2024 में Green PIN – BOI ATM Card PIN Generate और Activate करने की पूरी जानकारी

Green PIN – BOI ATM Card PIN Generate : कुछ दिनों पहले बैंक से एटीएम कार्ड लेते समय उसके साथ ही ATM card pin दे दिया जाता था लेकिन अब खुद ग्राहक को ही ATM Machine से ATM Card Pin Generate करना होता है।

इससे पहले हमने आपको SBI ATM PIN कैसे बनाये {ATM Pin Generate करने का सरल तरीका} बताया था यदि आपका बैंक अकाउंट SBI Bank में है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

SBI के मुकाबले Bank of India ATM PIN Card Generate करना काफी आसान है, SBI पिन जनरेट करने की प्रोसेस कुछ लंबी होती है लेकिन BOI ATM Card PIN Generate Process बहुत ही शार्ट होती है।

Green PIN – BOI ATM Card PIN Generate और Activate करने की पूरी जानकारी

SBI एटीएम कार्ड पिन जनरेट करते समय बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर इंटर करना होता है लेकिन BOI Green PIN Generate करने के लिए ना तो अपना अकाउंट नंबर इंटर करना होता है और ना ही मोबाइल नंबर इंटर करना होता है सिर्फ आप अपने एटीएम कार्ड से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हो लेकिन आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर One Time Password (OTP) आता है OTP के द्वारा ही एटीएम कार्ड पिन जनरेट किया जाता है।

BOI ATM Card PIN Generate करने के लिए क्या क्या होना चाहिए

Green PIN - BOI ATM Card PIN Generate और Activate करने की पूरी जानकारी

Bank of India ATM card pin generate करने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत होती है।

  1. आपके पास वह एटीएम कार्ड होना चाहिए जिसका आप पिन जनरेट करना चाहते हैं।
  2. आपके पास वह रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए जो बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट से जुड़ा हुआ है क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर One Time Password (OTP) आएगा जिसके द्वारा ही Green PIN Generate किया जाएगा।

Bank of India, Green PIN तत्काल PIN generation / regeneration कार्यक्षमता है जो बैंक के साथ पंजीकृत ग्राहक के मोबाइल नंबर पर OTP के साथ Debit Card के लिए उपलब्ध है।

OTP का उपयोग करके, ग्राहक बैंक ऑफ इंडिया के ATM machine के माध्यम से Debit card pin set कर सकते हैं और ATM card new pin बना सकता है।

Green PIN – BOI ATM Card PIN Generate और Activate करने का तरीका

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड पिन जनरेट करने के लिए आपके पास वह एटीएम कार्ड होना चाहिए जो आपको बैंक से मिला है और आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर वर्किंग कंडीशन में होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है।

चलिए अब आगे बढ़ते हैं और सीखते हैं बैंक ऑफ इंडिया पिन जनरेट करने की प्रोसेस, बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड पिन बनाना बहुत ही सरल है इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1 : सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया नजदीकी ATM machine पर जाए और एटीएम मशीन में ATM card लगाएं।

स्टेप 2 : अब आपको अपनी भाषा चुनने के लिए बोला जाएगा हिंदी हिंदी आप अपनी सुविधा अनुसार सेलेक्ट करें।

स्टेप 3 :भाषा सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे।

  1. Enter PIN
  2. (Forgot / Create PIN) Green PIN

आपको (Forgot / Create PIN) Green PIN के सामने वाला बटन दबाना है यानी आपको (Forgot / Create PIN) Green PIN सेलेक्ट करना है।

स्टेप 4 : उसके बाद फिर आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे, जेनरेट ओटीपी, वैलिडिटी ओटीपी ।

  1. Generate OTP
  2. Validate OTP

इनमें से आपको Generate OTP के सामने वाला बटन दबाना है यानी आपको Generate OTP सेलेक्ट करना है, उसके बाद तुरंत आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर One Time Password (OTP) आएगा

स्टेप 5 : अब OTP Generate हो चुका है अब हमें ATM card pin generate करना है इसके लिए एटीएम मशीन में ATM card फिर से Swipe करे।

स्टेप 6 : अब अपनी भाषा सेलेक्ट करें फिर आपको वही दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

  1. Enter PIN
  2. (Forgot / Create PIN) Green PIN

अब फिर आपको (Forgot / Create PIN) Green PIN के सामने वाला बटन दबाना है

स्टेप 7 : अब फिर आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे, जेनरेट ओटीपी, वैलिडिटी ओटीपी।

  1. Generate OTP
  2. Validate OTP

अबकी बार आपको Validate OTP के सामने वाला बटन दबाना है यानी आपको Validate OTP सेलेक्ट करना है क्योंकि हमने ओटीपी जनरेट कर लिया है

स्टेप 8 : अब आपके Register mobile number पर जो OTP आया है 6 अंकों का OTP डालकर Continue बटन दबाएं।

स्टेप 9 : अब अगली स्क्रीन में आपको अपने 4 अंकों का पिन इंटर करने के लिए बोला जाएगा कोई भी अपना 4 अंकों का पिन इंटर करें आपको दो बार पिन इंटर करना पड़ेगा फिर स्क्रीन पर आपको The PIN is Changed / Created successfully का मैसेज दिखाई देगा।

इसका मतलब आपका Debit Card Pin successfully Created हो चुका है, इस प्रकार से आप BOI ATM Card New pin बना सकते हैं और ATM Card pin पिन भूल जाने पर New PIN Set कर सकते हैं।

लेकिन Bank of India के एटीएम में Debit Card PIN Set / Re-Set करने के लिए ग्राहक का Mobile number बैंक के साथ registered होना चाहिए।

Bank of India के ATM से Debit Card PIN Set / Re-Set / New Pin Generate करने की जानकारी:

कई बार ग्राहक तीन बार गलत पासवर्ड डालने पर उसका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है ऐसी कंडीशन में ग्रीन पिन जनरेट कर सकता है “Green pin” को Active, निष्क्रिय कार्ड और 3 wrong pins के कारण Temporarily blocked card के लिए समर्थित किया जाएगा। Active pin generation के बाद निष्क्रिय / अस्थायी रूप से Blocked card is active किए जाएंगे, लेकिन ग्रीन पिन ”केवल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में ही जेनरेट किया जा सकता है।

आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है, Bank of India के ATM में Debit Card PIN Set / Re-Set / New Pin Generate करने की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है की readers को एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाएं के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाए ताकि उसे किसी दूसरी वेबसाइट या इंटरनेट पर उस आर्टिकल के लिए खोजने की जरूरत नहीं है।

आप यह भी पढ़ें

पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, ताकि वह भी Bank of India के ATM में ATM Card PIN Set / Reset / New Pin Generate process की सही जानकारी प्राप्त कर सकें।

Previous article2024 में SMS से मोबाइल फोन हैक कैसे करें
Next articleफोटो को जोड़कर वीडियो कैसे बनाएं, ऐप्स और वेबसाइट के द्वारा
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

1 COMMENT