कंप्यूटर में धूल मिट्टी जमा हो जाने के कारण कंप्यूटर की उम्र बहुत ही कम हो जाती है, इसलिए कंप्यूटर की साफ सफाई करना बहुत ही जरूरी है, यदि आपको कंप्यूटर के किसी भी हिसे को खोलना का ज्ञान नहीं है तो हमने कंप्यूटर को साफ करने के लिए बेस्ट हवा फेखने वाला मशीन यानि Blower Machine का एक लिस्ट बनाया है, इन Air Compressor की मदद से आप बहुत ही आसानी से कंप्यूटर से धूल मिट्टी को साफ कर सकते हैं।
कंप्यूटर को साफ करने के लिए बेस्ट हवा फेखने वाला मशीन
हमने विभिन्न ब्रांडों और मॉडलों का विश्लेषण किया जो बाजार में बहुत लोकप्रिय हैं, उनमें से 5 बढ़िया हवा मारने की मशीन आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप सबसे संतोषजनक परिणाम प्राप्त करने के लिए खरीद सकते है।
Best Air Compressor To Clean PC
नीचे हम आपको – Best Air Compressor To Clean PC के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके मूल्य को देखते हुए यह बहुत ही बढ़िया PC को साफ करने वाली मशीन है, खास बात यह है कि इसका मूल्य 500 रुपए से लेकर 700 रुपए के बीच में है, जिसको कोई भी खरीद सकता है।
पिछली पोस्ट में हमने आपको, Sim Card Router – All SIM Support Wi-Fi Router 4G/3G Network के बारे में बताया था, यदि आप सिम कार्ड से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
Cheston 3.0m³/min 600W/ Pc Cleaner/Electric Air Blower
यह Electric Air Blower अमेसंजय पर 599 रुपए में बेची जा रही है, किसी भी कंप्यूटर या मशीनरी से धूल मिट्टी निकालने के लिए बहुत ही बढ़िया कंप्रेसर मशीन है, इसको आप 10 मिनट से ज्यादा नहीं चला सकते, लेकिन कंप्यूटर से धूल मिट्टी हटाने के लिए 2 या 3 मिनट से ज्यादा लगता ही नहीं है, तो आपको कंप्यूटर साफ करना है तो यह आपके लिए बेस्ट है।
Cheston Heavy Duty Electric Air Blower- Dust PC Cleaner 70MPH
मोबाइल और कंप्यूटर से धूल मिट्टी साफ करने के लिए यह भी बहुत ही बढ़िया Electric Air Compressor है, अमेसंजय पर इसका मूल्य 558 रुपए है, जबकि MRP-1,499 रुपए है, फिलहाल इस हवा फेखने वाला मशीन पर 60% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसको भी 10 मिनट से ज्यादा नहीं चला सकते, लेकिन मोबाइल और कंप्यूटर के लिए यह Best Electric Air Blower है।
Unbreakable Plastic Electric Air Blower Dust PC Cleaner (Standard Size, Grey)
हवा फेंकने वाली इस मशीन में 675 वाट की मोटर लगी हुई है, जिसकी स्पीड 16000 RPM है, इसके हवा के प्रेशर से आप किसी भी मशीनरी के अंदर से धूल मिट्टी को आसानी से निकाल सकते हैं। इसकी MRP-2,000 रुपये है, लेकिन अमेसंजय पर यह डिस्काउंट के तौर पर 675 रुपये में बेची जा रही है।
Cheston CHB-20 Plastic Blower (Green)
Cheston CHB-20 Plastic Blower (Green) हवा फेंकने वाली इस ग्रीन कलर की मशीन का मूल्य 675 रुपए है, इसके काम को देखते हुए 675 रुपए कोई ज्यादा नहीं है, क्योंकि इसकी मदद से आप आसानी से अपने PC को क्लीन कर सकते है।
STANLEY STPT Variable Speed Blower (Yellow and Black)
यदि ऊपर दी गई मशीन आपके काम के लिए फिट नहीं है, तो आप अपनी जेब से 2,149 रुपए खर्च करके, इस मशीन को खरीद सकते हैं, यह हवा फेंकने वाली मशीन 600 वाट की है और अमेसंजय पर फिलहाल 2,149 रुपए में बेची जा रही है।
Blower Machine Price
Blower Machine का Price अलग अलग है, लेकिन हमने आपको 500 रुपए से लेकर 700 रुपए तक की Air Compressor मशीन के बारे में बताया है, जो कि कंप्यूटर यूजर के लिए बहुत ही बढ़िया प्रोडक्ट है, यदि आपको इससे महंगी Blower Machine खरीदनी है तो उनका मूल्य यहां पर देख सकते हैं।
तो इस पोस्ट में मैंने आपको, कंप्यूटर को साफ करने के लिए बेस्ट हवा फेखने वाला मशीन के बारे में बताया है, इनमें से आप किसी भी Air Compressor मशीन को खरीद सकते हैं, क्योंकि कंप्यूटर यूजर के लिए अपने सिस्टम को साफ रखने के लिए 500 से 700 सो रुपए खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं है। इन मशीन को एक बार खरीदने के बाद आपके कई दिनों तक काम आएंगे, क्योंकि कंप्यूटर को साफ करने के लिए केवल 2 मिनट यूज़ में लिया जाता है, इसलिए यह इतनी जल्दी खराब भी नहीं होते हैं और आपके लंबे समय तक काम आएंगे।