इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे IDM डाउनलोड मैनेजर की स्पीड कैसे बढ़ाएं यानी IDM Download Manager से फास्ट डाउनलोड कैसे करें, वैसे तो इंटरनेट पर काफी डाउनलोड मैनेजर उपलब्ध है लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर IDM डाउनलोड मैनेजर को ही माना जाता है। इसके द्वारा डाउनलोड की गई फाइल बहुत ही जल्द डाउनलोड हो जाती है लेकिन फिर भी बहुत से कंप्यूटर यूजर जाना चाहते हैं इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर की स्पीड कैसे बढ़ाएं? तो आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे और आपको बताएंगे कंप्यूटर में इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर से फास्ट डाउनलोड कैसे करें।
IDM डाउनलोड मैनेजर की स्पीड कैसे बढ़ाएं?
स्टेप 1: सबसे पहले IDM डाउनलोड मैनेजर को ओपन करें फिर options पर क्लिक करें।
स्टेप 2: ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक न्यू विंडो ओपन होगी उसमें connection पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब defaullt max. conn. number पर क्लिक करे और उसमे 32 को सेलेक्ट करके OK पर क्लिक करे।
दोस्तों यहां 32 सेलेक्ट करने का मतलब है अब आप जो भी फाइल डाउनलोड करेंगे वह 32 भागों में टूटकर डाउनलोड होगी और फाइल जितनी ज्यादा भागों में टूटकर डाउनलोड होगी, उतनी ही फास्ट डाउनलोड होगी।
स्टेप 5: इसके बाद schedule पर क्लिक करें फिर एक न्यू विंडो ओपन होगी।
स्टेप 6: अब file in the queue पर क्लिक करें और उसमें 1 की जगह एक टाइप करके apply बटन पर क्लिक करें।
IDM डाउनलोड लिमिट को ऑफ करें
ऊपर बताया गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद IDM डाउनलोड मैनेजर की डाउनलोड लिमिट को ऑफ करें ताकि कोई भी फाइल अनलिमिटेड स्पीड में डाउनलोड हो सके।
Downloads->Speed Limiter->Turn off
इसके लिए Download ऑप्शन पर क्लिक करें Speed Limiter पर क्लिक करें और Turn off को सेलेक्ट करें।
How To Increase Downloading Speed In Internet Download Manager [IDM]
दोस्त वैसे तो हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपको अच्छी तरह से समझा है डाउनलोड मैनेजर की स्पीड कैसे बढ़ाई जाती है, लेकिन फिर भी आपके कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर अपने कंप्यूटर में इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर को फास्ट बना सकते हैं।
अतिरिक्त सुझाव
- जब भी आप इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर के द्वारा कुछ भी डाउनलोड करें तो एक समय में 1 ही फाइल डाउनलोड करें ताकि वह फाइल फास्ट डाउनलोड हो सके, यदि आप एक साथ कई फाइल डाउनलोड करेंगे तो इंटरनेट की स्पीड अलग-अलग भागों में बट जाएगी और फाइल बहुत ही स्लो डाउनलोड होगी इसलिए हमारा सुझाव है आईडीएम डाउनलोड मैनेजर के द्वारा कोई भी फाइल डाउनलोड करते समय सिर्फ एक ही फाइल डाउनलोड करें, ताकि इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर को फुल स्पीड मिल सके और फाइल फास्ट डाउनलोड हो सके।
- डाउनलोड करते समय यदि आपने ब्राउज़र में बहुत सारे टैब ओपन करके रखे हैं तो उन सभी को बंद कर दें, ताकि इंटरनेट की पूरी स्पीड डाउनलोड करने के लिए मिल जाए।
- यदि आपका सिस्टम पुराना है या फिर हल्का सिस्टम है तो डाउनलोड करते समय कोई भी प्रोग्राम ओपन ना करें, क्योंकि आप ज्यादा प्रोग्राम को ओपन करेंगे तो आपका कंप्यूटर हैंग हो जाएगा और जब कंप्यूटर हैंग होगा तो डाउनलोड स्पीड भी कम हो जाएगी, इसलिए फास्ट डाउनलोड करने के लिए ज्यादा प्रोग्राम को ओपन ना करें।
- कंप्यूटर में कोई भी फाइल फास्ट डाउनलोड करने के लिए आपका कंप्यूटर भी फास्ट होना बहुत ही जरूरी है, यदि आपका सिस्टम ही स्लो होगा तो IDM डाउनलोड मैनेजर के द्वारा कोई भी फाइल डाउनलोड करेंगे तो वह भी फास्ट डाउनलोड नहीं हो पाएगी, इसलिए अपने कंप्यूटर को भी फास्ट बनाएं इसके लिए आप इसे पढ़ सकते हैं Computer Ki Speed Kaise Badhaye
- यदि आप इंटरनेट से बड़ी साइज की फाइल डाउनलोड कर रहे हैं तो रात 12:00 बजे के बाद में डाउनलोड करें क्योंकि 12:00 बजे के बाद इंटरनेट की स्पीड काफी फ़ास्ट रहती है।
आप इसे भी पढ़ें
- computer me file ya folder ko hide kaise kare
- DNS Server Se Computer Me Internet Speed Kaise Badhaye
- Computer Me Internet Ki Speed Fast Kaise Kare
- Computer Laptop की Copy Paste Speed Fast कैसे करे
- मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाए? मोबाइल को फास्ट बनाने का तरीका
- Mobile Me Internet Ki Speed Fast Kare
तो इस प्रकार से आप IDM डाउनलोड मैनेजर से फास्ट डाउनलोड कर सकते हैं मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए हैं IDM डाउनलोड मैनेजर की स्पीड कैसे बढ़ाएं हमने आपको इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर की स्पीड बढ़ाने का तरीका बताया और आपने उन सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो कर लिया है तो जरूर अब आप इंटरनेट से फास्ट डाउनलोड कर पाएंगे।