जब भी हम internet browser में कुछ भी सर्च करते हैं तो उसमें हमारी कुछ जानकारी ऑटोमेटिक ही सेव हो जाती है, हम चाहे तो search history को सेव होने से रोक सकते हैं, इस पोस्ट में हम आपको Incognito Window, Private Browsing की पूरी जानकारी देंगे।
Incognito Window के बारे में अच्छे से समझने के लिए इस आर्टिकल को हमने निम्न भागों में विभाजित किया है, ताकि आप आसानी से समझ सके Incognito Windows क्या है इसका क्या यूज़ है।
- Incognito Window Kya Hai
- Incognito Window के क्या फायदे हैं।
- Google Chrome Browser Me Incognito Window Open Kaise Kare
- Firefox browser Me private window Open Kaise Kare
- Microsoft Edge Browser Me InPrivate Window Open Kaise Kare
- Internet Explorer InPrivate Browsing On Kaise Kare
Incognito Window क्या है?
- जाने क्या है Incognito Window/Private Browsing और इसका क्या यूज है।
Incognito Window ब्राउज़र का important feature और यह feature लगभग सभी ब्राउज़र में उपलब्ध है अलग-अलग ब्राउज़र में इसको अलग-अलग नामों से जाना जाता है आप इसे Private Browsing भी कहते हैं।
इस features को कई नामो से भी जाना जाता है Private Browsing, Incognito Mode, Porn Mode, Safe Mode, Privacy Mode, आदि, अलग-अलग ब्राउज़र में इस फीचर्स का नाम अलग-अलग है जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे कि कौन से ब्राउज़र में इसको कौन से नाम से जाना जाता है
Incognito Window/Private Browsing के दौरान हम किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते हैं, कुछ भी ब्राउज़र में सर्च करते हैं अपनी लॉगइन डिटेल डालते हैं इस प्रकार की जानकारी ब्राउज़र में सेव नहीं की जाती, जैसे Visit Sites, Login Details, Form Details, Search Information जेसे ही हम ब्राउज़र को क्लोज करते हैं ऑटोमेटिक ही login detail, search history डिलीट हो जाती है।
Incognito Windows को जितनी बार ओपन करोगे यह उसी प्रकार से ओपन होगा जिस प्रकार से एक न्यू ब्राउज़र ओपन होता है, यानी हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र इनस्टॉल करते हैं तो उसको पहली बार ओपन करते हैं तो उसमें कुछ भी login detail, search history नहीं रहती है Incognito Window उसी उसी तरह काम करता है।
- रक्षाबंधन की शायरी हिंदी में
- Raksha Bandhan ringtone
Incognito Window का उपयोग क्यों करे इसके क्या फायदे हैं
Private Browsing, Incognito Mode, Safe Mode, Privacy Mode ब्राउज़र के बहुत से फायदे हैं उनमें से कुछ महत्वपूर्ण फायदे हम आपको नीचे बता रहे हैं Incognito Mode ब्राउज़र को क्यों यूज़ करना चाहिए Incognito Mode के क्या फायदे हैं।
अनजान की तरह ब्राउजिंग करना
Incognito Mode में Login Details, Form Details, Search Information याद नहीं रखी जाती है इसका उपयोग करके यूजर अनजान की तरह Browsing कर सकता है।
Search History छुपाना
यदि आप चाहते हैं आपने ब्राउज़र में क्या सर्च किया है और उसको दूसरा कोई और ना देखें तो आप Incognito Mode का उपयोग कर सकते हैं।
Login Detail छुपाना
यदि आप किसी सार्वजनिक कंप्यूटर या फिर किसी दूसरे के कंप्यूटर में कोई भी काम करना चाहते हैं तो आपको Incognito Mode का उपयोग करना चाहिए, ताकि कोई भी आपकी login details, search history के बारे में पता ना कर सके।
Track होने से बचना
जब भी हम Web Surfing करते हैं तो Browsers और Web Server के द्वारा हमारी हिस्ट्री ट्रैक करता है, लेकिन Incognito Window/Private Browsing का उपयोग करने से Search History, Login Details, Form Details Cache, Cookies Files सेव नहीं होती है, इस प्रकार से आप Track होने से बच सकते हो।
निजी जानकारी चोरी होने से बचाना
जब भी हम किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते हैं तो उसमें अपना ईमेल आईडी, फोन नंबर, पासवर्ड और कई वेबसाइट पर तो हमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डिटेल भी डालनी पड़ती है।
नार्मल मोड में ब्राउजिंग करते हैं तो यह सब डिटेल हमारी Save हो जाती है. लेकिन Incognito Window/Private Browsing का उपयोग करके इसे Save होने से रोक सकते हो और आप अपनी personal detail चोरी होने से बचा सकते हो।
Multiple Email ID का उपयोग कर सकते हो
Browser में हम Multiple Email ID ऐड कर सकते हैं लेकिन जब भी हम ब्राउज़र में न्यू टैब ओपन करते हैं तो पहले वाली ईमेल आईडी ओपन होती है, दूसरी ईमेल आईडी को यूज करने के लिए हमें पहली ईमेल आईडी को Log out करना होता है लेकिन Incognito Window में लॉग आउट करने की जरूरत नहीं है, न्यू टैब को Incognito मोड में ओपन करके, बिना Log out किये Multiple Email Accounts यूज कर सकते है।
सही सर्च रिजल्ट का पता लगाना
लगभग सभी ब्राउज़र यूजर की पसंद के हिसाब से सर्च रिजल्ट दिखाता है लेकिन Incognito Mode का उपयोग करके आप perfect search result के बारे में पता लगा सकते हो।
यदि आप एक ब्लॉगर है तो Browser Ka Incognito Feature आपके लिए बहुत ही काम का साबित हो सकता है इसको यूज़ करके आप पता लगा सकते हैं आपकी पोस्ट सर्च रिजल्ट में कौन सी पोजीशन पर रैंक कर रही है।
Website Test करना
Incognito Window वेब डेवलपर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है ब्राउज़र की Cache Clear किये बिना केवल ब्राउज़र को रिफ्रेश करके, अपने द्वारा किए गए बदलाव के बारे में पता लगा सकता है।
Google Chrome Browser में incognito Window का उपयोग कैसे करें
जैसा कि हमने आपको पहले बताया था अलग-अलग ब्राउज़र में प्राइवेट ब्राउजिंग को अलग अलग नाम से जाना जाता है, Google Chrome browser में private browsing को incognito Window कहा जाता है Google Chrome browser में private browsing करने के लिए incognito Window Open करना होता है इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
स्टेप 2: अब ऊपर की तरफ कोने में ⋮ तीन डॉट पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब यहा आप को सबसे ऊपर new tab, new window और उसके नीचे new incognito window का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने incognito window ओपन हो जाएगी, जिसका बैकग्राउंड काला कलर आपको दिखाई देगा।
अपने कीबोर्ड से Ctrl + Shift + N का उपयोग करके भी आप Google Chrome browser में incognito window open कर सकते हैं।
क्या आपने इसे पढ़ा
Firefox Browser में Private Window का उपयोग कैसे करें
Firefox browser में Private browsing को private window के नाम से जाना जाता है, फायरफॉक्स ब्राउजर में private window Open करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में फायरफॉक्स ब्राउजर को ओपन करें।
स्टेप 2: अब सबसे ऊपर कोने में ☰ 3 लाइन बनी हुई है उस पर क्लिक करें अब यहां पर आपको New Private Window का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने फायरफॉक्स ब्राउजर private window On हो जाएगी और black background colour आपको दिखाई देगा।
Firefox browser में private window open करने के लिए आप अपने कीबोर्ड से Ctrl + Shift + P का उपयोग भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Firefox Browser Search History Delete Kaise Kare
Microsoft Edge में InPrivate Browsing का उपयोग कैसे करें
Microsoft Edge Browser मैं private browsing को InPrivate Window के नाम से जाना जाता है Microsoft Edge Browser मैं InPrivate Browsing Mode On करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Edge Browser को ओपन करें।
स्टेप 2: अब सबसे ऊपर कोने में ⋯ 3 लाइन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब new window और उसके नीचे New InPrivate Window पर क्लिक करें।
आप अपने कीबोर्ड से Ctrl + Shift + P दबाकर Microsoft Edge Browser में InPrivate Window on कर सकते हो।
Internet Explorer में InPrivate Browsing का उपयोग कैसे करें
internet explorer बहुत ही पुराना और पॉपुलर ब्राउज़र है और यह XP, Windows 7, Windows 8, Windows 10 सभी operating system में पहले से ही इंस्टॉल रहता है इसको यूज़ करना भी काफी सरल है।
internet explorer मैं private browser को InPrivate Browsing के नाम से जाना जाता है, इसमें InPrivate Browsing ON करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: अपने कंप्यूटर में internet explorer ब्राउज़र को ओपन करें।
स्टेप 2: अब कोने में सबसे ऊपर Settings का ⚙ आइकन बना हुआ है उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब Safety पर अपना माउस लेकर जाए फिर InPrivate Browsing पर क्लिक करें अब IE Browser में InPrivate Browsing On हो गया है।
internet explorer में InPrivate Browsing On करने के लिए आप अपने keyboard से Ctrl + Shift + P का उपयोग भी कर सकते है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है इस पोस्ट में आपको Incognito Window/Private Browsing की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिसमें मैंने आपको बताया इन Incognito Windows/Private Browsing क्या होती है private window क्यों यूज़ करना चाहिए, इसके क्या फायदे हैं।
और आपको यह भी बताया Google Chrome Browser, Firefox Browser, Internet Explorer browser, Microsoft Edge Browser में private browsing mode on कैसे किया जाता है।
Incognito Window क्या है और इसके क्या फायदे है, पोस्ट पसंद आए तो 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Bahut hi useful information share kari hai sir apne thanks
Thanks sir to giving great information about incognito mood.