नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने सिस्टम में windows 8.1 इंस्टॉल करना चाहते हैं लेकिन आपके पास bootable pen drive नहीं है, Bootable CD नहीं है तो आप बिना bootable pendrive और CD के अपने कंप्यूटर में windows 8.1 को इंस्टॉल कर सकते हैं, इसके लिए How to Install Windows 8.1 Without CD or USB in Hindi आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।
बिना CD और पेन ड्राइव के Windows 8.1 इंस्टॉल करने से आपके पैसे की बचत होगी, साथ ही आपके समय की भी बचत होगी, क्योंकि इसके लिए ना तो आपको पेन ड्राइव का पैसा खर्च करना पड़ेगा, ना ही CD का पैसा खर्च करने पड़ेगा और ना ही आपको बूटेबल पेन ड्राइव या सीडी बनाने के लिए समय खर्च करना पड़ेगा।
How to Install Windows 8.1 Without CD or USB in Hindi
स्टेप 1: सबसे पहले windows 8.1 की ISO फाइल डाउनलोड करें इसको आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप 2: उसके बाद में अपने सिस्टम में WinRAR सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें, इस सॉफ्टवेयर को आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप 3: सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद windows 8.1 की ISO फाइल पर राइट क्लिक करके Extract file पर क्लिक करें, और ISO फाइल को extract करें।
स्टेप 4: उसके बाद extract किए गए फोल्डर को ओपन करें, उसमें आपको Setup नाम से एक फाइल मिलेगी उस पर डबल क्लिक करें, उसके बाद एक पॉप अप ओपन होगा Yes पर क्लिक करें।
स्टेप 5: उसके बाद No thanks को चेक मार्क करके Next पर क्लिक करें।
स्टेप 6: उसके बाद में आफो Windows 8.1 product key इंटर करने के लिए बोला जाएगा, यदि आप ऊपर दी गई लिंक से Windows 8.1 की ISO फाइल डाउनलोड करते हैं तो वहां से ही Windows 8.1 product key कॉपी कर सकते हैं, Windows 8.1 product key इंटर करके Next पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 7: उसके बाद Term and Condition को टिक मार्क करके Accept पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 8: उसके बाद यदि आप चाहते हैं आपकी कोई भी पर्सनल फाइल डिलीट ना हो तो आप keep personal files only को टिक मार्क करके Next पर क्लिक करेंगे, लेकिन आप C ड्राइव को पूरी तरह से फॉर्मेट करना चाहते हैं तो Nothing को टिक मार्क करके Next पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 9: उसके बाद Install बटन पर क्लिक कर देना है
स्टेप 10: इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद windows 8.1 की फाइल कॉपी होना शुरू हो जाएगा, आगे की प्रक्रिया बहुत ही सिंपल है, हर बार की तरह आपको अपना यूजर अकाउंट बनाना है, पासवर्ड टाइप करना है, आगे के स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने सिस्टम में बिना CD और बिना पेन ड्राइव के windows 8.1 इंस्टॉल कर पाएंगे। इसके लिए आप इसे पढ़ सकते हैं: Windows 8.1 इंस्टॉल कैसे करें
बिना CD और USB PenDrive के windows 8.1 इंस्टॉल कैसे करें?
दोस्तों यदि आपको windows 8.1 इंस्टॉल करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं, नीचे दिए गए वीडियो में हमने विंडोज 8.1 बिना पेन ड्राइव और बिना सीडी के इंस्टॉल करके बताया है, यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप वीडियो पर कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे।
मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे without cd or usb ke windows 8.1 kaise kare यदि How to Install Windows 8.1 Without CD or USB in Hindi आर्टिकल से आपको मदद मिली है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, दोस्तों आप कंप्यूटर से संबंधित अन्य जानकारी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं सब्सक्राइब करना बिल्कुल फ्री है, आप ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करके हमारे चैनल पर विजिट कर सकते हैं और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि जब भी हम कोई नया वीडियो अपलोड करें तो उसकी नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिल जाए और आप वीडियो सबसे पहले देख पाए।