इस पोस्ट का टाइटल है Laptop या PC में jio TV App कैसे चलाएं जिसमे आपको जिओ टीवी को कंप्यूटर में देखने का सरल तरीका बताया जायेगा, रिलायंस जियो अपने यूजर्स को सस्ते में अच्छी सर्विस देने के साथ-साथ मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध करा रहा है।
इसका एक उदाहरण है जिओ टीवी जिसमें आप लाइव टीवी शो, फिल्में, क्रिकेट ऑनलाइन देख सकते हैं इसमें 16 से भी अधिक भाषाएं दी गई है आप बंगाली, भोजपुरी, हिंदी, गुजराती, हिंदी, कनाडा, मराठी, नेपाली, पंजाबी तमिल, तेलुगू ,उर्दू किसी भी भाषा में jio TV app को चला सकते हैं।
और यदि आप जियोटीवी ऐप यूज करते हैं तो इसके बारे में आपको मालूम होगा, मेरे को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है लेकिन आपने अभी तक jio tv online मोबाइल में देखा होगा, क्या आपने कभी सोचा है PC में जिओ टीवी कैसे install करे, जिओ टीवी एप्लीकेशन को कंप्यूटर में कैसे चलाएं।
यदि हां तो हम आपको जिओ टीवी को कंप्यूटर में चलाने का तरीका बता रहे है जिसके द्वारा आप डेक्सटॉप की बड़ी स्क्रीन पर जिओ टीवी को चला सकते हैं यानि jio tv online PC पर देख सकते है।
jio TV Category
जिओ टीवी एप्लीकेशन बिजनेस न्यूज, डिवोशनल, एजुकेशन, इंटरटेनमेंट, इनफॉर्मेंट, जिओ दर्शन, किड्स, लाइफस्टाइल, मूवी म्यूजिक, न्यूज़, शॉपिंग, स्पोर्ट्स 600 से भी ज्यादा टीवी चैनल को शामिल किया गया है।
Laptop या PC में Jio TV App कैसे चलाएं
how to install jio tv in pc दोस्तो ऐसा करना बहुत ही आसान है हां यह बात सच है Android operating system को हम डायरेक्ट Window operating system पर नहीं चला सकते, इसके लिए हमें Third party software यूज करना होगा, जो हमें एंड्राइड सिस्टम को desktop PC पर चलाने की सुविधा प्रदान करते हैं, जिसे Android Emulator कहते है।
आज के समय इंटरनेट पर बहुत से एंडॉयड एम्युलेटर सॉफ्टवेयर आ गए जिसके द्वारा किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन को कंप्यूटर पर चलाना बहुत ही आसान हो गया है इस पोस्ट में हम jio TV App को कंप्यूटर पर चलाने के लिए Bluestacks Emulator का यूज करेंगे।
क्योंकि यह सबसे Popular Android Emulator software है और इसको यूज़ करना भी बहुत ही आसान है तो चलिए सीख लेते हैं Laptop या PC में जिओ टीवी कैसे चलाएं {jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन}।
कंप्यूटर में Jio TV चलाने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Bluestacks सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: अब सॉफ्टवेयर को ओपन करें, ओपन करने के बाद आपको Google play store दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको अपने Google account से लॉगइन करना है।
स्टेप 4: लॉग इन करने के बाद Google play store open हो जाएगा, फिर Search box में आपको jio TV लिख कर सर्च करना है जैसे ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया गया।
स्टेप 5 अब jio TV APP पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें।
jio TV चलाएं देखे ऑनलाइन {how to watch jio tv on pc}
जब जिओ टीवी एप कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाए तो उसको ओपन करें और अपने Jio number से लॉग इन करें, लॉग इन करने के बाद jio tv live हो जाएगा, अब जिओ टीवी एप का कंप्यूटर पर आनंद ले सकते हैं।
- Jio Phone में Mp3 Ringtone सेट कैसे करे
- jiofi Password Change कैसे करे – jiofi password Reset करने का तरीका
- Jio Balance Check कैसे करे – इंटरनेट और बैलेंस पता करने का तरीका
इस प्रकार से आप जिओ टीवी ऑनलाइन PC पर देख सकते हैं, दोस्तों इसी प्रकार से गूगल प्ले स्टोर की किसी भी एप्लीकेशन, गेम को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके चला सकते हैं।
मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए हो Laptop या PC में Jio TV App कैसे चलाएं यदि पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट के द्वारा हमें पूछ सकते है ।