जुड़े रहते हैं चाहे हमारा दोस्त हमसे कितना ही दूर क्यों ना हो, वीडियो कॉल करने से ऐसा महसूस होता है जाने हम पास पास ही है।

बहुत से मोबाइल यूजर्स आज जिओ फोन का यूज करते हैं लेकिन उनको नहीं मालूम जिओ मोबाइल से वीडियो कॉल कैसे किया जाता है जिओ मोबाइल से वीडियो कॉल करना बहुत ही सरल है लेकिन कुछ जरूरी बातें जिसके बारे में आपको मालूम होना चाहिए तभी आप बिना किसी परेशानी के जिओ से विडियो कॉल कर पाएंगे।


जियो फोन से दूसरे जियो फोन पर वीडियो कॉल करने का तरीका और जिओ फोन से एंड्राइड मोबाइल पर वीडियो कॉल करने का तरीका अलग अलग है हम आपको दोनों तरीके बता रहे हैं सबसे पहले जान लेते हैं, जियो से जियो phone पर कॉल वीडियो कॉल कैसे करें।

Jio Phone में Video Call कैसे करे?

Jio Phone में Video Call कैसे करे

वैसे तो जिओ मोबाइल से वीडियो कॉल करना बहुत ही सरल है आप अपने किसी भी दोस्त गर्लफ्रेंड को वीडियो चैट कर सकते हैं लेकिन वीडियो कॉल करने से पहले कुछ जरूरी बातें हैं जो हम नीचे बता रहे हैं।

  • आप जिसको भी वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसका नंबर आपके मोबाइल में सेव होना चाहिए।
  • आपके मोबाइल में Video call app होना चाहिए और सामने वाले के मोबाइल में भी इंस्टॉल होना चाहिए यदि आपके मोबाइल में Video call app नहीं है तो इसको Jio Store से इसको डाउनलोड कर सकते हैं, Jio Store मैं यदि आपको Video call app नहीं मिले तो जियो फोन को अपडेट करें उसके बाद Video call app मिल जाएगा।
  • Jio Video Call App के द्वारा आप जिओ से जिओ नंबर पर ही विडियो कॉल कर सकते हैं इसलिए सामने वाला का नंबर भी जिओ का ही होना चाहिए
  • वीडियो कॉल करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए और जिसको वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसके मोबाइल में भी इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए इसलिए सामने वाले को भीइंटरनेट कनेक्शन ऑन करने के लिए कहे।

जियो फोन से जियो फोन पर वीडियो कॉल कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको जियो फोन में Jio Video Call ऐप को ओपन करना है।
  2. एप ओपन करने के बाद आपको 2 ऑप्शन नजर आएगा Recent और Contact आपको Contact पर OK करना है फिर जिस को भी वीडियो कॉल करना है उसके नंबर को सेलेक्ट करके OK करना, बस इतना करते हैं सामने वाले को वीडियो कॉल लग जाएगी और आप आसानी से बात कर पाएंगे।

जियो फोन से एंड्रॉयड मोबाइल पर वीडियो कॉल कैसे करें

जैसा कि हमने आपको बताया जियो फोन से जियो फोन पर और जियो फोन से एंड्रॉयड मोबाइल पर वीडियो कॉल करने का तरीका अलग अलग है जियो फोन से एंड्राइड मोबाइल पर विडियो कॉल करने के लिए एंड्राइड मोबाइल में jio chat app इंस्टॉल होना चाहिए और जियो फोन में Video call app इंस्टॉल होना चाहिए।

इसके अलावा Contact number भी जिओ का ही होना चाहिए और दोनों के मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होना चाहिए कांटेक्ट नंबर सेव होना चाहिए, उसके बाद एंड्राइड मोबाइल से जियो फोन पर और जियो फोन से एंड्रॉयड मोबाइल पर बहुत ही आसानी से वीडियो चैट कर सकते हो।

आप यह भी पढ़ें:

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे Jio Phone में Video Call कैसे करे? इस पोस्ट में हमने आपको जियो Phone से जियो Phone पर वीडियो कॉल करने का तरीका और जिओ Phone से एंड्रॉयड मोबाइल पर कॉल करने का तरीका क्या है दोनों के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है वीडियो कॉल करने की जानकारी आपको पसंद आई होगी तो 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Previous article2024 में मोबाइल में Whatsapp कैसे Download करे
Next article2024 में Android से Voice Message कैसे Send करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।