How to ctivate BSNL SIM without tele verification Hindi

क्या आपने भी अपने नंबर को बीएसएनएल के अंदर पोर्ट कराया है तो How to activate BSNL SIM without tele verification आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है, इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे बिना tele verification BSNLसिम को चालू कैसे करें।

जब से एयरटेल, जिओ और VI ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है, उसके बाद बहुत से लोग अपने नंबर को BSNL में पोर्ट कर रहे हैं, लेकिन बहुत से लोगों को प्रॉब्लम आ रही है उनका पुराना सिम कार्ड बंद हो गया है यानी पुराने सिम कार्ड से नेटवर्क चला गया है, और बीएसएनएल के सिम कार्ड में नेटवर्क आ गया है, फिर भी उनका नंबर चालू नहीं हुआ है, यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए, हम आपको BSNL सिम चालू करने का तरीका बता रहे हैं।

How to activate BSNL SIM without tele verification Hindi

How to activate BSNL SIM without tele verification Hindi

How to activate BSNL SIM without tele verification Hindi: जब भी आप किसी भी नंबर को किसी भी कंपनी के अंदर पोर्ट करते हैं, और आपकी porting request accept कर ली जाती है तो porting request accept करते ही यूजर को एक मैसेज भेजा जाता है, जिसके माध्यम से उन्हें बताया जाता है कि आपका नंबर कितनी तारीख को कितने बजे PORT हो जाएगा, आपको बता दे मोबाइल नंबर पोर्टिंग की प्रक्रिया 3 से 4 दिनों की होती है।

यह भी पढ़े: HP LPG gas subsidy kaise check Kare

जैसे ही मोबाइल नंबर पोर्टिंग प्रक्रिया कंप्लीट हो जाती है तो पुराने सिम कार्ड से नेटवर्क चला जाता है और BSNL के सिम कार्ड में नेटवर्क आ जाता है, नेटवर्क आ जाने के बाद बहुत से लोग 1507 डायल करके tele verification कंप्लीट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कॉल नहीं लगने के कारण वह परेशान हो जाते हैं, और बार-बार 1507 पर कॉल लगाने की कोशिश करते हैं।

बार-बार कॉल करने पर भी कॉल नहीं लगता है और ना ही उनका नंबर चालू हो पता है, क्योंकि बीएसएनल के अंदर पोर्ट करने पर tele verification कंप्लीट करना जरूरी नहीं है, जैसे ही आपके BSNL सिम कार्ड में नेटवर्क आ जाता है, आपने जिस जगह से भी अपने नंबर को पोर्ट करवाया है, वहां जाकर उन्हें रिचार्ज करने के लिए बोले, जैसे ही वह आपके नंबर को रिचार्ज करेंगे आपका नंबर तुरंत चालू हो जाएगा।

यह भी पढ़े: Indane gas subsidy kaise dekhe kitna paisa aaya hai

बिना tele verification BSNL सिम को चालू कैसे करें

बिना tele verification BSNL सिम को चालू कैसे करें इसके लिए हमने वीडियो भी बनाया है जिसको हमने नीचे ऐड कर दिया है, तो आपने बीएसएनएल में अपने नंबर को पोर्ट करने के बाद आपका नंबर अभी तक चालू नहीं हुआ है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

तो अब आप जान गए हैं बिना tele verification पोर्ट की गई BSNL सिम कार्ड को चालू कैसे करें, यानी जैसे ही आपके BSNL सिम कार्ड में नेटवर्क आ जाता है आपको रिचार्ज करवाना है, रिचार्ज करवाते ही आपका नंबर पूरी तरह से चालू हो जाएगा और आप अपने मोबाइल से कॉल कर पाएंगे, मैसेज भेज पाएंगे और इंटरनेट चला पाएंगे और मोबाइल की सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।

Previous articleHP LPG gas subsidy kaise check Kare
Next articleबंद सिम कार्ड को चालू करने का सरल तरीका Band Sim Ko Chalu Kaise Karen
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।