Computer Laptop की Copy Paste Speed Fast कैसे करे

यदि आप अपने कंप्यूटर की कॉपी पेस्ट स्पीड से परेशान है तो आज हम लेकर आए हैं windows 10, windows 8 windows 7 पर Copy paste speed बढ़ाने का तरीका जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर कॉपी पेस्ट स्पीड को काफी अधिक फास्ट कर सकते हैं।

how to increase copying speed, यदि आप अपने कंप्यूटर पर कॉपी पेस्ट का काम बहुत ज्यादा करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है यदि आपका कोई मोबाइल शॉप है और वहां पर आप पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में लोगों को गाने वीडियो अपलोड करके देते हैं।

एक मेमोरी कार्ड को भरने पर आपको 15 मिनट लगता है तो अब आप उसी मेमोरी कार्ड को सिर्फ 5 मिनट में भर सकते हैं इस प्रकार से 15 मिनट में आप तीन ग्राहक को निपटा सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपका कंप्यूटर, लैपटॉप बहुत पुराना है तो कॉपी पेस्ट करते समय कंप्यूटर हैंग भी होता होगा, भले ही आपका कंप्यूटर कितना ही पुराना क्यों ना हो हमारे द्वारा बताई गई ट्रिक से आप ओल्ड कंप्यूटर में भी कॉपी पेस्ट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

Kharab/Scratch/Unreadable CD/DVD Se Data Recover Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं और हम आपको यह भी बता चुके है DNS Server Se Computer Me Internet Speed Kaise Badhaye यदि आपके कंप्यूटर में इंटरनेट की स्पीड स्लो है इस पोस्ट को पढ़ें।

Computer Laptop की Copy Paste Speed Fast कैसे करे

Computer Laptop की Copy Paste Speed Fast कैसे करे

Computer Laptop की Copy Paste Speed Fast करने के लिए हम pc copy paste speed software TeraCopy का यूज़ करेंगे हमारे द्वारा दी गई लिंक से आप tera copy download कर सकते हैं।

यदि आप PC की copy paste speed increase बढ़ाना चाहते हो तो step by step guide How to increase copy paste speed in windows pc को फोलो करे।

स्टेप 1: सबसे पहले TeraCopy को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करे।

download teracopy

स्टेप 2: अब सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करे, इनस्टॉल करना बहुत ही सरल है नेक्स्ट नेक्स्ट करके इनस्टॉल करे।

स्टेप 3: अब जो भी फाइल कॉपी पेस्ट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके Right click करें फिर TeraCopy को सेलेक्ट करें, कहने का मतलब कॉपी पेस्ट करते समय आपको इस सॉफ्टवेयर का यूज करना है तभी copy paste speed fast होगी।

स्टेप 4: अब आपको Copy या Move ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 5: अब अंत में Browse पर क्लिक करके जहा भी फाइल को कॉपी करना चाहते है वह लोकेशन सेलेक्ट करना है।

लोकेशन सेलेक्ट करते ही फाइल कॉपी होना स्टार्ट हो जाएगी और देखेंगे आपके कंप्यूटर में कॉपी स्पीड पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ गई है।

पढ़ते रहिए:

तो अब आप समझ गए होंगे windows pc में Copy Paste Speed को कैसे बढ़ाया जाता है इस प्रकार से Teracopy software को यूज करके Copy Speed को Fast कर सकते है पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Previous article2025 में ExtraMovies – Hindi Dubbed Hollywood, Bollywood 300MB Movies Online Free Download
Next articleविंडोज 10 कंप्यूटर में Mouse Settings कैसे करे पूरी जानकारी
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।