Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare

Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare: अभी कुछ दिनों पहले Hostgator से Hosting Buy करते टाइम मेने उसके साथ एक डोमेन भी  Buy कर लिया था.लेकिन समस्या मेरे को तब आई जब मेने Hostgator कस्टम डोमेन को Blogspot पर ऐड करना चाहा, मेने इन्टनेट पर सर्च लिया Hostgator Custom Dmain Ko Blogspot Me Kaise Add Kare. 

मेरे  को कोई भी Result नहीं मिला यानि जो पोस्ट मेरे सामने आई वो उन सब में Godaddy Custom Domain को Blogspot में ऐड करने के बारे में ही बताया गया, इस लिए मेने सोचा क्यों ना इसके बारे में एक पोस्ट लिखा जाये ताकि ताकि सभी को स्टेप to स्टेप हिंदी में पूरी में जानकारी मिल सके।


आप ये भी पढ़े 

Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare

मेरे सामने समने बहुत बड़ी समस्या आ गई थी,मेने youtube पर भी सर्च किया Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Me Kaise Add Kare Ya Hostgator  Custom Domain Ko Blogspot Par Kaise Lagaye, लेकिन किसी भी विडियो में सही तरीका नहीं बताया गया.मेंने कई फॉर्म में भी पोस्ट करके पूछा उसमे भी मेरे को सही तरीका नहीं बताया गया, जितने भी पोस्ट और विडियो मेने देखा उन सब में Hostgator Hosting में Simple Zone Editor में  Add A Record और Cname Record ऐड करने के बारे में बताया.लेकिन ये सही तरीका नहीं है।

क्युकी मेरे दिमाग में एक ही बात घुसी हुई थी.की जब हम Hostgator Custom Domain Ko Blogspot पर ऐड कर रहे है तो उसमे Hosting का क्या लेना देना है, हम डायरेक्ट Hostgator की Website पर ही ऐड करेंगे. जेसे Godaddy Custom Domain को Blogspot में ऐड करते है.लेकिन कही से भी मेरे को सही तरीका नहीं मिल रहा था Hostgator Custom Domain Ko Blogspot से कनेक्ट कैसे करे.लास्ट में मेने Hostgator सपोर्ट से कांटेक्ट किया.वहा से मेरे को Hostgator के डिफ़ॉल्ट Name ऐड करने के लिए बोला गया और मेरे को Hostgator के डिफ़ॉल्ट Name Servers दिया गया।

Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me ऐड करने के लिए Hostgator Name Server और DNS Record कैसे Add करते है.जानने के लिए आप पोस्ट को रीड करते रहिये, आज में आप को पूरा प्रोसेज स्टेप to स्टेप बताऊंगा की कैसे हम Hostgator Costom Domain Ko Blogspot से Connect कर सकते है, दोस्तों Hostgator Custom Domain को Blogspot में लगाने के लिए आप मेरे स्टेप को फॉलो करे।

Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Se Connect Point Kaise Kare

Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Blog Me Kaise Add Kare

दोस्तों Hostgator Costom Domain Ko Blogspot में लगाने के लिए हमे Hostgator Name Servers  ऐड करना पड़ेगा Add A Record ऐड करना पड़ेगा और Cname Record ऐड करना पड़ेगा, सबसे पहले हम Hostgator Name Server ऐड करेंगे Hostgator में Name Server कैसे ऐड करे।

NOTE: Hostgator Default Name Server पहले से यही Add रहता अगर आपने domain को होस्टिंग से Connect नहीं किया है और New Domain ख़रीदा है तो इस Steps को Skip करे ओर डायरेक्ट Add A Record और CNAME Record करने के लिए आगे बढे

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Hostgator अकाउंट में लॉग इन करे।

स्टेप 2: अब Hostgator अकाउंट में जाने के बाद Manage Orders क्लिक करे फिर List Search Orders पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Domain Registration के सामने अपने डोमेन पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Name Servers पर क्लिक करे।

स्टेप 5: एक पॉपअप विंडो ओपन होगी उसमे निचे दिया गया Hostgator Name Servers ऐड करे इन सभी Name Server को आपको ऐड करना है सहायता के लिए स्क्रीन शॉट देखे।

  1. dns1.hostgator.in
  2. dns2.hostgator.in
  3. dns3 .hostgator.in
  4. dns4 .hostgator.in  

स्टेप 6: Hostgator Name Servers अड़ करने के बाद  Update Name Servers पर क्लिक करे, दोस्तों Hostgator Name Servers ऐड हो चूका है, अब हम DNS Settings करनी पड़ेगी. Manage Dns मे हम Add A Record ऐड करेंगे Cname Record ऐड करेंगे.इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

Hostgator में Add A Record कैसे ऐड करे {DNS Settings

स्टेप 1: Hostgator Name Servers ऐड करने के बाद स्क्रोल डाउन करके निचे आये और फिर Manage DNS पर क्लिक करे।

स्टेप 2: अब Add A Record पर क्लिक करे और उसमे निचे दिया गया IP ऐड करे/ Host Name में कुछ ना डाले Destination IPv4 Address 216.239.32.21 डाले.TTL में कुछ change ना करे  फिर Add A Record पर क्लिक करे, इस प्रकार से आप को चारो Ip एक एक करके ऐड करना है।

216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21

दोस्तों अब Add A Record ऐड करने के बाद हमे Cname Record ऐड करना है इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

Hostgator Cname Record कैसे ऐड करे {Dns Settings}

स्टेप 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग के Dashboard में लॉग इन करे।

स्टेप 2: Settings पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Publishing Section में Custom domain पर क्लिक करे।

स्टेप 4: बॉक्स में www के साथ अपने ब्लॉग का URL डाले।

Custom Domain 1

स्टेप 5: अब Save पर क्लिक करे अब Error मेसेज सो होगा और निचे आप को 2 CNAME दिखाई देंगे, इनको Hostgator Cname Record में ऐड करना है।

Custom Domain 2

स्टेप 6: अब फिर Hostgator की वेबसाइट पर जाये और Manage DNS में Cname Record पर क्लिक करे।

स्टेप 7: अब यहाँ पर Blogspot का पहला Cname ऐड करना है।

  1. Host Name में www डाले।
  2. Value  में www के सामने वाल Cname past करे।
  3. TTL में कुछ Change ना करे 28800 ही रहने दे।
  4. अब Add Record पर क्लिक करे।

स्टेप 8: अब आप को दूसरा Cname ऐड करना है।

  1. Host Name में  आप को Blogger का  दूसरा Cname डालना है।
  2. Value  में  दुसरे कोड के सामने वाला कोड डाले।
  3. TTL में कुछ Change ना करे 28800 ही रहने दे।
  4. अब Add Record पर क्लिक करे अब आप ने दोनों Cname Record  कर लिया है।

स्टेप 9: अब  Blogger में Save पर क्लिक करे Save हो जायेगा.कभी  कभी Server को अपडेट होने में 24 से 48 घंटे लग जाते है।

अगर Blogger में Setting Save ना हो तो.आप कुछ भी change ना करे 24 घंटे इंतजार करे और फिर 24 घंटे के बाद फिर से अपने ब्लॉग का Url डाल के Save कारे Save हो जायेगा।

स्टेप 10: Setting Save हो जाने के बाद Blog को बिना www ओपने करने के लिए Edit पर क्लिक करे।

स्टेप 11: अब Redirect के आगे टिकमार्क करके Save बटन पर क्लिक करे।

अब आपने सफलता पुर्वक Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Me ऐड कर लिया है लेकिन आप को अपने ब्लॉग में https इनेबल करना पड़ेगा नहीं तो ब्लॉग को ओपन करने पर No Secure और ब्लॉग ओपन भी नहीं होगा, दोस्तों पहले https Enable करना जरूरी नहीं था लेकिन अभी https Enable करना जरूरी हो गया है Blogspot Ke Custom Domain Par Free Me SSL https Enable Kare इसके लिए आप इस पोस्ट को रीड करे।

उमीद करता अब आप समझ गये होंगे Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Me Kaise Add किया जाता है फिर भी अगर कोई बात समझ ना आये तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो, आप की पूरी हेल्प की जाएगी।

आज का मेरा पोस्ट Hostgator Custom Domain Ko Blogspot Me Kaise Add Kare Ya Hostgator  Custom Domain Ko Blogspot Par Kaise Lagaye आप को कैसा लगा कमेंट के द्वारा जरुर बताना।

Previous articleComputer से Virus कैसे हटाए?
Next articleBlog Me Voting Poll Widget Kaise Add Kare Ya Lagaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।