Google Search History Kaise Delete Kare – Permanent Delete Kare

आज की इस पोस्ट में हम आप को बताने जा रहे है, Google Account Search History कैसे Delete करते है। इससे पहले में मेने आप को बताया था, क्रोम ब्राउजर सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करते हैं, Google दुनिया का सबसे पोपुलर सर्च Engine है, और Google सर्च Engine को सबसे जयादा यूज़ किया जाता है।

Google के अन्दर जो भी हम सर्च करते है, Google उसको Save करके रखता है, अपने google Account में जाके आप देख सकते है कल हमने क्या सर्च किया या महीने पहले क्या सर्च किया था। सर्च हिस्ट्री को Save करके रखने से Google को ये बता चलता है, आप किस प्रकार की जानकारी चाहते है, फिर Google उन्ही सर्च हिस्ट्री के अनुसार रिजल्ट आपके सामने Show करता है।

आपने youtube पर भी देखा होगा, जो भी आपने सर्च किया था, youtube ओपन करते ही उसी टोपिक से रिलेटेड विडियो आपको दिखाई देता है। Google Search हिस्ट्री को आप Delete भी कर सकते है और Google सर्च हिस्ट्री को आप Pause या Disabled भी कर सकते है  तो आईये जानते है, अपने Google Account की Search History Kaise Delete किया जाता है, और कैसे Pause किया जाता है।

आप ये भी पढ़े: Youtube Channel Ko Delete Kaise Kare

Apne Google Account Ki Search History Kaise Delete Kare 

Google सर्च हिस्ट्री को Clear करना बहुत ही आसान है, बस आप मेरे स्टेप को फॉलो करे, सिर्फ 2 मिनट के अंदर Google पर Search की हुई हिस्ट्री को Delete कर सकते है, तो चलिए बढ़ते है अपने टोपिक की तरफ, How To Delete Google History In Hindi, इसके लिए हमने वीडियो बनाया है, आप हमारे वीडियो को देख कर भी गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते है।

How To Delete Google History In Hindi 

स्टेप 1 – सबसे पहले myaccount.google.com/ पर जाइये।

स्टेप 2 – अब आप  data & personalization पर क्लिक करे, फिर स्क्रोल डाउन करके निचे आये Go To My Activity पर क्लिक करे।

स्टेप 3 – Go To My Activity पर क्लिक करने के बाद आपने जो भी सर्च किया था वो सब आप को दिखाई देगा, आप चाहो तो Date के हिसाब से भी डिलीट कर सकते है।

स्टेप 4 – Google Search हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए, कोने में 3 डॉट बने हुए है उसपे क्लिक करे।

स्टेप 5 – अब Delete Activity by पर क्लिक करे।

स्टेप 6 – अब एक Popup विंडो ओपन होगी, उसमे आप अपने हिसाब से डिलीट कर सकते है।  

  • Yesterday.
  • Last 7 Days.
  • Last 30 Days.
  • All Time

स्टेप 7 – अपनी सभी Google History Delete करने के लिए All Time सलेक्ट करे, फिर निचे All Products को सेलेक्ट करे और फिर लास्ट में Delete पर क्लिक करे।

स्टेप 8 – अब Ok पर क्लिक करे, अब आपने अपनी Google Search History को Delete या Clear कर लिया है।

Pause Google Search History

  1. Google Search History को Save होने से रोकने के लिए कोने में तिन डॉट बने हुए है, उसपे क्लिक करे
  2. फिर Activity Controls पर क्लिक करे, एक Popup विंडो ओपन होगी,
  3. अब Web & App Activity के सामने जो Button बना हुवा है उसपे क्लिक करे।
  4. अब Pause पर क्लिक करे.बस अब Google आप की सर्च हिस्ट्री को Save नहीं करेगा,
    आज का मेरा पोस्ट, Google Search History कैसे डिलीट करते है ,आपको कैसा लगा कमेंट के द्वार जरुर बताये।

आप ये भी पढ़े

Previous articleYubi – YubiKey क्या है इसे कैसे यूज़ करे?
Next articleतेंदुओं के समूह को क्या कहते हैं?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

3 COMMENTS

  1. Sir mere phone me ऑटो डिलीट सिस्टम चालू करना है गूगल पर क्रोम पर यूट्यूब पर जो भी सर्च मारते हैं नेट से उसको डिलीट करना है आटो सिस्टम सर्च करने के बाद अपने आप डिलीट हो जाए

  2. गूगल के अनुसार आप 3 महीने 18 महीने और 36 महीने के हिसाब से ऑटोमेटिक सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं,