Google Chrome Bookmarks Ko Firefox Me Import Kaise Kare, क्या आपने Firefox browser को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल किया है और आप Google Chrome bookmark ko Firefox browser में यूज करना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं, Chrome bookmarks ko Firefox Me import करके आप Google Chrome Bookmarks Ko Firefox Browser Par Transfer कर सकते हो।
वैसे Chrome बुकमार्क को फायरफॉक्स ब्राउजर में ट्रांसफर करना बहुत ही सरल है लेकिन न्यू यूजर जानना चाहते हैं।
- How do I transfer my bookmarks from Chrome to Mozilla?
- How to import bookmarks and passwords from Chrome to Firefox?
- How to move all bookmarks from Chrome to Firefox?
- How do I transfer my bookmarks from Chrome to Firefox?
- Can I transfer bookmarks from Chrome to Firefox?
- How to import bookmarks from Chrome to Firefox?
इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको Google Chrome और Mozilla Firefox browser bookmark को import/export karne ka Saral tarika बताऊंगा आप Chrome bookmark को export करके Mozilla Browser में import कर सकते हैं।
इससे पहले हमने आपको बताया था Mobile Contact Number Import/Export Kaise Kare यदि आप मोबाइल के कांटेक्ट नंबर को दूसरी सिम में मोबाइल में या जीमेल आईडी में इंपोर्ट एक्सपोर्ट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें।
ब्राउज़र में बुकमार्क को import/export करने का यह Feature बहुत ही कमाल का है हम बिना किसी परेशानी के एक ब्राउज़र के बुकमार्क को दूसरे ब्राउज़र में ट्रांसफर करके यूज कर सकते हैं और यह Feature सभी ब्राउज़र में उपलब्ध है।
Opera browser मैं तो ऐसा features है Opera को कंप्यूटर में इंस्टॉल करते ही गूगल क्रोम ब्राउज़र के बुकमार्क और पासवर्ड automatically ही ओपेरा में इंपोर्ट हो जाते हैं।
- Mozilla Firefox Browser Ki Search History Delete Kaise Kare? 3 Tarike
- Google Chrome Browser Ki History Ko Delete Kaise Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
Google Chrome Bookmark Ko Firefox Browser Me Import Karne Ke 2 Tarike
इस पोस्ट में हम आपको Chrome Bookmark Ko Firefox Browser Me Import Karne Ke 2 Tarike बताएंगे।
- तरीका नंबर 1 में आपको बताएंगे Google Chrome Bookmark Ko Export Karke Firefox Browser Me Import Kaise Kare
- तरीका नंबर 2 मैं आपको बताएंगे Google Chrome Bookmark Ko Bina Export Ke Firefox Browser Me import Kaise Kare
यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर और फायरफॉक्स ब्राउजर दोनों इंस्टॉल है तो आपको bookmark export करने की जरूरत नहीं है आप बिना bookmark export किए ही Bookmarks को फायरफॉक्स ब्राउजर में ट्रांसफर कर सकते हैं।
बुकमार्क को एक्सपोर्ट करने का फायदा हमें यह रहता है कि उस bookmarks HTML file को हम किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में इंपोर्ट करके यूज कर सकते हैं।
यदि बिना Bookmarks HTML file Download किए बिना आप एक ब्राउज़र की बुकमार्क को दूसरे ब्राउज़र में इंपोर्ट करना चाहते हैं तो वह दोनों ब्राउज़र आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल होना चाहिए, चलिए अब हम आपको दोनों तरीके बताते हैं और सीख लेते हैं।
Google Chrome Bookmark Ko Export Karke Firefox Browser Me Import Kaise Kare
स्टेप 1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
स्टेप 2: अब कोने में ⋮ डॉट पर क्लिक करें फिर Bookmark के ऑप्शन पर अपना माउस लेकर आए फिर Bookmark Manager पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब यहां पर आपको सभी बुकमार्क और बुकमार्क के फोल्डर दिखाई देंगे अब ⋮ डॉट पर क्लिक करना है आपको नीचे वाले ⋮ पर के लिए करना है, सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखें।
स्टेप 4: अब आपको export bookmarks पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने एक Dialog Box खुल जाएगा, लोकेशन सेट करें जहां भी आप bookmarks को सेव करना चाहते हैं फिर Save बटन पर क्लिक करें।
बस अब Google Chrome bookmarks export हो गया है अब आप गूगल क्रोम ब्राउज़र को क्लोज कर दीजिए और Firefox browser को ओपन कर लीजिए।
स्टेप 5: अब आप Firefox browser को ओपन कर लीजिए ओपन करने के बाद bookmark option पर क्लिक करके bookmarks पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपको नीचे की तरफ से Show All Bookmarks पर क्लिक करना है।
स्टेप 7: अब एक popup window ओपन होगा ऊपर की तरफ Import and Backup पर क्लिक करें और उसमें Import Bookmarks to HTML को सेलेक्ट करें।
स्टेप 8: अब एक Dialog Box खुलेगा Google Chrome bookmarks HTML file को सेलेक्ट करें जो हमने गूगल क्रोम ब्राउजर से एक्सपोर्ट की थी फिर Open बटन पर क्लिक करें।
अब आप देख सकते हैं गूगल क्रोम ब्राउजर के जितने भी Bookmarks और Bookmarks के फोल्डर थे वह सभी फायरफॉक्स ब्राउजर पर ट्रांसफर हो गए हैं।
Firefox Browser Me Import Bookmark Ko Kaise Dekhe
- Bookmark option पर क्लिक करके bookmarks पर क्लिक करें।
- अब आपको नीचे की तरफ से Show All Bookmarks पर क्लिक करना है।
- फिर bookmarks bar पर क्लिक करें यहां पर आप आपको इंपोर्ट की गई सभी बुकमार्क दिखाई देंगे।
Google Chrome Bookmark Ko Bina Export Ke Firefox Browser Me import Kaise Kare
यदि आप bookmarks को बिना export के फायरफॉक्स ब्राउजर पर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- Firefox browser को ओपन करे, ओपन करने के बाद Bookmark option पर क्लिक करके Bookmarks पर क्लिक करें।
- अब Show All Bookmarks पर क्लिक करे।
- अब Import and Backup पर क्लिक करें और उसमें import data from another Browser को सेलेक्ट करें।
- अब आपके कंप्यूटर में फायरफॉक्स ब्राउजर को छोड़कर जो भी ब्राउज़र इनस्टॉल है सभी आपको यहां पर दिखाई देंगे Chrome को टिक मार्क करके Next बटन पर क्लिक करें फिर Finish बटन पर क्लिक करें अब आप देख सकते हैं गूगल क्रोम बुकमार्क बिना एक्सपोर्ट किए फायरफॉक्स ब्राउजर पर ट्रांसफर हो गए हैं।
- Google Input Tools Download {Google Input Tools Ko Kaise Download Kare}
- Google Chrome Browser Me Close Tab Ko Restore Kaise Kare? 2 Method Hindi
- Best Seo Friendly Blog Template
दोस्तों इस प्रकार से आप Google Chrome bookmarks को फायरफॉक्स ब्राउजर पर ट्रांसफर करके यूज कर सकते हैं इस पोस्ट में हमने आपको Chrome Bookmark Ko Firefox Browser Me Import Karne Ke 2 Tarike बताएं।
बुकमार्क को एक्सपोर्ट करके आप उसको किसी भी ब्राउज़र में इंपोर्ट कर सकते हो और मैंने आपको जो दूसरा तरीका बताया है उस तरीके को फॉलो करके आप फायरफॉक्स ब्राउजर में किसी भी ब्राउज़र के बुकमार्क को Import कर सकते हो लेकिन वह ब्राउज़र आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल होना चाहिए।
मुझे उम्मीद है Firefox Browser Me Google Chrome Bookmarks Ko import Kaise Kare ki Puri Jankari आपको मिल गई होगी, जिसमें मैंने आपको Google Chrome bookmarks Ko Firefox Browser Me Import, Transfer Karne Ke 2 Saral Tarike बताएं।
मुझे यकीन है अब आप गूगल क्रोम और फायरफॉक्स में Bookmarks import-export Karne Ka Tarika सीख गए हैं पोस्ट पसंद आए तो 1 मिनट का टाइम निकाल कर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।