Helo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए यदि आप मनोरंजन करने के साथ-साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि आज हम लेकर आए हैं इंटरटेनमेंट करने के साथ-साथ पैसे कमाने वाला एप जिसके द्वारा आपका मनोरंजन भी होगा और आप पैसे भी कमा पाएंगे।
जी हां Helo App के द्वारा आप मनोरंजन करने के साथ-साथ घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे भी कमा सकेंगे, सारे दिन भर व्हाट्सएप, फेसबुक चलाने पर आपको कुछ नहीं मिलता है।
लेकिन Helo App को यूज करके आप अच्छा खासा Money Earn कर सकते है Helo App क्या है Helo App कैसे यूज़ करें और Helo App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी के लिए आप hello app kya hai in hindi पोस्ट को लास्ट तक पूरा जरूर पढ़िए।
Helo App क्या है {hello app kya hai in hindi}
Helo App एक Indian Social Platform है जो Android और IOS पर काम करता है इसको आप भारत की 14 भाषाओं में चला सकते हैं जैसे Hindi, Tamil Bengali, kannada , odia, Telugu Marathi, Gujrati, Panjabi, malayalam, Bhojpuri, Assamese, hariyanwi, rajsthani.
इस ऐप में Funny Videos, Song Videos, WhatsApp status, Love quotes, Good Morning Wishes, Good Night Wishes Shayari, photos देखने के लिए मिलते हैं।
यदि आपको किसी का भी वीडियो, स्टेटस, फोटोस, टेक्स्ट पोस्ट तो पसंद आता है तो आप उसको लाइक कर सकते हैं उसको फॉलो कर सकते हैं उस पोस्ट पर कमेंट कर सकते हैं और उस पोस्ट को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं helo app video download, helo status app download कर सकते हो।
इसी प्रकार इस ऐप के अंदर आप भी शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं फोटो अपलोड कर सकते हैं टेक्स्ट पोस्ट अपलोड कर सकते हैं और किसी को भी आपका पोस्ट वीडियो पसंद आता है तो वह आपके पोस्ट को लाइक करेगा आपको फॉलो करेगा।
लेकिन पोस्ट करने के लिए और किसी दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करने के लिए आपको इस ऐप में अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद ही आप पोस्ट कर पाएंगे और कमेंट कर पाएंगे।
Helo App से पैसे कैसे कमाए
helo app se paise kaise kamaye, Helo App से पैसे कमाने के लिए आपको अपने मोबाइल में hello app download install करना है उसके बाद इसमें अकाउंट बनाना है फिर आपको शार्ट वीडियो अपलोड करना है जब कोई भी आपके वीडियो को देखेगा तो आपको पैसे मिलेंगे यह Best Paise Kamane Wala App है।
इसमें Daily checking के पॉइंट मिलते हैं 1 मिनट यूज करने के अलग पॉइंट मिलते हैं, 5 मिनट यूज करने के अलग पॉइंट मिलते हैं, 10 मिनट यूज करने के अलग पॉइंट मिलते हैं और 20 मिनट यूज़ करने के अलग फोल्डर मिलते हैं।
पैसे कमाने के लिए ऊपर दी गई लिंक से इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड इंस्टॉल करें और फिर ऐप को ओपन करें जिस भाषा में आप चलाना चाहते हैं अपनी भाषा सेलेक्ट करें उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी कोड के द्वारा मोबाइल नंबर वेरीफाई करते ही आपका अकाउंट बन जाता है।
बोनस प्राप्त करने के लिए Referral Code में GJQQAZ डाले
अकाउंट बनाने के बाद ऊपर की तरफ आपको पैसे का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें वहां से आप अपने दोस्तों को इनवाइट कर के हेलो आप एंजॉय करके पैसे कमा सकते हैं और यदि आप वीडियो और पोस्ट डालते हैं आपके helo video को कोई देखता है तो उसके भी आपको पैसे मिलते हैं इस प्रकार से मनोरंजन करने के साथ-साथ आप helo App के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं।
दोस्तों यह थी hello social network की जानकारी Helo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।