2024 में Jio Phone Hang होने पर क्या करे?

jio phone hang problem solve: यदि आप जियो मोबाइल यूजर है जियो मोबाइल बार-बार हैंग हो रहा है, जिओ मोबाइल की स्पीड बहुत ही कम हो गई है तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे Jio Phone Hang होने पर क्या करे?, अपने जियो मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं और अपने जिओ मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचा सकते हैं।

जब से जिओ फोन मार्केट में आया है तब से लगातार इसके यूजर बढ़ते ही जा रहे हैं, क्योंकि यह पहला 4G मोबाइल है जो इतनी कम कीमत में 4G इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होने के कारण गरीब व्यक्ति उसको नहीं खरीद सकता लेकिन जिओ ऐसा phone है, जिसको हर व्यक्ति ले सकता है, साथ ही इसमें ऐसे बहुत से काम कर सकते हैं जो एंड्रॉयड मोबाइल में करते हैं।

जब जिओ फ़ोन जब लॉन्च हुआ था तब 512mb के साथ और 4GB 4GB Internal storage के साथ लांच किया गया था, जिओ KaiOS Operating system पर चलता है इसमें एंड्राइड मोबाइल की तरह एंड्राइड ऐप इंस्टॉल नहीं किया जा सकता, क्युकी KaiOS फ़ोन की apps अभी तक इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है।

जिओ फोन को यूजर की डिमांड को देखते हुए बनाया गया है लेकिन जब पहली बार जिओ फोन निकला था उस समय यूजर को व्हाट्सएप जैसी कई ऐप डाउनलोड करने में प्रॉब्लम आ रही थी, उसके बाद जियो कंपनी ने जियो फोन में कई अपडेट किये ताकि यूजर की डिमांड पूरी हो सके।

जियो फोन में अपडेट आये तो यूजर उनको डाउनलोड करने लगे जिससे जिओ फोन हैंग होने लगा, क्योंकि मात्र 512mb के मोबाइल में इतने सारे प्रोग्राम चलाएंगे तो मोबाइल हैंग ही होगा, इसलिए आपको जिओ फोन को हैंग होने से बचाना है तो सबसे पहले यह समझ लीजिये जियो फोन हैंग क्यों होता है हैंग होने का क्या कारण है।

Jio Phone Hang क्यों होता है?

Jio Phone Hang होने पर क्या करे
  • जिओ फोन हैंग होने का पहला कारण है जियो फोन में अधिक प्रोग्राम इंस्टॉल करना, क्योंकि 512 mb रैम वाले मोबाइल में उसकी सीमा से अधिक प्रोग्राम इंस्टॉल करेंगे तो प्रोग्राम को रन करने में प्रॉब्लम होती है जिसके कारण मोबाइल की स्पीड बहुत स्लो हो जाती है और मोबाइल हैंग होने लगता है।
  • जिओ फोन हैंग होने का दूसरा कारण यह भी हो सकता है आपके जियो फोन की Internal memory full हो गई।
  • जिओ फोन हैंग होने का कारण यह भी हो सकता है आपके मोबाइल में वायरस आगये है क्योंकि मोबाइल में इंटरनेट से फोटो वीडियो MP3 डाउनलोड करते हैं।तो उनके साथ वायरस आ जाते हैं।
  • जिओ फोन हैंग होने का एक कारण यह भी हो सकता है जिओ फोन में कोई अपडेट आया है और आपने यूज़ डाउनलोड इनस्टॉल नहीं किया है जिसकी वजह से जियो फोन सही से काम नहीं कर पाता है।

Jio Phone Hang होने पर क्या करे?

अब आपको यह तो पता चल गया होगा जिओ फोन हैंग क्यों होता है चलिए अब आपको बताते हैं जिओ फोन में हैगिंग प्रॉब्लम को ठीक कैसे करें ताकि मोबाइल स्मूथ चलने लगे।

  • सबसे पहले अपने जिओ फोन को बंद करके फिर से चालू करें, क्योंकि मोबाइल को कई दिनों तक बंद नहीं करते तो इसके कारण भी मोबाइल हैंग होने लगता है।
  • जियो फोन में जो भी काम की एप्प है उसको ही इंस्टॉल करके रखें और जो एप्प यूज़ नहीं करते उसको डिलीट करें ताकि फ़ोन की internal memory में स्पेस बना रहे।
  • जिओ फोन की इंटरनल मेमोरी में जो भी फोटो, वीडियो MP3, है उसको मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर करें, ऐसा करने से मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फ्री हो जाएगी और मोबाइल अच्छे से काम करने लगेगा।
  • यदि आपने जियो फोन में मेमोरी कार्ड नहीं लगा के रखा है तो 5GB से लेकर 15GB तक का कोई भी मेमोरी कार्ड यूज़ करे, ऐसा करने से आपका मोबाइल हैंग भी नहीं होगा और मेमोरी कार्ड में अपने काम के डाटा भी सेव कर पाएंगे।
  • जियो फोन में जब हम कुछ भी सर्च करते हैं तो Cache file मोबाइल में सेव हो जाती है धीरे-धीरे यह फाइलें इतनी ज्यादा हो जाती है जिसके कारण मोबाइल हैंग होने लगता है, Cache file Clear करने लिए Settings में जाये privacy में जाये और फिर नीचे Browser Privacy में जाकर Clear Browsing History और Clear Cookies And Stored Data दोनों को Clear करे।
  • ऊपर बताई गई सभी बातों को फॉलो करने के बाद भी अगर आपका जियो फोन सही से वर्क नहीं कर रहा है तो एक बार मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट या हार्ड रिसेट कर लीजिए उसके बाद जियो फोन उसी कंडीशन में आ जाएगा जिस कंडीशन में आपने मोबाइल को खरीदा था।

जिओ मोबाइल का फैक्ट्री रिसेट करने के लिए मोबाइल की Settings में जाएं फिर Device ऑप्शन में Reset Phone को सेलेक्ट करके OK करें।

जिओ फोन हैंग होने से कैसे बचाएं

जिओ को हैंग होने से बचाने के लिए उपर बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखना होगा, Phone का internal storage full नहीं होना चाहिए और फ़ोन की Cache file Clear करते रहें।

मोबाइल के अंदर जो भी MP3 फोटो, वीडियो रखे उसको मेमोरी कार्ड में सेव करके रख इसके अलावा जो भी फालतू की app है उसको मोबाइल में ना रखें इन सभी बातों का पालन करने से जिओ फोन हैंग होने से बचा सकते हो।

जियो फोन की RAM कम होना और processor कमजोर होने के कारण हैंग प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है खेर प्रोसेसर और रैम को तो हम नहीं बढ़ा सकते, लेकिन इस पोस्ट बताई गई बातों को ध्यान में रखकर जिओ फोन को हैंग होने से बचा सकते हैं।

आप यह भी पढ़ें:

मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे जिओ फोन हैंग होने पर क्या करें और आपको यह भी पता चल गया होगा जिओ फोन को हैंग होने से कैसे बचाएं।

साथ ही साथ हमने आपको यह भी बताया जियो फोन हैंग क्यों होता है मुझे उम्मीद है Jio Phone Hang होने पर क्या करे पोस्ट उन जिओ यूजर के लिए काफी मददगार साबित होगी जो जियो फोन की हैंगिंग प्रॉब्लम से परेशान है। इस पोस्ट में हमने आपको जिओ फोन hang होने के कारण और jio phone hang problem solve का सभी उपाय बताया है फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते हैं।

Previous article2024 में मोबाइल में Video Wallpaper कैसे लगाए
Next article2024 में अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाले एप्स और सॉफ्टवेयर
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. Aapki btai hui setting se jio phone hang hota huaa nhi maan rha hai me aur kya kar sakta hu g

  2. जिओ फ़ोन का RAM बहुत कम होता इसलिए ये ज्यादा हैंग होता है, इसमें कम से कम App इनस्टॉल करके रखे, और जैसे जैसे फ़ोन पुराना होता जाता है उसकी कार्य सक्ति कम होती जाती है इसलिए आपको फ़ोन ज्यादा पुराना है तो उसको बेच कर नया फ़ोन लेने पर विचार करे