Jio Phone Ka Lock Kaise Tode 2024: जिओ फोन का लॉक पासवर्ड कैसे तोड़े

आज की इस पोस्ट में हम आपको Jio Phone Ka Lock Kaise Tode 2024: जिओ फोन का लॉक पासवर्ड कैसे तोड़े, Jio Mobile Phone का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें, बताने जा रहे हैं, पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं, मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए पासवर्ड लगाना बहुत ही जरूरी है।

लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब हम अपने द्वारा लगाया गया पासवर्ड भूल जाते हैं सही पासवर्ड टाइप किए बिना हम मोबाइल यूज नहीं कर सकते, बहुत से मोबाइल यूजर सिम कार्ड में भी पासवर्ड लगा देते हैं और फिर पासवर्ड लगाकर भूल जाते हैं और जब गलत पासवर्ड टाइप करते हैं तो उनका सिम लॉक हो जाता है PUK code मांगने लगता है।

PUK code के लिए तो आपको कस्टमर केयर मैं कॉल करके पता करना पड़ेगा. लेकिन इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं अगर आप अपने Jio Mobile Phone में लॉक पासवर्ड लगा कर भूल जाते हैं तो जियो मोबाइल को अनलॉक कैसे करें या जिओ मोबाइल का पासवर्ड रिसेट कैसे करें,इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

जिओ फोन का लॉक पासवर्ड कैसे तोड़े | हार्ड रिसेट जिओ फोन

जिओ फोन का लॉक पासवर्ड कैसे तोड़े | हार्ड रिसेट जिओ फोन

jio phone का screen lock तोड़ने करने के लिए आपको अपने Mobile को Hard Reset करना पड़ेगा, Hard Reset करने के बाद आपका मोबाइल अनलॉक हो जाएगा, ध्यान रहे हार्ड रिसेट करने से आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा जो भी आपके मोबाइल में कांटेक्ट नंबर मीडिया फाइल फोटो सब डिलीट हो जाएगा कहने का मतलब जिस कंडीशन में आप ने मोबाइल खरीदा था उसी कंडीशन में आपका मोबाइल हो जायेगा।

अपने Jio Mobile Phone को Hard Reset करने से पहले ध्यान रखें मोबाइल की बैटरी कम से कम 60% चार्ज होनी चाहिए क्योंकि हार्ड रिसेट करने से मोबाइल की बैटरी ज्यादा खर्च होती है और अगर आपके मोबाइल की बैटरी कम चार्ज है तो हो सकता है बीच में ही आपका मोबाइल स्विच ऑफ हो जाए तो आपका मोबाइल खराब भी हो सकता है, इसलिए हार्ड रिसेट करने से पहले अपने मोबाइल को 60% चार्ज करें।

आप ये भी पढ़े

जिओ मोबाइल को रिकवरी मोड में लाने के लिए निम्न कुंजी का उपयोग करें

Jio Mobile Phone को Hard Reset करने के लिए पहले मोबाइल को रिकवरी मोड में लाना पड़ेगा, Jio Mobile को रिकवरी मोड में लाने के लिए 3 तरीके यूज किये जाते है, अलग अलग मॉडल में मोबाइल को रिकवरी मोड में लाने का तरीका अलग अलग है, यानी मोबाइल को रिकवरी मोड में लाने के लिए अलग-अलग कुंजी बटन का यूज किया जाता है।

*Star + Power Button को एकसाथ दबाकर

1 + Power Button को एकसाथ दबाकर

Up Button + Power Button को एक साथ दबाकर

आपके पास जियो का जो भी मोबाइल है उसको रिकवरी मोड में लाने के लिए आप इन कुंजी बटन का यूज कर सकते हैं,Recovery Mode आने के बाद मोबाइल को हार्ड रिसेट करने का तरीका समान ही है।

जो मैं आपको बताने जा रहा हूं मेरे पास Jio F 90 Mobile Phone है जिसको मैं रिसेट करके आपको बताने जा रहा हूं, अगर आपके पास भी Jio F90 Mobile है तो आप रिकवरी मोड में लाने के लिए निम्न स्टेट को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल से बैटरी को निकाल कर फिर से लगाए।

स्टेप 2: अब up button + power button को एकसाथ दवाई,जब पावर ऑन हो जाए यानि मोबाइल में लाइट आ जाए तो पावर बटन को छोड़ देना है, उसके बाद आप को सेटिंग का Logo दिखाई देगा।

स्टेप 3: जब सेटिंग का बटन आपको दिखाई दे उसके बाद आपको jio money बटन को दबाना है उसके बाद आपको Jio बटन को दबाना है, उसके बाद मोबाइल रिकवरी मोड में आ जाएगा।

स्टेप 4: अब आपको Down button दबाकर नीचे आना है wipe data / factory reset ऑक्शन पर को OK करना है OK करने के लिए Power Button को दबाइए।

स्टेप 5: अब Yes को सेलेक्ट करके OK करने के लिए फिर Power Button को दबाइए,  उसके बाद आप के Jio Mobile Phone का Wipe Data / Factory reset हो गायेगा।

स्टेप 6: अब मोबाइल को Restart करना है, मोबाइल Restart होने के बाद आप देखेंगे कि आपका जियो मोबाइल अनलॉक हो गया है।

Jio Phone Hard Reset F320B

Jio Phone Ka Lock Kaise Tode से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: जियो फोन लॉक क्या है?

उत्तर: जियो फोन तक अनधिकृत पहुंच को एक सुरक्षा तंत्र द्वारा रोका जाता है जिसे जियो फोन लॉक कहा जाता है। किसी फ़ोन को अनलॉक करने और उसकी सेवाओं तक पहुँचने के लिए पासवर्ड, पिन, पैटर्न या फ़िंगरप्रिंट का उपयोग करते समय, ये सामान्य आवश्यकताएँ हैं।

प्रश्न: जिओ फोन लॉक कैसे लगाये?

उत्तर: Jio फोन लॉक को कॉन्फ़िगर करने के लिए Settings > Security > Phone Lock पर जाएं। उसके बाद, आप ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करके अपनी पसंदीदा लॉक विधि, जैसे पासवर्ड, पिन, पैटर्न या फ़िंगरप्रिंट सेट कर सकते हैं।

प्रश्न: अगर मैं अपना Jio फोन लॉक पासवर्ड भूल जाऊं तो मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर: यदि आप अपना जियो फोन लॉक पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप बार-बार गलत पासवर्ड डालने का प्रयास कर सकते हैं जब तक कि फोन आपसे आपके Google खाते का उपयोग करके साइन इन करने के लिए नहीं कहता। यदि आपको अपनी Google खाता जानकारी याद नहीं आ रही है, तो आप फ़ैक्टरी रीसेट करने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इससे फ़ोन पर मौजूद आपका सारा डेटा हट जाएगा।

प्रश्न: क्या बिना पासवर्ड के जियो फोन का लॉक तोड़ा जा सकता है?

उत्तर: क्योंकि ऐसा करने का अर्थ होगा फोन की सुरक्षा सुविधाओं को खत्म करना और शायद किसी और की व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच प्राप्त करना, बिना पासवर्ड के जियो फोन लॉक को तोड़ना न तो नैतिक रूप से और न ही कानूनी रूप से स्वीकार्य है। यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे पुनर्प्राप्त करने या रीसेट करने के लिए उपरोक्त प्रक्रियाओं का उपयोग करें।

इस प्रकार से आप जियो मोबाइल को हार्ड रिसेट करके उसका पासवर्ड तोड़ सकते हो, जिओ मोबाइल को हार्ड रिसेट करने का तरीका एक ही है, केवल रिकवरी मोड में लाने के लिए अलग-अलग कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए ऊपर मैंने जो कुंजी बताई है उसको प्रेस करके आप ट्राई कर सकते हो।

आप यह भी पढ़ें

उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे jio phone ka screen lock kaise tode, jio phone ka lock kaise hataye, पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक टि्वटर गूगल प्लस व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें ताकि किसी और का भी भला हो सके।

Previous articleMobile Me File Folder Hide/Show Kaise Kare
Next articleTumblr से इमेज और वीडियो डाउनलोड कैसे करे
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS