Instagram एक फोटो शेयरिंग वेबसाइट है, इस बात को आज हर कोई जानता है.मोबाइल यूजर के लिये ठीक है लेकिन अगर इसको कोम्पुटर में ओपन किया जाता है.तो फोटो Upload करने का Option नहीं आता है, इस लिये आज इस पोस्ट आप को बताऊंगा Instagram Ko Computer Me Kaise Use Kare और Computer से Instagram पर फोटो Upload कैसे करे
Instagram par Computer Se Photo Upload Kaise Kare
Instagramमोबाइल यूजर के लिये बना है.लेकिन कुछ लोग Instagram को मोबाइल में यूज़ करना पसंद नहीं करते और वो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में यूज़ करना चाहते है, अगर आप भी Instagram को Computer में यूज़ करना चाहते हो तो इस पोस्ट को लास्ट तक रीड करे. क्युकी इस पोस्ट में हम आप को बतांगे Instagram Ko Computer Me Kaise Use Kare या Instagram Par Computer Se Photo Kaise Upload Kare तो चलिए सिख लेते है Instagram Ko Computer Me Use करके फोटो कैसे Upload किया जाता है
Instagram Ko Computer Me Kaise Use Kare
आज में आपको जो ट्रिक्स बताने जा रहा हु.वो Google Chrome Browser के लिये बता रहा हु.क्युकी में Google Chrome ब्राउज़र यूज़ करता हु.Google Chrome ब्राउज़र के द्वारा Instagram को कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे यूज़ करे, इसके लिये Google Chrome ब्राउज़र में एक Extesions इनस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम हैं User-Agent-Switcher अब बात आती है User-Agent-Switcherको कैसे और कहा से Install करे.इसके लिये आप मेरे स्टेप को फॉलो करे
स्टेप 1: सबसे पहले User-Agent-Switcher जाये
स्टेप 2: Add To Chrome पर क्लिक करे. Add To Chrome पर क्लिक करने के बाद आप के ब्राउज़र में User-Agent-Switcher इनस्टॉल हो जाये
स्टेप 3: अब अपने अपने ब्राउज़र में Instagram को ओपन करे
स्टेप 4: अपने Instagram अकाउंट में लॉग इन करे
स्टेप 5: अब User-Agent-Switcher के आइकॉन पर क्लिक करे, फिर Chrome On Androiod Mobile पर क्लिक करे.अब जेसे मोबाइल में Instagram ओपन होता हैं उसी प्रकार से ओपन होगा और आप बहुत ही आराम से Instagram को Computer में यूज़ कर सकते हो
I hop अब आप समझ गये होंगे Instagram Ko Computer Me Kaise Use Kare, आज का मेरा पोस्ट आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा अपने विचार हमारे साथ शेयर जरुर करे